Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त 2019

ibps-rrb-reasoning-quiz

IBPS RRB PO/Clerk Reasoning Quiz

क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है



Directions (1-5) दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह खिलाड़ी छह विभिन्न शहरों से सम्बंधित हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न खेलों को पसंद करते हैं। प्रत्येक खिलाडी का भिन्न भार है। S का भार केवल 2 व्यक्तियों से अधिक है और वह कोची से है। जो व्यक्ति जयपुर से है, उसका भार T के भार से अधिक और U के भार से कम है। क्रिकेट पसंद करने वाला व्यक्ति जयपुर से है। R क्रिकेट पसंद नहीं करता है। P का भार R से अधिक पर Q से कम है। Q पुणे से सम्बंधित है और T हॉकी पसंद करता है। जिस व्यक्ति का भार सबसे अधिक है, उसका भार 85 किग्रा है और वह बैडमिंटन पसंद करता है। T वह व्यक्ति नहीं है, जिसका भार सबसे कम है। U बैडमिंटन पसंद नहीं करता है। कबड्डी पसंद करने वाला व्यक्ति कोची से नहीं है और वह दूसरा सबसे कम भार वाला व्यक्ति नहीं है। P का भार 60 किग्रा है। जिस व्यक्ति का भार 75 किग्रा है, वह टेनिस पसंद करता है और लखनऊ से है। R मुंबई से नहीं है। जिस व्यक्ति का भार सबसे कम है, उसका भार 48 किग्रा है। कलकत्ता से सम्बंधित व्यक्ति फुटबॉल पसंद नहीं करता है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति कलकत्ता से है?
(a)S
(b)Q
(c) R
(d) P
(e)इनमें से कोई नहीं
S1. Ans.(c)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का भार 75 किग्रा है?
(a)Q
(b)U
(c)R
(d)P
(e)इनमें से कोई नहीं

S2. Ans.(b)



Sol.
IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q3. कितने व्यक्ति Q से भार में हल्के  है? 
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c)चार
(d)पाँच
(e)तीन
S3. Ans.(d)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q4. बैडमिंटन पसंद करने वाला व्यक्ति किस शहर से है?
(a) पुणे
(b)जयपुर
(c)मुंबई
(d)लखनऊ
(e)इनमें से कोई नहीं

S4. Ans.(a)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q5. समूह में सबसे कम भार वाला व्यक्ति कौन-सा खेल पसंद करता है?
(a)क्रिकेट
(b) कबड्डी
(c) टेनिस
(d)फुटबॉल
(e)इनमें से कोई नहीं 


S5. Ans.(b)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Directions (6-8): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है। 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।


Q6. कथन:  W≤A≤C<M <D=O>G>X
निष्कर्ष I: W≤M II: O>A
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
S6. Ans(b)


Sol.
I: W≤M(False)        
II: O>A(Tru
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q7. कथन:  L>P≥E≥ R>Q=O=N≤F
निष्कर्ष I:  P≥Q II: N>E
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

S7. Ans(d)
Sol.
 I:  P≥Q (false)        
 II: N>E(False)
Q8. कथन:  Q>D< C>B>J≥P >W≤S
निष्कर्ष I: C>S II: C≤S
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

S8. Ans(c)
Sol.
I: C>S(False)
II: C≤S (False)
Directions (9-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, इन चिन्हों @, #, %, $ और © का प्रयोग नीचे दर्शाए गए अर्थ के रूप में किया गया है-
‘P#Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से बड़ा और न ही बराबर है’
‘P*Q’ अर्थात् ‘P न तो Q के बराबर और न ही छोटा है’
‘P%Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से छोटा है और न ही बड़ा है’
‘P$Q’ अर्थात् ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P@Q’ अर्थात् ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब आपको प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों I, II और III में से कौन-सा निश्चित ही सत्य है और उसके अनुसार उत्तर दीजिए-

Q9. कथन: O*K, M*L, M%N, P#N, K@L,
निष्कर्ष: I. N#L       II.M*O       III. L$P
(a) कोई सत्य नहीं है       
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है     
(d) या तो I या II सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं 
S9. Ans(a)



Sol. 
I. N#L (false)      II. M*O (False)              III. L$P (False)


Q10. कथन: S%Q, P#Q, U@T, P@R, T#R 
निष्कर्ष: I.T#Q       II. R*U             III.R$Q 
(a) केवल I और III सत्य हैं           
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं 
S10. Ans(e)
Sol. 
I. T#Q (false)      II. R*U (true)             III. R$Q (False)


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II, III दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर दीजिए-

Q11. J, K, L और M में से सबसे पहले ऑफिस कौन पहुँचा?
 I. J, L के बाद और M के पहले ऑफिस पहुँचा, लेकिन दूसरे सबसे अंत में नहीं पहुँचा।
II. K, M के बाद ऑफिस पहुँचा।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।


S11. Ans (a)
Sol. 
L>J>M>K
Q12. A, B, C, D और E में से प्रत्येक विभिन्न कद के हैं, निम्न में से कौन दूसरा सबसे छोटा है?
I. D, A और B से कद में बड़ा है। 
II. E, C से कद में छोटा और D से कद में बड़ा है।

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।


S12. Ans (d)
Sol. 
C>E>D>A/B>A/B


Q13. एक परिवार में पाँच सदस्य अर्थात् P, Q, R, S और T हैं। S, P से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. T, P का कजिन है और Q का पुत्र है, जो S से विवाहित है।
II. R, P का पिता है और S का भाई है। Q, S की पत्नी है।

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।


S13. Ans (b)
Sol. 
IBPS RRB PO/Clerk क्लर्क तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 26 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Q14. A, B, C, D, E और F एक वृत्त में केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, निम्न में से कौन-सा व्यक्ति D के ठीक दाएं बैठा है?
I. A, B की ओर उन्मुख है। B और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।
II. D, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, C के ठीक बाएं स्थान पर कौन बैठा है? 

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S14. Ans(d)
Q15.आठ डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे गए है, डिब्बा H के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है? 
I. डिब्बा B और डिब्बा F, जो डिब्बा L के ठीक ऊपर रखा गया है, के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं।
II. डिब्बा L और डिब्बा H के मध्य तीन डिब्बे रखे गये हैं। डिब्बा L, डिब्बा H के नीचे रखा गया है।

(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
S15. Ans(e)
Sol. From statements I and II we can find box B is placed immediately above Box H.





You may also like to Read:

Print Friendly and PDF