Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 मई, 2021 – Practice Set

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 मई, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, W सोमवार से शुरू होने वाले एक सप्ताह के अलग-अलग दिन में अलग-अलग लैपटॉप खरीदते हैं। लैपटॉप के ब्रांड लेनोवो, डैल, एचपी, सोनी, एसर, एप्पल और सैमसंग हैं लेकिन जरुरी नहीं की समान क्रम में हो। 

R ने शुक्रवार को लैपटॉप खरीदा। R और W के बीच दो व्यक्ति लैपटॉप खरीदते हैं। W और एचपी खरीदने वाले व्यक्ति के बीच कोई भी लैपटॉप नहीं खरीदता है। एचपी और सैमसंग खरीदने वाले व्यक्तियों के बीच तीन दिन हैं। सोनी खरीदने वाला व्यक्ति, एसर खरीदने वाले व्यक्ति के ठीक पहले लेकिन W के बाद खरीदता है। T, P के ठीक बाद लैपटॉप खरीदता है, जो एप्पल से लैपटॉप खरीदता है। Q और U के बीच दो व्यक्ति लैपटॉप खरीदते हैं, जो लेनोवो नहीं खरीदता है। लेनोवो लैपटॉप खरीदने वाला व्यक्ति डैल लैपटॉप खरीदने वाले व्यक्ति से ठीक पहले खरीदता है। बुधवार को न तो लेनोवो और न ही डैल लैपटॉप खरीदा गया।


Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन मंगलवार को लैपटॉप खरीदता है?

(a) R

(b) Q

(c) S

(d) W

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन एप्पल खरीदने वाले व्यक्ति के ठीक पहले लैपटॉप खरीदता है?

(a) P

(b) R

(c) T

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. W और Q के मध्य कितने व्यक्ति लैपटॉप खरीदते हैं? 

(a) दो

(b) चार 

(c) एक 

(d) तीन 

(e) कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह से सम्बंधित है, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) Q-एचपी 

(b) W-सोनी 

(c) U-एप्पल 

(d) T-सोनी 

(e) P-सोनी 


Q5. निम्नलिखित लैपटॉप में से कौन-सा R द्वारा ख़रीदा जाता है?

(a) एसर

(b) एप्पल 

(c) डैल

(d) लेनोवो 

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

बिंदु A, बिंदु B के उत्तर की ओर 12 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु A के पश्चिम की ओर 5 मीटर की दूरी पर है। बिंदु D, बिंदु C के दक्षिण की ओर 7 मीटर की दूरी पर है। बिंदु E, बिंदु D के पश्चिम की ओर 24 मीटर की दूरी पर है। बिंदु F, बिंदु E के उत्तर की ओर 7 मीटर की दूरी पर है। बिंदु H, बिंदु D के दक्षिण की ओर 5 मीटर की दूरी पर है। 


Q6. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु B किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पूर्व 

(b) उत्तर-पश्चिम 

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) दक्षिण 

(e) उत्तर-पूर्व 


Q7. बिंदु C से बिंदु H कितनी दूरी पर और किस दिशा की ओर है?

(a) 15 मीटर दक्षिण 

(b) 10 मीटर पूर्व 

(c) √24 मीटर उत्तर 

(d) 12 मीटर दक्षिण 

(e) 5 मीटर उत्तर 


Q8. C और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 10 मीटर 

(b) 15 मीटर

(c) 25 मीटर

(d) 5 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. एक परीक्षा में P, Q, R, S और T अलग-अलग अंक प्राप्त करते हैं। P, केवल T से अधिक अंक प्राप्त करता है, R केवल Q की तुलना में कम अंक प्राप्त करता है तथा उनमें से किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राप्त न्यूनतम अंक 18 है। यदि S के अंक 30 है तो P का संभव अंक क्या होगा? 

(a) 17

(b) 35

(c) 25           

(d) 45

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. शब्द BEAUTIFUL के दूसरे, तीसरे, पांचवें और नौवें वर्ण से निर्मित चार वर्णों के सार्थक शब्द में बाएँ से तीसरा वर्ण है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं तो अपने उत्तर के रूप में X का चयन कीजिये और कोई सार्थक शब्द न बनने पर अपने उत्तर के रूप में Z का चयन कीजिये।

(a) T

(b) X

(c) A

(d) Z

(e) L


Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 


D 9 & U V # $ * H 2 8 J * 7 % S 3 2 G 8 2 4 H 1 @ 2 R 2 Y W M A 5 


Q11. ऐसे कितने वर्ण है जिनके पहले और बाद में समान संख्या है?

(a) तीन 

(b) दो 

(c) एक 

(d) चार 

(e) कोई नहीं 


Q12. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके पहले एक संख्या और बाद में स्वर हैं? 

(a) दो 

(b) कोई नहीं 

(c) एक 

(d) चार 

(e) तीन 


Q13. ऐसी कितनी संख्याएँ है जिसके पहले वर्ण और बाद में प्रतीक हैं?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) कोई नहीं 


Q14. यदि श्रृंखला से सभी संख्याओं को निकाल दिया जाता है, तो निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा श्रृंखला के दाएं छोर से चौदहवां तत्व है?  

(a) $

(b) *

(c) &

(d) #

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा श्रृंखला के दाएं छोर से सत्रहवें तत्व के दाएं से पांचवां है? 

(a) 4

(b) H

(c) 1

(d) 2

(e) इनमें से कोई नहीं


Solutions

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 मई, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 मई, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans. (c)
Sol. 2 R 2

S12. Ans. (c)
Sol. 9&U

S13. Ans. (b)
Sol. D 9 &, H 1 @

S14. Ans. (b)

S15. Ans. (a)

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 मई, 2021 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1