1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज...

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 24th September – Revision Test

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 24th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPIC: Revision Test

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 24th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q1. सभी परीक्षाओं से 2014 में सेमिनार में भाग लेने वाले लड़कों की कुल संख्या, सभी परीक्षाओं से 2013 में सेमिनार में भाग लेने वाली लड़कियों की कुल संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है? 

(a) 547%

(b) 457%

(c) 455%

(d) 452%

(e) 745%

Q2. यदि वर्ष 2015 में बैंक की परीक्षा की तैयारी करने वाले लड़कों में से 10% लड़के और लड़कियों में से 5% लड़कियां सेमिनार में स्पीकर से प्रश्न पूछते हैं तथा एसएससी की तैयारी करने वाले कुल विद्यार्थियों में से 10% विद्यार्थी समान वर्ष में स्पीकर से प्रश्न पूछते हैं, तो वर्ष 2015 में प्रश्न पूछने वाले बैंकिंग के विद्यार्थियों की कुल संख्या, प्रश्न पूछने वाले एसएससी के विद्यार्थियों की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंकों तक)

(a) 90.54%

(b) 92.44%

(c) 94.44%

(d) 9.444%

(e) 98.44%

Q3. सभी पांच वर्षों के दौरान सेमिनार में भाग लेने वाले, रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे लड़कों की औसत संख्या कितनी है? 

(a) 22 हजार

(b) 25 हजार

(c) 20.5 हजार

(d) 21.5 हजार

(e) 19.5 हजार

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 24th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Q5. 2012 में, करियर पॉवर ने एक सेमिनार आयोजित किया, सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या में, बैंक, एसएससी और रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी, 2013 की तुलना में क्रमशः 10%, 20% और 25% कम है तथा वर्ष 2012 में सेमिनार में भाग लेने वाले लड़कों की कुल संख्या में, बैंक, एसएससी और रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले लड़के 2013 की तुलना में क्रमशः 1000, 1500 और 2000 कम है। 2012 में सेमिनार में भाग लेने वाली बैंक, एसएससी और रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रही लड़कियों की मिलाकर कुल संख्या ज्ञात कीजिये। 

(a) 6,850

(b) 5, 670

(c) 7,650

(d) 6,750

(e) 7,550

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q6. 8,     20,     28,     44,     92,     276,     ?  

(a) 1118

(b) 1124

(c) 1136

(d) 1142

(e) 1148

Q7. 120,     133,     273,     593,     1152,     2015,     ?  

(a) 3444

(b) 3397

(c) 3314

(d) 3253

(e) 3114

Q8. 3377,     3374,     3357,     3274,     2945,     ? ,     1  

(a) 2312

(b) 2113 

(c) 1892

(d) 1716

(e) 1962

Q9. 1110,     380,     136,     54,     26,     16,     ?  

(a) 8

(b) 10

(c) 11

(d) 12

(e) 14

Q10. 18,     30,     57.5,     110.5,     188.5,     265.5,     ? 

(a) 313.5

(b) 303.5

(c) 323.5

(d) 308.5

(e) 318.5

SOLUTIONS:


IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 24th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 24th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 14th September_200.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 14th September_210.1