प्रिय पाठको,
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. IBPS RRB Mains 2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.
Q1. आप अपनी रिपोर्ट के पहले पैराग्राफ को इंडेंट करने के लिए किस कीय का उपयोग करते है?
(a) tab key
(b) return key
(c) space bar
(d) shift key
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से क्या असेंबली लैंग्वेज के बारे में सत्य है?
(a) यह एक मशीन लैंग्वेज है
(b) यह एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
(c) यह एक निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
(d) यह एक असेम्बलिंग कंप्यूटर की भाषा है
(e)इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्न में से किस ऑपरेटिंग सिस्टम को डिवाइस में सेल्फ-कन्टेनड और ROM के रेजिडेंट के रूप में किया गया है?
(a) मल्टी प्रोसेसिंग OS
(b)बैच प्रोसेसिंग OS
(c) मल्टी-थ्रेडिंग OS
(d) एम्बेडेडOS
(e) रियल टाइम OS
Q4. निम्न में से कौन सा रिबूट है, जब सिस्टम को मेनुआली बंद किया जाता है और फिर से शुरू किया जाता है, जोकि मशीन के प्रारंभिक बूट का कारण है?
(a) टॉगल
(b) कोल्ड बूटिंग
(c) वार्म बूटिंग
(d) लॉगिंग ऑफ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. मुख्य मेमोरी _________ के संयोजन के साथ काम करती है.
(a) special function cards
(b) RAM
(c) CPU
(d) Intel
(e) उपरोक्त सभी
Q6. एक ________ आपको अपने ई-मेल को कहीं से भी एक्सेस करने की अनुमति देता है.
(a) Forum
(b) Webmail interface
(c) Message Board
(d) Weblog
(e) EEPROM
Q7. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन जानकारी जैसे कि टाइटल, डॉक्यूमेंट और पेज नंबर प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) Insert Table
(b) Header and Footer
(c) Thesaurus
(d) Spelling and Grammar
(e) Auto correct
Q8. कौन सा आइकन एक ई-मेल संदेश का प्रतिनिधित्व करता है जिसे पढ़ा नहीं गया हो?
(a) Question Mark
(b) Red envelope
(c) Highlighted envelope
(d) Flashing letter
(e) Closed envelope
Q9. दिए गए विकल्पों में से कौन सा कंप्यूटर परिधीय(peripheral) है जो मूर्त(tangible) है?
(a) मेनू
(b) प्रिंट
(c) सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कीय एफ F1, F2 और F3 के कार्य क्रमशः _____________ हैं.
(a) मेनू बार एक्टिवेट करना, सर्च और रीनेमिंग सेलेक्ट आइकॉन
(b) सर्च, रिबूट और मेनू बार एक्टिवेट करना
(c) एक्टिवेट हेल्प, रीनेमिंग सेलेक्ट आइकॉन और सर्च
(d) रिबूट, एक्टिवेट हेल्प,रिफ्रेश
(e) एक्टिवेट हेल्प , रिबूट, रीनेमिंग सेलेक्ट आइकॉन
Q11. इंटरनेट साइट्स पर किस प्रकार की मॉनिटरिंग फ़ाइल आमतौर पर उपयोग की जाती है और इसे स्वीकार कर ली जाती है?
(a) Smartware
(b) Phishes
(c) Cookies
(d) Trojans
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. आपकी सूचना संसाधनों को सुरक्षित करने के लिए आप किस प्रकार की तकनीक की सहायता से अपनी अंगुली, आंख, या वॉयस प्रिंट का उपयोग कर सकते हैं?
(a) Haptics
(b) Caves
(c) Biometrics
(d) RFID
(e) उपरोक्त सभी
Q13. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम क्या निर्दिष्ट करते है?
(a) मेमोरी मैनेजमेंट सिस्टम
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें डिस्क-ओरिएंटेड-कमांड्स शामिल हैं और स्थायी संग्रहण(permanent storage) के लिए डिस्क उपकरणों का उपयोग करती हैं
(c) DOS
(d) दोनों (b) और (c)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14.SMTP में, SMTP से क्या तात्पर्य है?
(a) Simple Mail Transfer Protocol
(b) Serve Message Text Process
(c) Short Messaging Text Process
(d) Short Messaging Transfer Protocol
(e) Simple Messaging Text Process
Q15. निम्न में से कौन सा पहला ग्राफिकल वेब ब्राउज़र था?
(a) Mosaic
(b) WAIS
(c) CERN
(d) Gopher
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to read: