प्रिय उम्मीदवारों ,
IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz
क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019 है? यदि हाँ, तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है।
Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ सदस्य अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, उनमें से चार मेज के चार कोनों पर जबकि चार भुजा के मध्य में बैठे हैं। कोने पर बैठा व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है जबकि मध्य में बैठा व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख है। वे सभी विभिन्न रंग अर्थात् लाल, संतरी, नीला, काला, गुलाबी, हरा, स्लेटी और पीला आदि पसंद करते हैं। सभी जानकारी समान क्रम में हो यह आवश्यक नहीं है।
G नीला रंग पसंद नहीं करता है। H और C के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति F का निकटतम पड़ोसी है। C उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसे नीला रंग पसंद है। गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति H के ठीक दाएं बैठा है। काला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। G न तो H का और न ही C का निकटतम पड़ोसी है। A और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। D उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जिसे संतरी रंग पसंद है। E लाल रंग पसंद करता है। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति मेज के कोने पर नहीं बैठा है। E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। स्लेटी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति E का निकटतम पड़ोसी है। G संतरी रंग पसंद नहीं करता है।
Q1. निम्न में से B के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) संतरी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) D
(c) लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) a और b दोनों
Q2. निम्न में से A को कौन-सा रंग पसंद है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) हरा
(d) संतरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जब A के बाईं ओर से गिना जाता है, तो A और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से किस व्यक्ति को नीला रंग पसंद है?
(a) B
(b) A
(c) G
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्न में से D के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution(1-5):
S1.Ans(c)
S2.Ans(e)
S3.Ans(b)
S4.Ans(d)
S5.Ans(d)
Direction (6-10): दो पंक्तियाँ दी गई हैं और एक विशेष पंक्ति के परिणाम को ज्ञात करने के लिए हमें निम्नलिखित चरणों का पालन करने की आवश्यकता है:
चरण 1: यदि एक सम संख्या के बाद एक विषम संख्या है, तो परिणाम दोनों संख्याओं का योग होगा।
चरण 2: यदि एक विषम संख्या के बाद एक पूर्ण वर्ग है, तो परिणाम उस वर्ग संख्या और विषम संख्या का अंतर होगा।
चरण 3: यदि एक विषम संख्या के बाद किसी अन्य विषम संख्या (लेकिन एक पूर्ण वर्ग नहीं) है, तो परिणाम दोनों संख्याओं का जोड़ होगा।
चरण 4: यदि एक विषम संख्या (लेकिन एक पूर्ण वर्ग नहीं) के बाद एक सम संख्या है तो परिणाम संख्याओं का गुणनफल होगा।
चरण 5: यदि एक सम संख्या के बाद एक अन्य सम संख्या है तो परिणाम दूसरी संख्या से प्रथम संख्या का विभाजन होगा।
Q6. दोनों पंक्तियों का योग ज्ञात कीजिए-
20 4 5
17 12 11
(a) 178
(b) 205
(c) 223
(d) 225
(e) None of these
S6. Ans(d)
Sol.
For row-1:
An even number is followed by another even number = 20/4 = 5
An odd number is followed by another odd number (but not a perfect square) = 5 + 5 = 10
For row-2:
An odd number is followed by an even number (but not a perfect square) = 17×12 =204
An even number is followed by an odd number = 204 + 11 = 215
The sum is= 215+10=225
Q7. यदि दो पंक्तियों का परिणाम का योग 18 है। तो X का मान ज्ञात कीजिए।
21 9 6
50 2 X
(a) 16
(b) 12
(c) 9
(d) 15
(e) None of these
S7. Ans(c)
Sol.
For row -1:
An odd number is followed by a perfect square = 21-9 = 12
An even number is followed by a even number = 12/6 = 2
For row – 2:
An even number is followed by another even number = 50/2 = 25
The resultant of row-2 is = 18-2 = 16
Then value of X must be = 9
Q8. पहली और दूसरी पंक्ति के परिणामी के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
25 7 16
8 17 12
(a) 300
(b) 298
(c) 302
(d) 287
(e) None of these
S8. Ans(b)
Sol.
For row – 1:
An odd number is followed by another odd number (but not a perfect square) = 25 + 7 = 32
An even number is followed by an even number = 32/16 = 2
For row – 2:
An even number is followed by an odd number = 8 + 17 = 25
An odd number is followed by an even number (but not a perfect square) = 25×12 = 300
The difference of row-1 and row-2= 300 – 2 =298
Q9. पहली और दूसरी पंक्ति के परिणामी का गुणनफल ज्ञात कीजिए।
51 21 4
16 17 5
(a) 610
(b) 684
(c) 722
(d) 720
(e) None of these
S9. Ans(b)
Sol. For row – 1:
An odd number is followed by another odd number (but not a perfect square) = 51 + 21= 72
An even number is followed by another even number = 72/4 = 18
For row – 2:
An even number is followed by an odd number = 16 + 17 = 33
An odd number is followed by another odd number (but not a perfect square) = 33 + 5 = 38
The multiplication of row-1 and row-2= 18 x 38 = 684
Q10. पहली और दूसरी पंक्ति के परिणामी का योग ज्ञात कीजिए।
7 8 13
5 16 9
(a) 69
(b) 71
(c) 68
(d) 73
(e) None of these
An odd number is followed by an even number (but not a perfect square) = 7 x 8 = 56
An even number is followed by an odd number = 56 + 13 = 69
An odd number is followed by a perfect square =16-5 = 11
An odd number is followed by a perfect square =11 – 9 = 2
The multiplication of row-1 and row-2= 69 + 2 = 71
Directions (11-13): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Sunday January year March’ को ‘bi gv oc st’ के रूप में लिखा जाता है।
‘January April of June’ को ‘tm oc da pu’ के रूप में लिखा जाता है।
‘of Sunday August Tuesday’ को ‘nh mk tm gv’ के रूप में लिखा जाता है।
‘June Monday year of’ को ‘da st rx tm’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11. दी गई कूट भाषा में, ‘nh’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) या तो ‘Sunday’ या ‘year’
(b) या तो ‘Tuesday’ या ‘August’
(c) Monday
(d) March
(e) of
Q12. दी गई कूट भाषा में, ‘April’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) pu
(b) rx
(c) st
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में, ‘Year’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) da
(b) gv
(c) tm
(d) rx
(e) st
Direction (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दीजिए-
Q14. P, Q, R, S, T और U में से, प्रत्येक विभिन्न आयु के हैं, आयु में सबसे छोटा व्यक्ति कौन है?
I. P आयु में सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। T, U से आयु में छोटा लेकिन Q से बड़ा है।
II. Q, S और P से आयु में बड़ा है। U केवल R से आयु में छोटा है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S14. Ans (e)
Sol. By combining I and II
Q15. अमन का जन्म किस दिन हुआ?
I: मोनिका को अच्छे से याद है कि अमन का जन्मदिन महीने की 15 दिनांक के बाद और 20 के पहले है।
II: आदर्श को याद है कि अमन का जन्मदिन महीने की 14 दिनांक के बाद और 18 से पहले है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों में डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।