Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk 2017...

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न:17th August 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu
Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. किस देश ने हाल ही में उत्तर कोरिया से आयात बंद कर दिया है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) अमेरीका
(c) नॉर्वे
(d) चीन
(e) स्वीडन


Q2. निम्नलिखित में से कौन सा देश प्रस्तावित तापी गैस पाइपलाइन की अगली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की मेजबानी करेगा?
(a) तुर्कमेनिस्तान
(b) कजाखस्तान
(c) इंडिया
(d) पाकिस्तान
(e) अफ़ग़ानिस्तान

Q3. ब्रॉडबैंड टेस्टिंग ओकला में वैश्विक नेता के अनुसार, निम्नलिखित देश में से किसका दुनिया में सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट है?
(a) नॉर्वे
(b) नीदरलैंड्स
(c) हंगरी
(d) स्वीडन
(e) स्विट्जरलैंड

Q4. ओडिशा सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में मलेरिया की रोकथाम के लिए डेमोन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. DAMON में N का क्या अर्थ है?
(a) Nivaran
(b) Nirakaran
(c) Nimantran
(d) Nistaran
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q5. अपने भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार उपयोगकर्ताओं को अपने निवेश की योजना बनाने में मदद करने के लिए किस म्यूचुअल फंड कंपनी ने हाल ही में ‘PlanYourGoal.com’ वेबसाइट की शुरुआत की है.
(a) ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड
(b) HSBC इक्विटी म्यूचुअल फंड
(c) HDFC ग्रोथ म्युचुअल फंड
(d) रिलायंस विजन फंड
(e) एसबीआई ब्लू चिप फंड

Q6. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ग्लोबल लिवएबिलिटी रिपोर्ट 2017 के अनुसार ______ को लगातार सातवें वर्ष दुनिया के मोस्ट लिवएबल शहर के रूप में नामित किया गया.
(a) वियना
(b) कैनबरा
(c) मेलबोर्न
(d) वैंकूवर
(e) ओटावा

Q7. भारतीय उपमहाद्वीप के विभाजन पर भारत का पहला संग्रहालय इस हफ्ते ___________ में खुल जाएगा.
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) जालंधर
(d) अमृतसर
(e) जम्मू

Q8. अलेक्जेंडर ज़ेरेव ने हाल ही में रोजर्स कप में ______________ को हराकर अपनी दूसरी मास्टर्स खिताब का दावा किया और 10 मैचों में अपनी जीत का विस्तार किया.
(a) नोवाक जोकोविच
(b) रोजर फ़ेडरर
(c) राफेल नडाल
(d) एंडी मरे
(e) स्टेन वावरिंका

Q9. पृथ्वी पर सबसे बड़ा ज्वालामुखी क्षेत्र, जिसमे लगभग 100 ज्वालामुखी है, हाल ही में ______ में खोजा गया है?
(a) अंटार्कटिका
(b) एशिया
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) यूरोप


Q10. उस देश को नाम बताइए जो 2020 तक विश्व का सबसे बड़ा एकल टॉवर सौर ताप विद्युत ऊर्जा संयंत्र (150 मेगावाट) प्राप्त करेगा.
(a) अमेरीका
(b) इंडिया
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) चीन

Q11. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईपीआर के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में भारत और स्वीडन के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. IPR में I का अर्थ क्या है?
(a) Immediate
(b) Illegal
(c) Intellectual
(d) Information
(e) Informal

Q12. टाटा मोटर्स ने नवंबर 2017 से टाटा मोटर्स समूह के रूप में नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के लिए _______________ की नियुक्ति की घोषणा की.
(a) रामकृष्णन स्वामी
(b) पी वेंकटेश
(c) एस सुवेनराना राजू
(d) के कृष्णमूर्ति
(e) पी. बी. बालाजी

Q13. निम्नलिखित में से किस शहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सफलतापूर्वक दो दिवसीय होम लोन उत्सव का आयोजन किया था?
(a) नई दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) मैसूर
(d) बेंगलुरु
(e) मुंबई

Q14. कर्नाटक सरकार ने हाल ही में शहरी गरीबों के लिए कम लागत पर भोजन प्रदान करने के लिए ‘इंदिरा कैंटीन’ योजना शुरू की है. कर्नाटक के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) कृष्ण कांत पॉल
(b) ई एस एल नरसिमहान
(c) वजूभाई वाला
(d) बनवारिलाल पुरोहित
(e) मृदुला सिन्हा

Q15. स्टॉकहोम ____________ की राजधानी है.
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) नीदरलैंड्स
(d) आयरलैंड
(e) फ्रांस

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न:17th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1