TOPIC:Syllogism
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:
Q1. कथन:
कोई गार्डन फ्लावर नहीं है.
सभी गार्डन प्लांट हैं.
कुछ ट्री प्लांट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्री फ्लावर नहीं हैं.
II. सभी ट्री गार्डन हो सकते हैं.
III. सभी प्लांट के फ्लावर होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कथन:
सभी मिल्क वाटर हैं.
कुछ मिल्क टी हैं.
कोई कॉफ़ी टी नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ मिल्क कॉफ़ी हैं.
II. कोई मिल्क कॉफ़ी नहीं है.
III. सभी मिल्क के कॉफ़ी होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III और या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) केवल या तो I या II अनुसरण करता है.
Q3. कथन:
कुछ स्कूल कॉलेज हैं.
कुछ कॉलेज लेक्चर हैं.
सभी क्लास कॉलेज हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ लेक्चर क्लास नहीं है.
II. कुछ स्कूल क्लास हैं.
III. कुछ कॉलेज स्कूल नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है.
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कथन:
कुछ कॉमेडी एक्टर हैं.
सभी गुड मूवी हैं.
कोई एक्टर गुड नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कॉमेडी गुड नहीं है.
II. कुछ मूवी कॉमेडी हैं.
III. सभी गुड के कॉमेडी होने की संभावना हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल I अनुसरण करता है.
(d) केवल I और III अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कथन:
कुछ बुक पेपर हैं.
कुछ पेपर पेन हैं.
कोई पेन बुक नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी पेपर बुक हैं.
II. सभी पेन के पेपर होने की संभावना हैं.
III. सभी बुक के पेपर होने की संभावना हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल II और III अनुसरण करता है.
(d) सभी अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि ना तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन:
कुछ नाईट क्लाउड हैं.
सभी नाईट स्काई हैं.
सभी डे स्काई हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ नाईट डे नहीं हैं.
II. सभी डे के क्लाउड होने की संभावना हैं.
Q7. कथन:
सभी सलूशन लिक्विड हैं.
कोई लिक्विड मिक्सचर नहीं है.
सभी मिक्सचर मैटर हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी सलूशन के मैटर होने की संभावना हैं.
II. कोई सलूशन मिक्सचर नहीं है.
Q8. कथन:
कुछ पिंक वाइट हैं.
सभी येलो पिंक हैं.
कोई येलो ब्लू नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ वाइट, यदि वे येलो हैं, पिंक भी हैं.
II. सभी ब्लू के पिंक होने की संभावना है.
Q9. कथन:
कुछ हॉरर फियर हैं.
सभी हॉरर डैरिंग हैं.
कोई फियर ब्रेव नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ हॉरर के ब्रेव होने की संभावना हैं.
II. कोई हॉरर ब्रेव नहीं है.
Q10. कथन:
कोई मैंगो पपाया नहीं है.
सभी पपाया एप्पल हैं.
कोई एप्पल ऑरेंज नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी ऑरेंज के पपाया होने की संभावना हैं.
II. कुछ मैंगो ऑरेंज नहीं है.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:
Q11. कथन:
सभी फैशन ट्रेडिशन हैं.
कुछ ट्रेडिशन वैल्यूज हैं.
कुछ इंडियन वैल्यूज हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी ट्रेडिशन के वैल्यूज होने की संभावना हैं.
II. कुछ वैल्यूज फैशन हैं.
III. सभी इंडियन के ट्रेडिशन होने की संभावना हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q12. कथन:
कुछ एशिया यूरोप हैं.
सभी यूरोप अफ्रीका हैं.
कोई यूरोप अमेरिका नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ अमेरिका एशिया हैं.
II. कुछ अफ्रीका एशिया हैं.
III. कुछ अमेरिका के अफ्रीका होने की संभावना हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन:
सभी मेनेजर क्लर्क हैं.
सभी क्लर्क असिस्टेंट हैं.
कोई एग्जीक्यूटिव क्लर्क नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ क्लर्क एग्जीक्यूटिव हैं.
II. कुछ असिस्टेंट मेनेजर हैं.
III. कुछ असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल II और III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन:
कुछ सेल डिस्काउंट हैं.
सभी डिस्काउंट प्राइस हैं.
कोई कॉस्ट प्राइस नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी सेल के डिस्काउंट होने की संभावना हैं.
II. कुछ डिस्काउंट कॉस्ट हैं.
III. सभी प्राइस के सेल होने की संभावना हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन:
कुछ ब्लैक ग्रे हैं.
सभी ग्रे रेड हैं.
सभी ओलिव रेड हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी रेड के ओलिव होने की संभावना हैं.
II. कुछ ब्लैक रेड हैं.
III. सभी रेड ग्रे हैं.
(a) केवल I और III अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं