.
निर्देश (1-10): नीचे दिए गए प्रत्येक परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पाँचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।
यदि कहा जाए कि भारत आज भी ..(01)..का देश है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी मगर साथ-साथ यह भी सत्य है कि भारतीय समाज धीरे-धीरे
..(02)..की ओर अग्रसर है। प्रति दस वर्षों में होने वाली जनगणना से हमें इसकी
..(03).. मिलती है। दूसरी ओर हमारे गाँवों की संरचना में भी काफी
..(04).. आ गए हैं और अनेक गाँवों में शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं । इन परिस्थितियों में गाँवों एवं कस्बों के छोटे-छोटे धंधों जिन्हें
..(05).. उद्योग कहा जाता है, उनमें भारी बदलाव आते दिखाई पड़ रहे हैं । बहुत से कुटीर उद्योग बड़े उद्योगों से मुकाबला न कर पाने के कारण संकटग्रस्त स्थिति में हैं अथवा समाप्त हो गए हैं। भारत में कुटीर उद्योगों में
..(06)..अंग्रेजी शासनकाल की नीतियों के कारण पहली बार आना आरंभ हुआ था जबकि उस समय भारत में उद्योगों के नाम पर केवल कुटीर उद्योग ही व्याप्त थे। गाँव-गाँव में हथकरघा, हस्तशिल्प, तेल पेरने का
..(07).. जैसे विभिन्न उद्योग निजी स्तर पर स्थापित थे और ग्रामीण रोजगार के प्रमुख साधन थे। इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप वहाँ बड़ी-बड़ी मिलों की स्थापना की गयी उसके लिए
..(08)..माल मुख्यतया भारत से सस्ते दामों पर मँगाया जाता था। फिर तैयार माल भारत की मंडियों में ऊँची कीमतों पर बेचा जाता था । इस प्रक्रिया के लंबे समय तक चलते रहने के कारण भारतीय कुटीर उद्योग
..(09).. हो गया। बाद में गाँधीजी ने चरखे से घर-घर सूत
..(10)..के लिए लोगों को प्रेरित किया जिससे स्थिति थोड़ी सँभली।
Q1.
Q2.
Q3.
Q4.
Q5.
Q6.
Q7.
Q8.
Q9.
Q10.
निर्देश (11-15) नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी रहित है तो उत्तर (e) अर्थात ‘त्रुटीरहित’ दीजिए।
Q11. कुछ पक्षी ऐसे होते(A)/ हैं कि यदि उन्हें परेशान न (B)/ किया जाए तो वे घंटों चुपचाप (C)/ पेड़ में दुबके घिरे रहते हैं।(D)/ त्रुटीरहित (E)
Q12. एक तरफ देश के भंडारी (A)/ खाद्यान्नों से भरे हुए हैं(B)/ और दूसरी तरफ लोग (C)/ भूख से मर रहे हैं (D)/ त्रुटीरहित (E)
Q13. हम प्रकृति को जितना समझने (A)/ का कोशिश करते हैं, उसके (B)/ उतने ही गूढ़ रहस्य (C)/ हमारे सामने खुलते जाते हैं। (D)/ त्रुटीरहित (E)
Q14. कई समय से मन में था(A)/ कि कोई ऐसी सूरत बने कि (B)/ पुराने सारे दोस्त यार एक (C)/ साथ मिल बैठें और गुजरे वक्त का हिसाब किताब करें।(D)/ त्रुटीरहित ।(E)
Q15. नेताजी द्वारा (A) लागू की गई इस प्रणाली से (B)/ जनता के अंदर (C)/ असंतोष फ़ैल गया है।(D)/ कोई त्रुटी नहीं (E)
You May also like to Read:
- IBPS RRB PO/Clerk | हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी 5 जुलाई 2019
- IBPS RRB PO/Clerk | हिंदी भाषा प्रश्नावली 9 जुलाई 2019
- IBPS RRB PO/Clerk | हिंदी भाषा प्रश्नावली 16 जुलाई 2019
- IBPS RRB PO/Clerk | हिंदी भाषा प्रश्नावली 19 जुलाई 2019
- आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 : हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स