Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains Score Card...

IBPS RRB Score Card 2024 Out: IBPS RRB PO मेंस स्कोर कार्ड जारी, देखें स्केल I अधिकारी परीक्षा के स्कोर मार्क्स

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने 18 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2024 (IBPS RRB PO Mains Score Card 2024) जारी कर दिया है. यह स्कोर कार्ड उन सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने मेन्स परीक्षा पास कर इंटरव्यू राउंड में भाग लिया है. उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड के माध्यम से अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं।

IBPS RRB PO स्कोरकार्ड में उन सभी उम्मीदवारों के मार्क्स दिए गए जो मेंस राउंड क्लियर कर इंटरव्यू में शामिल हुए हैं. IBPS RRB PO स्कोरकार्ड में मेन्स परीक्षा में प्राप्त अंक और अनुभागीय अंक जैसे सभी विवरण दिए गए हैं. उम्मीदवार IBPS RRB अधिकारी स्केल I स्कोर कार्ड 2024 से संबंधित जानकारी इस पोस्ट में देख सकते हैं.

IBPS RRB ऑफिसर स्केल I स्कोर कार्ड (IBPS RRB Officer Scale I Score Card), साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB अधिकारी स्केल 1, 2 और 3 अंक उपलब्ध कराए गए हैं. छात्र अब मेंस परीक्षा में प्राप्त अपने अंकों को चेक कर सकते हैं और मेंस परीक्षा के क्वालीफाई मार्क्स देख सकते है.

IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2024
संगठन IBPS
पद प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
कुल रिक्तियां 3955
श्रेणी परिणाम
स्थिति जारी
IBPS RRB PO मेन्स स्कोर कार्ड 2024
(इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार) 18 दिसंबर 2024
(इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं उम्मीदवार) 08 नवंबर 2024
IBPS RRB PO स्कोर कार्ड में शामिल विवरण चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, कुल कट-ऑफ, अनुभागीय कट-ऑफ
चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in

IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 18 दिसंबर 2024 को आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2024 लिंक (IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 Link ) एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार मेंस ऑनलाइन परीक्षा सफल करने के बाद साक्षात्कार राउंड के लिए सिलेक्टेड हुए थे, वे अब ऑफिसर्स (स्केल I) के लिए अपना आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए, हमने आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड लिंक (IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 Download Link) नीचे दिया है.

IBPS RRB PO Mains Score Card 2024 – Check Here (Link Active)

IBPS RRB Officer Scale II, III Score Card 2024 Download Link

IBPS ने PO मेंस स्कोर कार्ड के साथ ही ऑफिसर स्केल II, III  के लिए भी स्कोर कार्ड जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार ऑफिसर स्केल II, III की ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे भी अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल II, III स्कोर कार्ड 2024 परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक अनुभाग में प्राप्त अंक प्राप्त करता है. यहां, हमने आरआरबी अधिकारी स्केल II, III स्कोर कार्ड 2024 ( RRB Officer Scale II, III Score Card 2024) डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है.

IBPS RRB Officer Scale II Score Card 2024(For GBO)-Click Here To Download

IBPS RRB Officer Scale II Score Card 2024(For SO)-Click Here To Download

IBPS RRB Officer Scale III Score Card 2024-Click Here To Download

Steps To Check Your IBPS RRB PO Score Card 2024

नीचे IBPS RRB PO स्कोर कार्ड 2024 चेक करने के चरण दिए गए जिन्हें फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से अपने IBPS RRB PO स्कोर कार्ड 2024 को चेक कर सकते हैं-

Step 1:You need to go through the official website of IBPS (www.ibps.in)

Step 2:Click over the ‘CRP RRBs’ button on the home page.

Step 3:Click the Common Recruitment Process-Regional Rural Banks.

Step 4: There you will get the link for IBPS RRB PO Mains Score Card 2024.

Step 5: Give your necessary credentials to check the IBPS RRB Officer Scale I, II, and III  Score Card 2024.

Step 6: For your reference download the scorecard and take a printout of it.

 

IBPS RRB PO Cut Off 2024

IBPS ने IBPS RRB PO मेंस स्कोर कार्ड 2024 जारी होने के साथ ही उम्मीदवार अब IBPS RRB PO मेंस कट ऑफ 2024 (IBPS RRB PO Cut Off 2024) भी चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उस परीक्षा का कट-ऑफ जानना बहुत महत्वपूर्ण है. परीक्षा की कट-ऑफ तैयार करने के लिए कई कारक जैसे कि उम्मीदवार का प्रदर्शन, पेपर का कठिनाई स्तर, प्रश्नों के प्रकार, परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या आदि पर विचार किया जाएगा .

Related Posts
IBPS RRB PO Cut Off 2024  IBPS RRB Salary 2024
IBPS RRB PO Syllabus 2024 IBPS RRB Previous Year Papers 
IBPS RRB Score Card 2024 Out: IBPS RRB PO मेंस स्कोर कार्ड जारी, देखें स्केल I अधिकारी परीक्षा के स्कोर मार्क्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2024 कब जारी होगा?

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 18 दिसंबर 2024 को आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2024 लिंक (IBPS RRB PO Mains Scorecard 2024 Link ) एक्टिव कर दिया है.

मुझे आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2024 के लिए लिंक कहां मिल सकता है?

इस लेख में आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2024 का सीधा लिंक प्रदान किया गया है.

हम अपने आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोरकार्ड 2024 पर कौन से आवश्यक विवरण पा सकते हैं?

आपके आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोर कार्ड 2024 पर मिलने वाले सभी विवरण लेख में दिएए गए हैं.

IBPS RRB PO इंटरव्यू कब आयोजित किए जाएँगे?

IBPS RRB PO इंटरव्यू राउंड नवंबर 2024 में किए जाएँगे.