Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle,
Number Series and Miscellaneous

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

सात व्यक्ति एक सप्ताह के सात अलग-अलग दिन (सोमवार से रविवार) तक यात्रा पर जाते हैं। इन सभी के पास अलग-अलग कारें हैं अर्थात् एसएक्स4, वेन्यू, फिगो, अमेज़, बलेनो, स्विफ्ट और टियागो। जरुरी नहीं की सभी जानकारी समान क्रम में हो।

जिस व्यक्ति के पास स्विफ्ट है, वह O के ठीक पहले जाता है। O और P के बीच तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं, P जिसके पास वेन्यू है। P मंगलवार को नहीं जाता है। जिस व्यक्ति के पास स्विफ्ट और जिस व्यक्ति के पास बलेनो है उनके मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। J के पहले और बाद में समान संख्या में व्यक्ति हैं, J जिसके पास एसएक्स4 है। जितने व्यक्ति K और J के मध्य जाते हैं, उतने ही J और O के मध्य जाते हैं। N जिसके पास अमेज़ है, L के पहले जाता है, L जिसके पास टियागो है। M के पास फिगो नहीं है।  


Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन शुक्रवार को जाता है? 

(a) M 

(b) O

(c) J

(d) L

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन J से ठीक पहले जाता है?

(a) P

(b) K

(c) M

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन रविवार को जाता है?

(a) जिस व्यक्ति के पास फिगो है 

(b) जिस व्यक्ति के पास एसएक्स4 है 

(c) जिस व्यक्ति के पास स्विफ्ट है 

(d) जिस व्यक्ति के पास टियागो है 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से एक निश्चित तरीके से समान है, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?

(a) P-अमेज़

(b) K-एसएक्स4

(c) N-स्विफ्ट 

(d) M-टियागो 

(e) N-फिगो 


Q5. निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसके पास फिगो है?

(a) P

(b) N

(c) J

(d) O

(e) K


Directions (6-7): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

परिवार की तीन पीढ़ी में छह व्यक्ति हैं। P, Q का पिता है। T, Q का भाई है। V, U का पिता है। V, W का दामाद है। T अविवाहित है। U, T की नीस है।


Q6. P, V से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) पिता 

(b) ससुर 

(c) सास 

(d) माता

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. Q, U से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) माता 

(b) बहन 

(c) पुत्री 

(d) पुत्र 

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (8-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 

दिनेश ने बिंदु D से अपनी यात्रा शुरू करता है, वह उत्तर में 15 मीटर चलता है और अपने दाईं ओर मुड़ता है और बिंदु M पर पहुंचने के लिए 10 मीटर चलता है। अब वह दक्षिण दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु N तक पहुंचने के लिए 25 मीटर चलता है। अब वह अपने दाईं ओर मुड़ता है और बिंदु O पर पहुंचने के लिए 7 मीटर चलता है। बिंदु O से, वह उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु P तक पहुंचने के लिए 19 मीटर चलता है। अब वह दाएं मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुंचने के लिए 9 मीटर चलता है।


Q8. बिंदु Q के संदर्भ में बिंदु N किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पश्चिम 

(b) उत्तर-पूर्व 

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) दक्षिण-पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. बिंदु Q और बिंदु M के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) √38 मीटर 

(b) 5 मीटर

(c) 2√10 मीटर

(d) 6 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. बिंदु D और बिंदु N के बीच न्यूनतम दूरी क्या है? 

(a) 25 मीटर

(b) 25√5 मीटर

(c) 30 मीटर

(d)√450 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15):निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पाँच तीन अंकों की संख्या पर आधारित हैं। 


758        856       918        824        594

 

Q11. यदि प्रत्येक संख्या में से सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या न्यूनतम होगी? 

(a) 758

(b) 856

(c) 918

(d) 824

(e) 594


Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं ओर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या, नई व्यवस्था में बाएं से तीसरी संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगी?

 (a) 19

(b) 14

(c) 18

(d) 20

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q13. न्यूनतम संख्या के दूसरे अंक को दूसरी उच्चतम संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर परिणाम क्या होगा? 

 (a) 9

(b) 18

(c) 45

(d) 48

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाए, तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?  

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो   

(d) तीन 

(e) चार 

 

Q15. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक से एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितनी संख्याएं तीन से विभाजित होगी? 

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो   

(d) तीन 

(e) चार 


Solutions

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 5 जुलाई, 2021 – Puzzle, Number Series and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_10.1