TOPIC: Caselet
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक कंपनी में, कुल 500 कर्मचारी हैं जो तीन अलग-अलग प्रकार के नेटवर्क ऑपरेटरों यानी एयरटेल, बीएसएनएल और जियो का उपयोग करते हैं। कुछ कर्मचारी एक नेटवर्क ऑपरेटर का उपयोग करते हैं जबकि कुछ एक से अधिक ऑपरेटर का उपयोग करते हैं। 10 कर्मचारी ऐसे हैं जो तीनों नेटवर्क ऑपरेटरों का उपयोग करते हैं जबकि 75 कर्मचारी एक से अधिक नेटवर्क ऑपरेटर का उपयोग करते हैं। 100 कर्मचारी ऐसे हैं जो केवल जियो का उपयोग करते हैं और 140 कर्मचारी केवल बीएसएनएल का उपयोग करते हैं। कुल कर्मचारियों में से 40% बीएसएनएल के नेटवर्क ऑपरेटर का उपयोग करते हैं और बीएसएनएल और एयरटेल दोनों का, लेकिन जियो का नहीं, उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या, बीएसएनएल और जियो दोनों का, लेकिन एयरटेल का नहीं, उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या के समान है।
Q1. ठीक दो नेटवर्क ऑपरेटरों का उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 50
(b) 65
(c) 75
(d) 55
(e) 45
Q2. केवल एयरटेल का उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या, केवल जियो का उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 65%
(e) 85%
Q3. एयरटेल और जियो दोनों का, लेकिन बीएसएनएल नहीं, उपयोग करने वाले कर्मचारियों का बीएसएनएल और एयरटेल दोनों का, लेकिन जियो का नहीं, उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या से क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 3:5
(b) 2:3
(c) 5:3
(d) 1:5
(e) 5:1
Q4. केवल बीएसएनएल का उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या, केवल जियो का उपयोग करने वाले कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 185%
(c) 133.33%
(d) 125%
(e) 140%
Q5. केवल एक नेटवर्क ऑपरेटर का उपयोग करने वाले कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 400
(b) 450
(c) 425
(d) 475
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A एक कार्य को X दिनों में पूरा कर सकता है जबकि B उसी कार्य को पूरा करने में ‘X+10’ दिन लेता है। यदि A और C एक साथ कार्य करते हैं, तो वे कार्य को पूरा करने में 15 दिन का समय लेते हैं। यदि तीनों एक साथ कार्य करते हैं तो वे कार्य को समाप्त करने में ‘X/2’ दिन लेते हैं।
Q6. अकेले कार्य को पूरा करने में B द्वारा लिए गए दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 30
(b) 50
(c) 20
(d) 25
(e) 15
Q8. B द्वारा अकेले कार्य को पूरा करने में लिए गए समय का C द्वारा अकेले कार्य को पूरा करने में लिए गए समय से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 2 : 5
(b) 5 : 2
(c) 1 : 2
(d) 6 : 5
(e) 2 : 3
Q9. A और C द्वारा मिलकर वास्तविक कार्य का दोगुना कार्य करने में लिया गया समय, B द्वारा अकेले कार्य को पूरा करने में लिए गए समय का कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 100%
(c) 50%
(d) 60%
(e) 75%
Q10. यदि A, B और C, A से शुरू करते हुए, वैकल्पिक दिनों में कार्य करते हैं, तो पूरे कार्य को पूरा करने में लगने वाले दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 30 दिन
(b) 40 दिन
(c) 24 दिन
(d) 35 दिन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्न का उत्तर दीजिए।
तीन इलेक्ट्रॉनिक दुकानें A, B और C हैं, जो AC और पंखा बेचती हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकान A द्वारा बेचे गए AC की संख्या और पंखे की संख्या का अनुपात क्रमशः 3 : 4 था और इलेक्ट्रॉनिक दुकान C द्वारा बेचे गए AC की संख्या और पंखे की संख्या का अनुपात क्रमशः 2 : 5 था। इलेक्ट्रॉनिक दुकान B द्वारा बेचे गए AC और पंखे की संख्या का योग 300 था और B द्वारा बेचे गए पंखों की संख्या दुकान B द्वारा बेचे गए AC की संख्या से 50% अधिक है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान A द्वारा बेचे गए पंखों की संख्या इलेक्ट्रॉनिक दुकान C द्वारा बेचे गए पंखों की संख्या का 80% है। तीनों इलेक्ट्रॉनिक दुकान द्वारा बेचे गए AC और पंखों की कुल संख्या 860 थी।
Q11. C द्वारा बेचे गए AC की संख्या, तीनों दुकानों द्वारा मिलाकर बेचे गए AC की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 75%
(b) 50%
(c) 25%
(d) 100%
(e) 125%
Q12. इलेक्ट्रॉनिक दुकान A और C द्वारा मिलाकर बेचे गए पंखे का B और C द्वारा मिलाकर बेचे गए AC से अनुपात कितना है?
(a) 10:13
(b) 9: 5
(c) 15:7
(d) 8:15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. इलेक्ट्रॉनिक दुकान A और C द्वारा बेचे गए AC की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 60
(b) 150
(c) 120
(d) 100
(e) 80
Q14. B द्वारा बेचे गए AC की संख्या, A द्वारा बेचे गए पंखों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 100%
(e) 125%
Q15. सभी तीन इलेक्ट्रॉनिक दुकानों द्वारा बेचे गए AC की कुल संख्या और सभी 3 इलेक्ट्रॉनिक दुकानों द्वारा बेचे गए पंखों की कुल संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 180
(b) 200
(c) 220
(d) 210
(e) 230
SOLUTIONS: