1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता...

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



IBPS RRB PO/Clerk Quantitative Quiz

क्या आप आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2019 के लिए एक उचित रणनीति या IBPS RRB स्टडी प्लान को फॉलो करते हैं? क्या आप इस बार IBPS RRB 2019 को लक्ष्य बना रहे हैं? यदि हाँ, तो यह वह खंड है जो आपको अच्छी तरह से अभ्यास करने पर चमत्कार करने में मदद कर सकता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं।  .


Q1. एक व्यक्ति कुछ मोबाइल खरीदता और उनमें से 60% को 3.5% के लाभ पर बेचता है और शेष को 6,660 रुपये प्रत्येक की दर से बेचता है। इस लेनदेन में, उसे 6.5% का कुल लाभ प्रतिशत प्राप्त होता है। 3.5 % के लाभ पर बेचे गए प्रत्येक मोबाइल का विक्रय मूल्य (रु में) ज्ञात कीजिए। 
 (a) 6210 रु
(b) 7230 रु
(c) 5830 रु
(d) 5760 रु
(e) 5466 रु
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q2. सतीश, वीर और नीरज 4: 6: 3 के अनुपात में निवेश करके एक व्यवसाय शुरू करते हैं। दो वर्ष बाद, सतीश और वीर अपने क्रमिक आरंभिक निवेश का 25% और IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1 वापस निकाल लेते हैं, जबकि नीरज अपने आरंभिक निवेश का 50% और मिला देता है। यदि तीन वर्षों के अंत में उन्हें 93750 रुपये का कुल लाभ प्राप्त होता है, जिसमें से 22.5% का प्रयोग व्यापार को विनियमित करने के लिए किया जाता है और शेष लाभ, उनके निवेश के अनुपात के अनुसार उनके बीच बांटा जाता है। तो सतीश और नीरज के लाभांश के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a)978.75 रु.
(b)976.75 रु.
(c)974.25 रु.
(d)968.75 रु.
(e)966.75 रु.
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Q3. वीर कुछ शर्ट्स और कुछ जींस एक स्टोर से खरीदता है। शर्ट और जीन्स का अंकित मूल्य 5: 7 के अनुपात में है एवं स्टोर क्रमशः शर्ट और जींस पर 20% और 25% की छूट देता है। वीर द्वारा खरीदी गई शर्ट और जींस की संख्या के बीच 9: 8 का अनुपात है। वीर दोनों की कीमत को उसके द्वारा खरीदी गयी कीमत से 50% बढ़ाकर लिखता है और प्रत्येक शर्ट एवं जीन्स को क्रमशः 25% और 20% की छूट बेचता है। यदि वीर किसी ग्राहक द्वारा खरीदे गए प्रत्येक 4 जींस के लिए 1 शर्ट मुफ्त देता है, तो स्टोर से खरीदी गयी सभी वस्तुओं को बेचने के बाद वीर द्वारा प्राप्त शुद्ध लाभ कितना है?  
(a)2%
(b)7%
(c)6%
(d)5%
(e)8%
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q4. वीर, समीर और दिव्यराज क्रमश:IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1के अनुपात में निवेश करके एक व्यवसाय में प्रवेश करते हैं। व्यवसाय आरंभ होने के छह महीने बाद वीर अपने आरंभिक निवेश का IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1 निकाल लेता है, जबकि समीर अपने आरंभिक निवेश का 50% जोड़ता है और दिव्यराज 1800 रु जोड़ता है। यदि एक वर्ष के बाद 20850 रुपये के कुल लाभ में से वीर का लाभांश 10500 रुपये है, तो वीर और समीर के आरंभिक निवेश के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 6400 रु
(b) 7200 रु
(c) 7800 रु
(d) 5600 रु
(e) 8400 रु
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Q5. वीर, नीरज और सौरभ क्रमशः 4 महीने, 16 महीने और 36 महीने के समय के लिए  IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1 के अनुपात में एक व्यापार ‘XYZ’ में निवेश करते हैं। व्यापार के अंत में वीर और सौरभ क्रमश: दो योजनाओं ‘A’ और ‘B’ में अपने लाभांश का 50% निवेश करते हैं। योजना A और B क्रमश: 10% वार्षिक और 20% वार्षिक दर से तीन वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर हैं। यदि नीरज 15% वार्षिक दर से दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर योजना ‘C’ में अपने लाभ का 75% निवेश करता है तथा योजना ‘A’ और ‘B’ से मिलाकर प्राप्त मिश्रधन और योजना ‘C’ से प्राप्त मिश्रधन के बीच अंतर 2395.5 रुपये है, तो वीर, नीरज और सौरभ द्वारा अपने व्यापार XYZ से प्राप्त कुल लाभ ज्ञात कीजिए?
(a) 18000 रुपये
(b) 28000 रुपये
(c) 36000 रुपये
(d) 24000 रुपये
(e) 42000 रुपये
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Q6. P, Q & R क्रमशः P रुपये, (P+1500) रुपये और (P – 1500) रुपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू करते हैं। एक वर्ष बाद P, Q और R क्रमश: 2000 रुपये, 1500 रुपये और 2500 रुपये अपने निवेश में मिलाते हैं। दो वर्षों के अंत में R को व्यापार के प्रबंधन के लिए कुल लाभ का 24% प्राप्त होता है और शेष लाभ उनके क्रमिक निवेश के अनुसार उनके बीच बांटा जाता है। यदि R को Q से 4752 रुपये अधिक लाभ प्राप्त होता है और कुल लाभ 36900 रुपये था, तो Q का आरंभिक निवेश ज्ञात कीजिए।
(a) 7200 रुपये
(b) 7800 रुपये
(c) 7500 रुपये
(d) 8400 रुपये
(e) 9600 रुपये
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q7. नीरज एक दुकान से दो मोबाइल खरीदता है। वह पहला मोबाइल 18750 रुपये की कीमत पर बेचता है और दूसरा मोबाइल 14250 रुपये की कीमत पर बेचता है। यदि पहले मोबाइल पर लाभ प्रतिशत, दूसरे मोबाइल पर हानि प्रतिशत का पांच गुना है, तो दोनों मोबाइल फोन बेचने के बाद नीरज द्वारा कमाया गया कुल लाभ ज्ञात कीजिए। (दोनों मोबाइल का क्रय मूल्य समान है)?
(a) 15%
(b) 12%
(c) 14%
(d) 10%
(e) 18%
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Q8. A, 9000 रुपए के साथ एक व्यवसाय आरंभ करता है तथा 3 महीने बाद B, 16000 रुपए के साथ व्यवसाय में शामिल होता है। एक वर्ष बाद ‘A’ अपने प्रबंधकीय कार्य के लिए कुल लाभ का 35% प्राप्त करता है, जबकि शेष लाभ A और B के मध्य उनके निवेश अनुसार बांटा जाता है। यदि एक वर्ष बाद ‘A’ को उसके हिस्से के रूप में 52800 रुपए प्राप्त होते है, तो उनके द्वारा प्राप्त कुल लाभ हैं?
(a) 74,000
(b) 76,000
(c) 80,000
(d) 84,000
(e) 88,000
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Q9. दो प्रकार के चावल 3 : 2 अनुपात में मिश्रित किए जाते है। यदि चावल का मूल्य 8 : 9 के अनुपात में है तथा मिश्रण 20% के लाभ से बेचा जाता है, तो प्रत्येक प्रकार के चावल का मूल्य ज्ञात कीजिए। दिया गया है कि मिश्रण 40.32 रूपए प्रति किग्रा की दर से बेचा गया है। 
(a) 32 Rs. & 36 Rs.
(b) 36 Rs. & 40.5 Rs.
(c) 24 Rs. & 27 Rs.
(d) 28 Rs. & 31.5 Rs.
(e) None of these
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
Q10. एक मेज का क्रय मूल्य, एक कुर्सी के क्रय मूल्य से 20% अधिक है एवं दुकानदार मेज पर क्रयमूल्य से 25% अधिक मूल्य अंकित करता है एवं कुर्सी पर क्रय मूल्य से 40% अधिक मूल्य अंकित करता है। यदि दुकानदार कुर्सी पर 20% की छूट देता है और मेज पर 25% की छूट देता है तथा दोनों के विक्रयमूल्य के मध्य अंतर 6 रु है, तो 2 मेजों और तीन कुर्सियों के अंकित मूल्य का योग कितना है? 
(a) 8840 Rs
(b) 8260 Rs
(c) 8460 Rs
(d) 8640 Rs
(e) 8530 Rs
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Directions (11-15):  2008 में सोनू निगम द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की संख्या 300 है। और 2010 में संदीप और अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की संख्या 5 : 4 के अनुपात में है। 2009 में रिकॉर्ड किए गए गानों की कुल संख्या, 2009 में अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की तुलना में 250% अधिक है। सभी तीन वर्षो में संदीप द्वारा रिकॉर्ड किए गए कुल गाने 650 है। 2010 में रिकॉर्ड किए गए गानों का औसत, 2008 में अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों का 4/3 है। 2009 में अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गाने, 2008 में सोनू निगम द्वारा रिकॉर्ड किए गये गानों का 2/5 है। 2008 में रिकॉर्ड किए गए कुल गाने 2009 में अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों का 6 गुना है और 2008 में संदीप द्वारा रिकॉर्ड किए गए गाने, समान वर्ष में अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की तुलना में 25% कम है। 2009 में सोनू निगम और संदीप द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों का अनुपात 2 : 3 है।
  
Q11. सभी वर्ष में अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की संख्या, 2008 में रिकॉर्ड किए गए कुल गानों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है? 
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q12. 2008 और 2009 में संदीप द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की कुल संख्या के औसत तथा 2010 में सोनू निगम और अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की संख्या के औसत के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए
(a) 155
(b) 165
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 150
(e) 145

Q13. 2010 में रिकॉर्ड किए गए गानों की कुल संख्या का 2011 में रिकॉर्ड किए गए गानों की कुल संख्या से अनुपात कितना है, यदि 2011 में रिकॉर्ड किए गए गानों की कुल संख्या, 2009 में रिकॉर्ड किए गए गानों की कुल संख्या की तुलना में 50% अधिक है?
(a) 32 : 17
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 21 : 19
(d) 33 : 19
(e) 32 : 21

Q14. सोनू निगम द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की औसत संख्या, 2009 में रिकॉर्ड किए गए गानों की औसत संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है? 
(a) 104%
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 124%
(d) 114%
(e) 110%

Q15. सभी तीनों वर्षो में सभी द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की औसत संख्या, 2009 में संदीप और अरिजीत सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए गानों की औसत संख्या सेकितने प्रतिशत अधिक है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 525
(c) 650
(d) 550
(e) 450
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_21.1
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_22.1
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_23.1
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_24.1
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_25.1
IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_26.1
You may also like to Read:

IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_27.1 IBPS RRB PO/क्लर्क मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 24 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_28.1

All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main