Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB VIII Reserve List 2020...

IBPS RRB VIII Reserve List 2020 Out : PO और क्लर्क प्रोविजनल अलॉटमेंट की जाँच करें

IBPS RRB VIII Reserve List 2020 Out : PO और क्लर्क प्रोविजनल अलॉटमेंट की जाँच करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 IBPS RRB VIII Reserve List 2020 Out: Check PO & Clerk Provisional Allotment

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने IBPS RRB VIII Reserve list 2020 को Office Assistant और Officer Scale I पदों के लिए 18 सितंबर 2020 को @ ibps.in पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार  IBPS RRB  Clerk Mains 2019 और IBPS RRB PO Interview 2019 में उपस्थित हुए थे, वो PO & Clerk Provisional Allotment 2019 की जाँच कर सकते हैं. IBPS RRB provisional allotment को merit-cum-preference के आधार पर किया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से PO & Clerk Provisional Allotment reserve list result की जाँच कर सकते हैं. 


Check the Official notification released by IBPS Regarding IBPS RRB VIII Reserve List 2020 

IBPS PO Prelims Exam 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवार ज़रूर पढ़ें : Ibps ने जारी किया Important information Handout JAIIB & CAIIB Exam Date 2020 – Check New Exam Date and Schedule SBI Clerk Waiting List-2 Released for 2019-20, Download PDF

Important Dates IBPS RRB VIII Reserve List 2020 for PO & Clerk : महत्वपूर्ण तिथियाँ 

IBPS RRB VIII रिजर्व लिस्ट 2020 को PO और क्लर्क पदों के लिए 18 सितंबर 2020 को जारीकिया गया है और रिजल्ट की जांच के लिए अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2020 है, जो उम्मीदवारों ने IBPS RRB क्लर्क मेन्स 2019 और IBPS RRB PO साक्षात्कार 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें 17अक्टूबर 2020 से पहले RRB reserve list की जाँच कर लेनी चाहिए.

Commencement of Result 18 – 09 – 2020
Closure of Result 17 – 10 – 2020

 
 

IBPS RRB VIII Reserve List 2020: रिजर्व लिस्ट देखने के लिए स्टेप्स 

IBPS RRB VIII रिज़र्व सूची के रिजल्ट की जाँच के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • क्लर्क या पीओ के लिए आईबीपीएस आरआरबी रिजर्व सूची परिणाम के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • सही जानकारी भरें, रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड के रूप में जन्म तिथि (डीडी / एमएम / YYYY) दर्ज करें
  • Captcha भरें.
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा.
  • future purpose के लिए सेव कर लें. 

IBPS RRB VIII Reserve List 2020: रिजर्व लिस्ट लिंक Link

हमने आपको IBPS RRB VIII रिजर्व लिस्ट 2020 की जाँच करने के लिए direct link प्रदान किया है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, क्रेडेंशियल दर्ज करें और परिणाम की जाँच करें. 

IBPS RRB VIII Reserve List Result: Link

Check IBPS RRB VIII Office Assistant Provitional Allotment- Reserve list

Check IBPS RRB VIII Officer Scale 1 Provitional Allotment- Reserve list


Note: ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2020 है.


Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


Practice with,

 

IBPS RRB VIII Reserve List 2020 Out : PO और क्लर्क प्रोविजनल अलॉटमेंट की जाँच करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB VIII Reserve List 2020 Out: FAQs

Q.IBPS RRB VIII रिजर्व लिस्ट 2020 कब जारी हुई है?

Ans:- IBPS RRB VIII रिजर्व लिस्ट 18 सितंबर 2020 को जारी की गई.

Q. मैं IBPS RRB CRP VIII Allotment कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans:- आप ऊपर क्लिक करके या आधिकारिक साइट www.Ibps.in पर  जा कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Q. IBPS RRB VIII रिजर्व सूची की जाँच करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:- IBPS RRB VIII रिजर्व सूची की जांच करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2020 है.