Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी एक विशिष्ट सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक 3 अलग-अलग कंपनियों द्वारा बाइक के उत्पादन के विषय में है। निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: –
सोमवार को 3 कंपनियों द्वारा कुल उत्पादन 540 था जिसमें से हीरो द्वारा 33 1/3% बाइक का उत्पादन किया गया था। सोमवार को बजाज द्वारा निर्मित बाइक की संख्या सोमवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइक से कम है, क्योंकि सोमवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइक की संख्या सोमवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइक से अधिक है। सोमवार को बजाज और होंडा द्वारा निर्मित बाइक के बीच का अंतर 40 है। हीरो द्वारा मंगलवार को 150 बाइक का उत्पादन किया जाता है, जो बुधवार को उसी कंपनी द्वारा उत्पादित बाइक से 100 कम है। सोमवार से शुक्रवार तक हीरो द्वारा कुल 910 बाइक का उत्पादन किया गया। बृहस्पतिवार को हीरो द्वारा उत्पादित बाइक, शुक्रवार को उसी कंपनी द्वारा उत्पादित बाइक से अनुपात 5: 6 है। बजाज द्वारा मंगलवार को 220 बाइक का उत्पादन किया गया था, जो कि बुधवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइक की तुलना में 80 कम है। मंगलवार को कुल 570 बाइक का उत्पादन किया गया, जो कि बुधवार को उत्पादित कुल बाइक का 76% है। होंडा द्वारा बृहस्पतिवार को उत्पादित बाइक की संख्या, उसी दिन हीरो द्वारा उत्पादित बाइक की तुलना में 662/3% अधिक है। बृहस्पतिवार को कुल 580 बाइक का उत्पादन किया गया। होंडा द्वारा शुक्रवार को उत्पादित बाइक की संख्या, सोमवार को उत्पादित बाइक की संख्या के समान है। शुक्रवार को बजाज द्वारा 140 बाइक का उत्पादन किया गया था।
Q1. मंगलवार को उत्पादित कुल बाइकों का बुधवार को उत्पादित कुल बाइकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 17 : 22
(b) 18 : 23
(c) 19 : 25
(d) 18 : 25
(e) 16 : 23
Q2. बुधवार को बजाज द्वारा उत्पादित बाइक, सोमवार से शुक्रवार तक बजाज द्वारा उत्पादित कुल बाइक का कितना प्रतिशत है?
(a) 22 2/9 %
(b) 18 8/9%
(c) 24 4/9%
(d) 23 2/9%
(e) 25 5/9%
Q3. होंडा द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन उत्पादित बाइक की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। (लगभग)
(a) 250
(b) 220
(c) 270
(d) 240
(e) 230
Q4. किस दिन, हीरो द्वारा उत्पादित बाइक की संख्या समान है?
(a) मंगलवार और बुधवार
(b) बुधवार और बृहस्पतिवार
(c) मंगलवार और बृहस्पतिवार
(d) सोमवार और बुधवार
(e) सोमवार और मंगलवार
Q5. यदि शनिवार को होंडा द्वारा उत्पादित बाइक, बुधवार को बजाज द्वारा उत्पादित बाइक की तुलना में 25% कम है और शनिवार को हीरो और हौंडा द्वारा उत्पादित बाइकों का अनुपात 23 : 25 है, तो शनिवार को बजाज द्वारा उत्पादित बाइक ज्ञात कीजिए, यदि शनिवार को उत्पादित कुल बाइक 430 है।
(a) 156
(b) 184
(c) 142
(d) 136
(e) 166

Q6. एक बैग में 4 लाल और 3 काली गेंदें हैं। एक दूसरे बैग में 2 लाल और 4 काली गेंदें हैं। एक बैग को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है। चयनित बैग से, एक गेंद निकाली जाती है। निकाली गई गेंद के लाल होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 23/42
(b) 19/42
(c) 7/32
(d) 16/39
(e) इनमें से कोई नही

Q7. एक बॉक्स में दो लाल, तीन हरे और चार नीले रंग की गेंदे है। बैग से तीन गेंदों को कितने प्रकार से निकाला जा सकता है, यदि निकाली गई गेंदों में से कम से कम एक हरे रंग की गेंद हो?
(a) 23
(b) 64
(c) 46
(d) 76
(e) 56

Q8. 19 व्यक्ति एक संयुक्त डिनर पार्टी के लिए एक होटल जाते हैं। उनमें से 13 ने अपने खाने पर 79 रुपये प्रत्येक ने खर्च किए और शेष सभी 19 का औसत खर्च से 4 रुपये अधिक है। उनके द्वारा खर्च कुल राशि कितनी थी (रु में)? (लगभग)
(a) 1628
(b) 1518
(c) 1492
(d) 1476
(e) 1536

Q9. A किसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकता है, B उसी कार्य को 20 दिनों में और C, 40 दिनों में पूरा कर सकता है। A पहले दिन काम करना शुरू करता है, B दूसरे दिन काम करता है और C तीसरे दिन काम करता है। यदि वे इसी प्रकार काम करते रहते है, तो काम कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 15 दिन
(b) 16.5 दिन
(c) 15.5 दिन
(d) 17 दिन
(e) इनमें से कोई नही

Q10. सपना ने साधारण ब्याज के आधार पर चुकौती योजना के तहत कविता से एक निश्चित राशि प्रारंभिक 2 वर्षों के लिए 8% वार्षिक दर, अन्य 4 वर्षों के लिए 9.5% वार्षिक दर, अन्य 2 वर्षों के 11% वार्षिक दर, 8 वर्षों के बाद 12% वार्षिक दर पर उधार लेती है। ज्ञात कीजिए 12 वर्षों के लिए ली गई 9,000 रु की राशि, 12 वर्षों के अंत में कितनी हो जाती है।
(a) Rs 20160
(b) Rs 22350
(c) Rs 23470
(d) Rs 24567
(e) इनमें से कोई नही

Directions(11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा ?
Q11. 12833+ 1655 का 133%- 3533 का 7/5=(?)2
(a) 90
(b) 100
(c) 105
(d) 110
(e) 95

Q12. 9837+315×6-77×13+ 1575 का 9.9%=?
(a) 10650
(b) 10880
(c) 11200
(d) 10700
(e) 11000

Q13. 12×13+935.42 का 104.95%+879.95÷18+15.25 =?
(a) 1150
(b) 1195
(c) 1185
(d) 1200
(e) 1215
![]()
![]()
(a) 1840
(b) 1900
(c) 1960
(d) 2020
(e) 2080

Q15. 234÷17+15.3×18-13×3.7= ? का 14.89%
(a) 1500
(b) 1700
(c) 1610
(d) 1720
(e) 1660

For 200+ most important arithmetic questions
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main




FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


