Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...
Top Performing

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 31 मई, 2021 – Puzzles & Seating Arrangement

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 31 मई, 2021 – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic: Puzzles & Seating Arrangement


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
आठ व्यक्ति C, D, H, J, M, P, R और T एक सीधी रेखा में एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों। उनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं। D उत्तर की ओर उन्मुख नहीं है। J के बाईं ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। R, J के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और T के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। T, H के ठीक बाएं बैठा है। H और M के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। R के दोनों निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। C, T के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। R, J के समान दिशा की ओर उन्मुख है। P, पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। D, H के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। P और C दोनों ही M के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। 

Q1. M के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठने वाले व्यक्ति के बाएँ से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) D
(b) P
(c) T
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन P के ठीक दाएँ स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) H
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?
(a) तीन 
(b) दो 
(c) पांच 
(d) चार 
(e) पांच से अधिक 

Q4. निम्नलिखित में से कौन D और T के ठीक मध्य बैठा है?
(a) M
(b) D
(c) C
(d) H
(e) R

Q5. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) C, M
(b) D, H
(c) T, R
(d) C, D
(e) H, R

Directions (6-10): जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ कर्मचारियों को जनवरी, मार्च, जुलाई और नवंबर के महीने में छुट्टी लेनी होगी लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो। प्रत्येक महीने में, वे सभी दिए गए महीने की या तो 8 या 19 तारीख को छुट्टी लेंगे। समान महीने में दो से अधिक कर्मचारी छुट्टी नहीं लेंगे। प्रत्येक दिन केवल एक कर्मचारी छुट्टी लेगा।
G से पहले केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। G और A के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति छुट्टी लेंगे। A और H के मध्य केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। H और B के मध्य दो व्यक्ति छुट्टी लेंगे। B और F के मध्य केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेगा। F और C के मध्य दो व्यक्ति छुट्टी लेंगे। D, E के बाद किसी दिन छुट्टी लेगा। न तो D और न ही E दिए गए किसी भी महीने की 19 तारीख को छुट्टी लेंगे।

Q6. निम्नलिखित में से कौन 8 जनवरी को छुट्टी लेगा?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) F
(e) B

Q7. निम्नलिखित में से कौन 8 नवम्बर को छुट्टी लेगा? 
(a) A
(b) C
(c) G
(d) D
(e) B

Q8. H किस तारीख और महीने में छुट्टी लेगा? 
(a) 8 मार्च 
(b) 19 मार्च 
(c) 8 जुलाई 
(d) 19 जुलाई 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन मार्च महीने में छुट्टी लेगा?
(a) A, C
(b) F, B
(c) G, H
(d) H, C 
(e) B, C

Q10. F और E के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टी लेंगे?
(a) एक
(b) कोई नहीं 
(c) तीन
(d) दो
(e) चार

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये: 
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W, तीन अलग-अलग कंपनियों अर्थात् एचपी, डैल और लेनोवो में काम करते हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग मोबाइल अर्थात् एप्पल, एमआई, ओप्पो, एचटीसी, विवो, सैमसंग, नोकिया और सोनी पसंद हैं लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों। एक ही कंपनी में तीन से अधिक व्यक्ति काम नहीं करते हैं।
डैल में काम करने वाला व्यक्ति सैमसंग और ओप्पो को पसंद नहीं करता है। R को विवो पसंद है और एचपी में काम करता है। U को नोकिया पसंद है और लेनोवो में काम करता है। W और V एक ही कंपनी में काम करते हैं। P उस कंपनी में काम नहीं करता जिसमें W और R काम करते हैं। S को सैमसंग पसंद है। W और T को एमआई पसंद नहीं है। V को एचटीसी और एमआई पसंद नहीं है। एमआई पसंद करने वाला व्यक्ति डैल में काम करता है। सोनी को पसंद करने वाला व्यक्ति, केवल नोकिया को पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ समान कंपनी में काम करता है। 

Q11. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन एमआई में काम करता है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. V को निम्नलिखित में से कौन-सा मोबाइल पसंद है? 
(a) विवो 
(b) एमआई 
(c) सैमसंग 
(d) ओप्पो 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन एचटीसी को पसंद करता है? 
(a) W
(b) P
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म एचपी में काम करता है?
(a) Q,W,V
(b) R,S,T
(c) P, R
(d) R,W,P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है? 
(a) R-विवो-डैल
(b) S-सैमसंग-एचपी 
(c) T-विवो-डैल 
(d) U-नोकिया-डैल
(e) कोई सत्य नहीं है 



IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 31 मई, 2021 – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_5.1