Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO प्रीलिम्स 2020: ऐसे करें...

IBPS SO प्रीलिम्स 2020: ऐसे करें विषय-वार तैयारी (Subject Wise Preparation Strategy)

IBPS SO प्रीलिम्स 2020: ऐसे करें विषय-वार तैयारी (Subject Wise Preparation Strategy) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Subject Wise Preparation Strategy for IBPS SO Prelims 2020

IBPS
SO Prelims 2020:
IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा इस महीने के अंत में आयोजित होने जा रही हैं. इसलिए, यह ऐसा समय है जब आपको अपनी तैयारी को पूरी तरह से फाइनल टच देना होगा, क्योंकि 26-27 दिसम्बर 2020 को आपको परीक्षा में शामिल होना है. यदि आप भी IBPS SO Prelims 2020 एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, तो इस समय आपको अपनी तैयारी के लिए प्रत्येक section की स्ट्रेटेजी बनानी होगी. ताकि आपको किसी भी सेक्शन में परेशानी का सामना करना पड़े और इस लिए हम यहाँ आपके लिए IBPS SO Prelims परीक्षा के लिए लेकर आये हैं – सब्जेक्ट वाइज प्रिप्रेशन (subject-wise preparation strategy for IBPS SO Prelims.)


Also
Check,


IBPS SO 2020 Preparation Strategy

Reasoning
Ability:
यह सेक्शन 
50 marks का है और इसलिए उम्मीदवारों के लिए यह एक good opportunity है, क्योंकि इसमें आपको score करने में स्मार्ट लॉजिक इस्तेमाल करने होते हैं. इस सेक्शन में बहुत  brainstorming की ज़रुरत होती है . हम यहाँ आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपको तैयारी करनी है : 

  1. आप पहले previous year’s
    papers को अच्छे से देखें  
  2. कुछ reasoning
    quizzes को सोल्व करके प्रश्नों के pattern को समझें  
  3. Topics जैसे कि : Blood Relations,
    Coding-decoding, Alphanumeric series, Order and ranking,
    Seating arrangement, Puzzles, आदि जो पेपर में बार-बार पूछे जाते हैं. 
  4. कोशिश करें कि दिन में 4-5 seating
    arrangement type
     और Puzzle type के questions हल करें और उन पर grip
    बनाएं.
  5. सेक्शनल के साथ साथ topic-wise tests दें और analysis के बाद अपनी mistakes को इम्प्रूव करे ताकि आप IBPS SO Exam 2020 में फिर से वो गलतियां न दोहरायें.
     

English
Language:
इस सेक्शन में भी 
50 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके total 25 marks होते हैं. इस सेक्शन में क्लियर करने के लिए basic concepts को क्लियर करना सबसे ज़रूरी है. यहाँ कुछ टॉपिक्स हैं, जो आपके लिए पढने ज़रूरी हैं :

  1. Go through the previous year’s
    question papers
  2. Read two articles per day in the newspaper whether it be The Hindu, The
    Indian Express,
    or any other that you prefer.
  3. You can read Editorials
    as well as read other Factual Articles on topics related to Health,
    Education, Economics, International News, Some reports, or Summits.
  4. You can take up Sectional
    Tests
    . Always analyze the tests after you take it as it shows
    you the concept and approach to solving a particular question
  5. Aspirants are also advised to
    take English quizzes to practice their performance.

Quantitative
Aptitude :
स्टूडेंट्स को क्वांट सेक्शन सबसे ज्यादा मुश्किल सब्जेक्ट लगता है.  यह सेक्शन 
50 marks का weightage रखता है.  इसमें आपके लिए सबसे ज़रूरी है प्रैक्टिस करना. बिना efforts के आप इस सेक्शन के 50 questions सोल्व नहीं कर सकेंगे. हम यहाँ आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं :  

  1. Quantitative Aptitude section का एक sectional test दें और अपनी strengths and weakness को समझने का प्रयास करें .
  2. Data Interpretation
    Questions
     को सोल्व करें क्योंकि यह higher weightage वाला है.
  3. previous year’s
    question papers से प्रैक्टिस करें और अपनी performance देखें.
  4. रोजाना mock tests दें और उन्हें पूरी तरह से सोल्व करें  
  5. अपनी calculations और practice में कुछ calculation tricks का भी इस्तेमाल करें. यह आपका टाइम भी बचाएगा और आपको ज्यादा questions हल करने का भी समय मिलेगा.
  6. Practice के लिए topic-wise tests दें और कोशिश करें कि Quant Syllabus के सभी topics कवर करें.

General
Awareness (सामान्य जागरूकता)

इस इस section  में बैंकिंग इंडस्ट्री से संबंधित सामान्य जागरूकता प्रश्न आते हैं। नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं, जो इस अनुभाग को अपना strong point बनाने के लिए follow कर सकते हैं।

  • हर दिन newspapers और magazines पढ़ें। इससे उम्मीदवारों को लगभग सभी विषयों को कवर करने में मदद मिलेगी। उम्मीदवारों को  revision के लिए महत्वपूर्ण समाचार और events के notes बनाने चाहिए.
  • समाचार पत्रों के साथ-साथ, करंट इवेंट्स के बारे में अपडेट रहने के लिए लाइव न्यूज़ देखना भी ज़रूरी है।
  • ADDA247 डेली क्विज़ से अभ्यास करें, जो ऐप के साथ-साथ bankersadda.com पर  दिए जा रहे हैं

IBPS SO Marketing Officer Scale-I Prelims 2020/21 Online
Test Series

IBPS SO HR/Personnel Officer Scale-I Prelims 2020/21
Online Test Series

IBPS SO Rajbhasha Adhikari Scale-I Prelims + Mains Online
Test Series 2020/21

IBPS SO Agricultural Field Scale-I Prelims + Mains Online
Test Series 2020/21

 

IBPS SO Law Officer Scale-I Prelims 2020/21 Online Test
Series

 

Exam Pattern IBPS SO Prelims 2020

For
the post of IT Officer, Agriculture Field Officer, HR/Personnel Officer, and
Marketing Officer:

Sr. No.

Name of Tests

No. of Questions

Maximum Marks

Medium of Exam

Duration

1

English Language

50

25

English

40 minutes

2

Reasoning

50

50

English and Hindi

40 minutes

3

Quantitative Aptitude

50

50

English and Hindi

40 minutes

 

Total

150

125

 

120 minutes

For the post of Law Officer and Rajbhasha
Adhikari:

No.

Name of Tests

No. of Questions

Maximum Marks

Medium of Exam

Duration

1

English Language

50

25

English

40 minutes

2

Reasoning

50

50

English and Hindi

40 minutes

3

General Awareness with Special Reference to Banking
Industry

50

50

English and Hindi

40 minutes

 

Total

150

125

 

 

Also
Check,

 

adda247

IBPS SO प्रीलिम्स 2020: ऐसे करें विषय-वार तैयारी (Subject Wise Preparation Strategy) | Latest Hindi Banking jobs_5.1