Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains Computer क्विज...

IBPS RRB PO/Clerk Mains Computer क्विज : 11th September, 2022

IBPS RRB PO/Clerk Mains Computer क्विज : 11th September, 2022 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में स्थायी रूप से आइटम को हटाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी है?

(a) Shift+ F4

(b) Shift+ ESC

(c) Shift+ DELETE

(d) Shift+ TAB

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट में अगली एनीमेशन या अगली स्लाइड पर जाने के लिए उपयोग की जाती है/हैं?

(a) पेज डाउन 

(b) स्पेसबार 

(c) डाउन एरो 

(d) अप एरो

(e) उपरोक्त सभी

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा/से माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है/हैं?

(a) विंडोज XP

(b) 2000

(c) 98

(d) गूगल क्रोम

(e) विंडोज मिलेनियम एडिशन (एमई)

Q4. एमएस वर्ड में, एमएस-वर्ड शुरू करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा चरण सही है:

(a) Start button à
All program
à
Microsoft Word
à
Microsoft Office
पर क्लिक करें

(b) Start button à
My program
à
Microsoft Office
à
Microsoft Word
पर क्लिक करें

(c) Start button à
All program
à
Microsoft Excel
à
Microsoft Word
पर क्लिक करें

(d) Start button à
All program
à
Microsoft Office
à
Microsoft Word
पर क्लिक करें

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. एमएस वर्ड 2007 में उपलब्ध तीसरे मेनू का नाम क्या है, जो मार्जिन सेट करने, डॉक्यूमेंट को कॉलम में विभाजित करने, वॉटरमार्क डालने, पेज और बॉर्डर को रंग देने में मदद करता है।

(a) मेलिंग (Mailing)

(b) पेज लेआउट (Page layout)

(c) व्यू (View)

(d) रिफरेन्सेस (References)

(e) रिव्यु (Review)

Q6. माइक्रोसॉफ्ट 2007 में इटैलिक हाइलाइटेड सिलेक्शन के लिए निम्न में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

(a) Ctrl + E

(b) Ctrl + I

(c) Ctrl + J

(d) Ctrl + L

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में, विंडो को पूरी स्क्रीन में करने के लिए ___________ बटन पर क्लिक करें या विंडोज़ आइकन पर डबल क्लिक करें।

(a) हाईड

(b) क्लोज़ 

(c) मिनीमाइज़ 

(d) मैक्सिमाइज़ 

(e) होम 

Q8. निम्नलिखित में से कौन ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का मूल घटक है/हैं?

(a) पॉइंटर

(b) आइकांस 

(c) मेनूज़ 

(d) डेस्कटॉप

(e) उपरोक्त सभी

Q9. पीडीएफ (PDF) का पूर्ण रूप क्या है?

(a)  Portable Document For

(b)  Portable Document Format

(c)  Portable Defined Format

(d)  Positive Document Format

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

  

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा फॉन्ट स्टाइल नहीं है?

(a) बोल्ड

(b) इटैलिक

(c) रेगुलर

(d) सुपरस्क्रिप्ट

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

SOLUTION:


S1. Ans (c) 

Sol. Shift+ DELETE is the short cut key used for delete item permanently in Microsoft office.

S2. Ans (e)

Sol. PAGE DOWN, RIGHT, ARROW, UP ARROW all of the above are used to perform the next animation for advance to the next slide in Microsoft power point.

S3. Ans (d)

Sol. Google chrome is not Microsoft operating system.

S4. Ans (d)

Sol. Click on start button  All program  Microsoft Office  Microsoft Word is correct step to start MS-WORD.

S5. Ans (b)

Sol. in MS Word 2007, Page layout menu help to set the margin, divide the document in column, insert watermark, color the page and border.

S6. Ans (b)

Sol. Ctrl + I is used for italic highlighted selection in Microsoft 2007.

S7. Ans (d)

In Microsoft office, to make a window full the entire screen click on maximize button or double click on windows icon

S8. Ans (e)

Sol. All of the above are the basic components of Graphical User Interface.

S9. Ans (b)

Sol. Full form of PDF is Portable Document Format.

S10. Ans (d)

Sol. Superscript is not a font style.



IBPS RRB PO/Clerk Mains Computer क्विज : 11th September, 2022 | Latest Hindi Banking jobs_4.1