Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SOअधिसूचना 2019 जारी

IBPS SOअधिसूचना 2019 जारी

IBPS SO 2019 अधिसूचना 

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए IBPS SO अधिसूचना 2019 जारी की है। उम्मीदवार बेसब्री से आईबीपीएस एसओ अधिसूचना तिथि की प्रतीक्षा कर रहे थे। विशेषज्ञ अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), विपणन, मानव संसाधन आदि जैसे क्षेत्रों में सहायता के लिए बैंकों के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं।

बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारियों के पद के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया आईबीपीएस द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा से आयोजित की जाती है जिसे निम्नलिखित पदों के लिए IBPS SO परीक्षा के रूप में जाना जाता है:

  • I.T. ऑफिसर (स्केल -I)
  • कृषि क्षेत्रीय अधिकारी (स्केल I)
  • राजभाषा अधिकारी  (स्केल I)
  • लॉ ऑफिसर (स्केल I)
  • HR/पर्सनल ऑफिसर (स्केल I)
  • मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)

IBPS SO 2019 अधिकारिक अधिसूचना 

IBPS SO परीक्षा 2019: महत्वपूर्ण तिथियाँ 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि :
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि :
ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि :
ऑनलाइन मेंस परीक्षा की तिथि :

IBPS SO 2019: रिक्तियां 

BPS SO 2019 में कुल रिक्तियों की संख्या — है। जैसा कि आईबीपीएस द्वारा अधिसूचित किया गया था कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए,  विशेषज्ञ अधिकारियों( स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के पद के लिए कुल रिक्तियां 1590 से अधिक निकाली जाएँगी। विभिन्न पदों के तहत IBPS SO 2019 रिक्तियां इस प्रकार है:

  • IT ऑफिसर 
  • कृषि ऑफिसर
  • राजभाषा अधिकारी 
  • लॉ
  • HR पर्सनल
  • मार्केटिंग 

IBPS SO 2019: आवेदन शुल्क 

IBPS SO 2019 परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है –
SC/ST/PWD वर्ग के लिए – Rs. 100/- 
अन्य सभी के लिए – Rs. 600 /-

IBPS SO 2019 परीक्षा पैटर्न

IBPS SO 2019 परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है :

प्रिलिम्स परीक्षा 

लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी पद के लिए :

No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 English Language 50 25 English 40 minutes
2 Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3 General Awareness with Special Reference to Banking Industry 50 50 English and Hindi 40 minutes
Total 150 125


आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी के पद के लिए:

Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 English Language 50 25 English 40 minutes
2 Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3 Quantitative Aptitude 50 50 English and Hindi 40 minutes
Total 150 125

उम्मीदवारों को आईबीपीएस द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके, तीनों अनुभागों में से प्रत्येक में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है। आवश्यकताओं के आधार पर आईबीपीएस द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या, ऑनलाइन मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट की जाएगी।

मेंस परीक्षा 
लॉ अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / पर्सनल अधिकारी और विपणन अधिकारी(मार्केटिंग ऑफिसर) के पद के लिए:

Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 Professional Knowledge 60 60 English and Hindi 45 minutes


राजभाषा अधिकारी पद के लिए :

Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1 Professional Knowledge (Objective) 45 60 English and Hindi 30 minutes
2 Professional Knowledge (Descriptive) 2 English and Hindi 30 minutes

TOPICS: