IBPS SO Final Result 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान 1 अप्रैल को CRP- IX के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर सकता है, पिछले कई वर्षों से IBPS, IBPS SO भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट 1 अप्रैल को जारी करता है.IBPS अपनी ऑफिसियल साईट ibps.in रिजल्ट का लिंक जारी करेगा. IBPS की ऑफिसियल साईट में रिजल्ट जारी होते ही उसका लिंक यहाँ उपलब्ध करा दिया जायेगा जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स IBPS SO फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
IBPS SO रिजल्ट 2020 Important Dates
Events | Dates |
---|---|
IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा तिथि | 29 दिसम्बर 2019 |
IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट तिथि | 7 जनवरी 2020 |
IBPS SO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड और अंक | 14 जनवरी 2020 |
IBPS SO मेंस परीक्षा तिथि | 25 जनवरी 2020 |
IBPS SO मेंस रिजल्ट तिथि | 5 फरवरी 2020 |
IBPS SO Final Result Date | 1अप्रैल 2020 (Expected Date) |
IBPS SO Final Result 2020 Link
उम्मीदवार जो 2019-20 भर्ती के लिए IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर फाइनल रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट जाँच कर पाएंगे :
Click Here to Check IBPS SO Final Result 2020
(Link will be active once the result is posted on the official website)
Steps to Check IBPS SO Final Result
- official website ibps.in में Visit करें.
- “CRP Specialist Officers” पर क्लिक करें.
- “Common Recruitment Process for Specialist Officers IX” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको IBPS SO Result link के पेज पर redirected कर दिया जायेगा.
- CRP IX के लिए अपने IBPS SO फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए result link पर क्लिक करें
या
- IBPS की ऑफिसियल साईट में रिजल्ट जारी होते ही उसका लिंक हम ऊपर उपलब्ध करा देंगे जिसमें क्लीक करके आप सीधे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
IBPS SO इंटरव्यू स्कोर 2019
विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती के इंटरव्यू चरण में प्राप्त अंक IBPS द्वारा फाइनल रिजल्ट और स्कोरकार्ड जारी होने के बाद उपलब्ध होंगे.
Frequently Asked Questions- IBPS SO Final Result 2020
Q. IBPS SO Final Result 2019 कब जारी किया जाएगा?
यह उम्मीद की जाती है कि IBPS 1 अप्रैल 2020 को IBPS SO 2019 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है. देश में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण रिजल्ट आने में देरी हो सकती है.
Q. IBPS SO 2019 में कुल कितनी रिक्तियां थीं?
2019 में, IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए कुल 1163 रिक्तियों को जारी किया था Click Here
Q. IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2019 के तहत किन-किन पदों पर भर्ती की जानी थी?
IBPS ने निम्नलिखित पदों में भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की थी- IT अधिकारी, HR अधिकारी, विपणन अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, विधि अधिकारी और राजभाषा अधिकारी.