Topic – Puzzles and Coding-decoding
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात एथलीटों (A, B, C, D, E, F और G) जो सात अलग-अलग देशों (केन्या, इटली, अमेरिका, जापान, चीन, भारत और मलेशिया) से संबंधित हैं, ने ओलंपिक में 200 मीटर की दौड़ में भाग लिया। उनमें से प्रत्येक ने अलग-अलग समय (सेकंड में) (25, 28, 31, 27, 32, 34 और 35) में दौड़ पूरी की।
नोट: जिस एथलीट ने कम से कम समय में दौड़ पूरी कर ली है उसे पहला स्थान मिलता है, इसी तरह दूसरे सबसे कम समय में दौड़ पूरी करने वाले एथलीट को दूसरा स्थान मिलता है और इसी तरह आगे भी।
F, उस एथलीट से 1 सेकंड पहले दौड़ पूरी करता है, जो अमेरिका से संबंधित है। एथलीट, जो इटली से संबंधित है, दौड़ को F से ठीक पहले समाप्त करता है। E, जो भारत से संबंधित है, D के ठीक बाद दौड़ समाप्त करता है। E और A के बीच दो एथलीट दौड़ समाप्त करते हैं। एथलीट, जो चीन से संबंधित है, C से पहले दौड़ समाप्त करता है। A, चीन से संबंधित नहीं है। एथलीट, जो जापान से संबंधित है, वह एथलीट, जो इटली से संबंधित है, से 4 सेकंड पहले दौड़ पूरी करता है। G केन्या से संबंधित है। अधिकतम दो एथलीट D से पहले दौड़ पूरी करते हैं। C, G के 5 सेकंड बाद दौड़ पूरी करता है।
Q1. निम्नलिखित में से किस देश का एथलीट दौड़ पूरी करने में 31 सेकंड से अधिक समय लेता है?
(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) जापान
(e) केन्या
Q2. कौन 5वें स्थान पर दौड़ पूरी करता है?
(a) एथलीट जो अमेरिका से संबंधित है
(b) एथलीट जो मलेशिया से संबंधित है
(c) एथलीट जो इटली से संबंधित है
(d) एथलीट जो जापान से संबंधित है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन अमेरिका से संबंधित एथलीट से 1 सेकंड पहले दौड़ पूरी करता है?
(a) G
(b) B
(c) F
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. मलेशिया से संबंधित एथलीट _________ में दौड़ पूरी करता है?
(a) 35 सेकंड
(b) 28 सेकंड
(c) 34 सेकंड
(d) 32 सेकंड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. B निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) अमेरिका
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Circular Definitive Motion Corelation’ को ‘P18#, P10#, W18@, B6#’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Gravity object surface rectangular’ को ‘D10#, U44#, D12@, B40#’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Similar identity objectionable decoration’ को ‘P30#, M10@, U28#, B18#’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Cartoon characters awesome performance’ को ‘D12@, N38@, S36#, P40#’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है.
Q6. निम्नलिखित में से ‘Emperor’ के लिए क्या कूट है?
(a) P10@
(b) O10#
(c) P10#
(d) P8@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से ‘Competition’ के लिए क्या कूट है?
(a) P32#
(b) 032#
(c) P32@
(d) O32@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘O10@’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Exchange
(b) Telephone
(c) Avoidable
(d) Alienable
(e) National
Q9. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘U40#’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Propensity
(b) Purity
(c) Gratuity
(d) Annuity
(e) Resolve
Q10. निम्नलिखित में से ‘Loosing’ के लिए क्या कूट है?
(a) O38#
(b) O36@
(c) O38@
(d) O36#
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति, J, K, L, M, N, O, P, Q और R एक नौ मंजिला इमारत के विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, जहां सबसे नीचे की मंजिल 1 है और इसके ऊपर की मंजिल 2 है और इसी तरह आगे भी। उनमें से प्रत्येक के पास अलग-अलग कारें हैं। इन्हीं में से एक के पास बुगाटी है।
P के पास बोलेरो है। जिस व्यक्ति के पास बोलेरो है, वह उस व्यक्ति के ऊपर रहता है जिसके पास ऑडी है। P और K, जो दूसरी मंजिल पर रहता है, के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। जिस व्यक्ति के पास हुंडई है वह उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जिसके पास मारुति है। M और उस व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति रहता है जिसके पास हुंडई है। L, M के ऊपर रहता है। J सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है। J और N, जिसके पास वोक्सवैगन है, के बीच एक व्यक्ति रहता है। Q जिसके पास बलेनो है, वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है, लेकिन N से नीचे नहीं रहता है। O के पास ऑल्टो है। वह व्यक्ति जो छठी मंजिल पर रहता है, उसके पास स्विफ्ट है। उन व्यक्तियों, जिनके पास स्विफ्ट और मारुति है, के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं।
Q11. निम्नलिखित में से किसके पास ऑडी है?
(a) M
(b) J
(c) L
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. Q के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) L
(b) K
(c) P
(d) M
(e) Q
Q14. उस व्यक्ति के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं जिसके पास मारुति है?
(a) 6
(b) 3
(c) 7
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से किसके पास हुंडई है?
(a) L
(b) K
(c) R
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: