IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़, स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। 31 अगस्त की इस क्विज में महत्वपूर्ण विषय को शामिल किया गया है:
Directions (1-5): प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित बार आरेख और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
Q1. सभी कंपनियों को एकसाथ लेकर पुरुष कर्मचारियों की संख्या कितनी है?
(a) 2084
(b) 2048
(c) 2064
(d) 2046
(e) 2066
Q2. सभी कंपनियों को एकसाथ लेकर महिला कर्मचारियों की अनुमानित औसत संख्या क्या है?
(a) 340
(b) 315
(c) 335
(d) 325
(e) 321
Q3. कंपनी A और C में कार्य करने वाले पुरुष कर्मचारियों की संख्या कंपनी B और D में कार्य करने वाली महिलाओं से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 15
(b) 25
(c) 20
(d) 35
(e) 30
Q4. कंपनी D और E में कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों का क्रमश: अनुपात कितना है?
(a) 17 : 22
(b) 22 : 17
(c) 15 : 22
(d) 22 : 15
(e) इनमें से कोई नहीं
.
Q5. कंपनी C के कर्मचारियों की संख्या कंपनी D के कर्मचारियों की संख्या से कितने प्रतिशत से अधिक है?
(a) 12.5%
(b) 16.5%
(c) 21%
(d) 20%
(e) 16%
Q6. P और Q क्रमश 45,000 रूपये और 54,000 रूपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय की शुरुआत करते है. चार महीनों के बाद R 30,000 रूपये की राशि के साथ व्यवसाय में शामिल हो जाता है. अगले दो महीनों के बाद Q अपनी पूंजी के साथ व्यावासाय छोड़ देता है. वर्ष के अंत में P को लाभ में हिस्से के रुप में 13,500 रूपये प्राप्त होते है. कुल अर्जित लाभ कितना है?
(a) Rs 26800
(b) Rs 27600
(c) Rs 28600
(d) Rs 29200
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक पानी के जलाशय में दो प्रवेशिका और एक निकासी पाइप हैं. प्रवेशिका पाइप के द्वारा इसे क्रमश: 3 घंटे और 3 घंटे 45 मिनट में भरा जा सकता है. निकासी पाइप द्वारा इसे 1 घंटे में खाली किया जा सकता है. यदि दोनों प्रवेशिका पाइपों को क्रमश: 1:00 pm और 2:00pm पर खोला जाए और निकासी पाइप को 3:00pm पर खोला जाए तो यह कितने बजे खाली होगा.
(a) 05 : 55 pm
(b) 05 : 00 pm
(c) 05 : 20 pm
(d) 05 : 30 pm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. धन की एक राशि को 14 वर्ष के लिए योजना A में निवेश किया जा है जो 8% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज प्रदान करती है. योजना A द्वारा 14 वर्ष बाद प्राप्त राशि को दो वर्षों के लिए योजना B में निवेश कर दिया जाता है, जो 10% प्रतिवर्ष पर चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) प्रदान करती है. यदि योजना B द्वारा प्राप्त ब्याज 6678 रूपये था, तो योजना A में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 15500
(b) Rs. 14500
(c) Rs. 16000
(d) Rs. 12500
(e) Rs. 15000
Q9.बाइक और ट्रेन की गति के मध्य का अनुपात क्रमश: 15 : 27 है. इसके अलावा एक बस 9 घंटे में 720की.मी की यात्रा करती है. बाइक की गति बस की गति के तीन चौथाई है तो 7 घंटे में ट्रेन कितनी दूरी तय करेगी?
(a)756 km
(b)760 km
(c)740 km
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (10-11): दी गई जानकारी के आधार पर मात्रा I और मात्रा II की गणना कीजिये फिर उनकी तुलना कीजिये और उत्तर दीजिये –
Q10. मात्रा I → एक पुरुष द्वारा एक काम पूरा करने में लगने वाला समय जो महिलाओं द्वारा 10 दिनों में पूरा किया जा सकता है और पुरुष और महिला की दक्षता का अनुपात 3: 1 है.
मात्रा II → किसी कार्य को पूरा करने के लिए लड़के द्वारा लिया गया समय, जिसे लड़की द्वारा 10 दिनों में पूरा किया जा सकता है और एक निश्चित कार्य करने के लिए लड़के और लड़की द्वारा लिए गए समय का अनुपात 1: 3 है
मात्रा II → किसी कार्य को पूरा करने के लिए लड़के द्वारा लिया गया समय, जिसे लड़की द्वारा 10 दिनों में पूरा किया जा सकता है और एक निश्चित कार्य करने के लिए लड़के और लड़की द्वारा लिए गए समय का अनुपात 1: 3 है
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं है
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं है
Q11. मात्रा I→ एक वस्तु को बेचकर प्राप्त लाभ(रूपये में) यदि उसके लागत मूल्य और विक्रय मूल्य के मध्य का अंतर 600 काहै.
मात्रा II→ एक वस्तु की लागत मूल्य (रु में) यदि वस्तु का विक्रय मूल्य 1000 रु है और उसे वस्तु बेचने के बाद 25 % लाभ हुआ.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं है
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं है
Directions (12-15) : नीचे दी गई संख्या श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए.
Q12. 325, 314, 292, 259, 215, ?
(a) 126
(b) 116
(c) 130
(d) 160
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 45, 46, 70 ,141 , ? , 1061.5
(a) 353
(b) 353.5
(c) 352.5
(d) 352
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 620, 632 , 608 , 644 , 596 , ?
(a) 536
(b) 556
(c) 656
(d) 646
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 15 , 25 , 40 , 65 , ? , 195
(a) 115
(b) 90
(c) 105
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
Get Free Study Material For IBPS RRB PO/Clerk Main 2019