आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे , जिन्होंने हाल ही में IBPS RRB Clerk और PO 2020 की परीक्षा दी होंगी, और आपने इस New Interface को Experience भी किया होगा, लेकिन बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने ये परेकेह्सयें नहीं दीं और उनके लिए New Interface से पहली बार सामना होगा. तो हम आपकी मदद के लिए ही यह आर्टिकल लिख रहे हैं, प्रश्नों का प्रारूप जिस प्रकार का होगा , उसे हम यहाँ दे रहे हैं, नीचे दी गयी इमेज देखें :
आप नीचे दिए गये लिनक्स पर जाकर इस इन्फोर्मेशन हैण्डआउट PDF को देखें :
INFORMATION HANDOUT – IBPS PO Prelims Exam 2020 (Hindi PDF)
Download – ADMIT CARD Of IBPS PO Prelims 2020
INFORMATION HANDOUT – IBPS PO Prelims Exam 2020 (English PDF)
हम यहाँ आपको इस नए Interface के बारे में पूरी जानाकारी दे रहे हैं, ताकि आपको प्रेक्षा में कोई समस्या का सामना करना न पड़े :
आगामी IBPS PO Prelims Exam 2020 में जो उम्मीदवार बैठने वाले हैं, उन्हें इस नए पैटर्न को समझ लेना चहिये.
What’s new in the pattern : परीक्षा में नया क्या है?
- आईबीपीएस ने ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है क्योंकि परीक्षा को कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित किया जाता है.
- परीक्षा में अंग्रेजी भाषा डिफ़ॉल्ट भाषा होगी. उम्मीदवार को question page appears होने से पहले दिए गए विकल्पों में से भाषा चुननी होगी.
- नीचे दी गई इमेज की तरह ही प्रश्न और विकल्प को दो भाषाओं में एक साथ दिखाया जायेगा.
- परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रयास करने के लिए उम्मीदवार को इस नए परीक्षा पैटर्न के साथ खुद को सहज बनाना होगा.
Problems faced by the candidates : अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
- कई उम्मीदवारों को एक भाषा पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो रहा था. जो समय बर्बाद कर रहा था.
- उम्मीदवारों को इस नए पैटर्न की आदत नहीं है, ऐसे में बार-बार स्क्रीन को स्क्रॉल करने से उनका समय बर्बाद हो रहा है.
- IBPS द्वारा जारी मॉक टेस्ट का प्रयास जिन उम्मीदवारों ने नहीं किया था वह यह नया पैटर्न देख कर shocked हो गए और इस नए पैटर्न के साथ खुद को ढालने में उन्हें समय लगा.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Practice with,