IBPS RRB PO & CLERK FINAL PRACTICE PLAN: आईबीपीएस ने आज IBPS RRB PO (Scale 1 Officer) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आईबीपीएस RRB PO के लिए परीक्षा आगामी 1 और 7 अगस्त 2021 को आयोजित की जानी है। इसी तरह हमें उम्मीद है कि IBPS RRB क्लर्क 2021 की परीक्षा भी आईबीपीएस ऑफिसियल कैलेंडर में दी गई तिथियों यानी 8, 14 और 21 अगस्त 2021 को ही आयोजित की जाएगी.
इसका मतलब हैं कि अब सभी उम्मीदवारों के पास IBPS RRB की प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिन से भी कम दिन बचे हैं, इसीलिए Bankersadda, IBPS RRB PO की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB 15 दिनों का प्रैक्टिस प्लान (IBPS RRB PO 15 Days Practice Plan) लेकर आया हैं, जिससे फॉलो करने से स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने, प्रश्नों को एटेम्पट करने की स्पीड को बढ़ाने और एक्यूरेसी को बनाए रखने में मदद मिलेगी.
IBPS RRB PO 2021 15 दिनों के प्रैक्टिस प्लान से स्टूडेंट्स को उनकी वीक और स्ट्रोंग एरिया को समझने में मदद करेगी, जो यह छात्रों को वास्तविक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगी. इस प्लान का मेन फोकस पिछले वर्ष की परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण विषयों पर केन्द्रित हैं.
जैसा की आप सभी जानते है कि अब IBPS RRB परीक्षाओं के लिए Final Countdown यानि उलटी गिनती शुरू हो गई है और एक उम्मीदवार होने के नाते इस समय आपको केवल प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए. छात्रों को IBPS RRB परीक्षाओं के लिए रेगुलरली इस प्लान को फॉलो करना चाहिए. साथ ही हमें विश्वास है कि वे आप फाइनल एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
Download IBPS RRB PO Admit Card
Download IBPS RRB Clerk Admit Card