Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO and Clerk Mains...

IBPS RRB PO and Clerk Mains Exam Strategy

IBPS RRB PO and Clerk Mains Exam Strategy | Latest Hindi Banking jobs_2.1

प्रिय उम्मीदवारों, आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल -1 (पीओ) की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम पहले से ही जारी कर दिए गए हैं और कार्यालय सहायक (क्लर्क) के परिणाम कुछ दिनों में जारी होने की उम्मीद है. मुख्य परीक्षा 30 सितम्बर और 7 अक्टूबर को निर्धारित की गई है. जैसे जैसे परीक्षा की तिथि निकट आ रही है वैसे आप भी अवश्य ही RRB PO और Clerk मुख्य परीक्षा को लेकर चिंतित होंगे.

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व, एक उम्मीदवार को पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न,  परीक्षा पैटर्न में किये गये बदलाव का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए और किस प्रकार एक उम्मीदवार को परीक्षा में प्रकट होने से पूर्व अपनी तैयारी करनी चाहिए. तो, इस वर्ष IBPS RRB Officer Scale-I और Office Assistant Mains Examination में सफलता प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए, Bankersadda आपको एक रणनीति प्रदान कर रहा है.


जैसा की परीक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और परीक्षा का प्रारूप भी बदलता जा रहा है तो आप RRB मुख्य परीक्षा में भी ऐसा होने की उम्मीद कर सकते हैं. इस परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए आपको अपनी ओर से अधिक प्रयास करना होगा.
IBPS मुख्य परीक्षा में 200 अंक होंगे जिनके लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा. मुख्य परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है:

क्रम संख्या परीक्षा का नाम परीक्षा का माध्यम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि
1. रीजनिंग हिंदी/अंग्रेजी 40 50 2 घंटे का कुल समय
2. संख्यात्मक अभियोग्यता हिंदी/अंग्रेजी 40 50
3. सामन्य जागरूकता हिंदी/अंग्रेजी 40 40
4. अंग्रेजी भाषा
           या
अंग्रेजी 40 40
4. हिंदी भाषा हिंदी 40 40
5. कंप्यूटर ज्ञान हिंदी/अंग्रेजी 40
कुल 200 200
संख्यात्मक अभियोग्यता
इस खंड में अंक प्राप्त करने की ट्रिक यह है कि सबसे पहले द्विघातीय समीकरण, सरलीकरण और सन्निकटन के प्रश्न हल कीजिये और फिर संख्या श्रंखला के प्रश्नों को हल कीजिये. इन सभी प्रश्नों को सटीकता के हल करने के बाद आंकड़ा निर्वचन के प्रश्नों को हल कीजिये. शेष कुछ प्रश्न मिश्रित टॉपिक जैसे सी.आई और एस.आई, समय और कार्य, पाइप और टंकी, साझेदारी आदि पर आधारित होंगे. पहले उन मिश्रित प्रश्नों को हल कीजिये जिसमें आप बेहतर हैं और सटीकता के साथ प्रश्नों को हल कर सकते हैं. प्रत्येक प्रश्न को पढने का प्रयास कीजिये ताकि आप अधिक से अधिक प्रश्नों को हल कर पायें. इस खंड को 35+40 मिनट में हल करने का प्रयास कीजिये. 
तार्किक क्षमता
तार्किक क्षमता में न्यूनतम समय में अधिकतम अंक प्राप्त करने कि ट्रिक यह है की आपको कठीन पजल को अंतिम में हल करना चाहिए. पजल और बैठक व्यवस्था से अपेक्षित प्रश्नों की संख्या 15-20 है. आपको सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करना है जो पजल के रूप में नहीं हैं, आप असमिकाएं, दिशा और दूरी, स्य्लोग, कोडिंग-डिकोडिंग, अल्फान्यूमेरिक श्रृंखला और अन्य यादृच्छिक विषयों से शुरुआत कर सकते हैं. फिर उन पजल को हल कीजिये जो देखने में आसान हैं फिर मध्यम स्तर वाली पजल की ओर बढिए और फिर कठिन पजल को हल करने का प्रयास कीजिये. तो, इस प्रकार आप इस खंड में अधिक सटीकता के साथ अधिकतम प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं. यह खंड आपके लिए अधिकतम अंक वाला खंड हो सकता है तो अधिकतम प्रश्नों का प्रयास करने की कोशिश कीजिये. 
अंग्रेजी भाषा खंड
अंग्रेजी अनुभाग में स्कोर करने की योजना प्रत्येक व्यक्ति की ताकत और कमजोरी एक व्यक्ति की दूसरे से भिन्न हो सकती है. यदि आप शब्दावली और पढ़ने में अच्छे हैं तो पहले पढ़ने की समझ का प्रयास करें और क्लोज टेस्ट और त्रुटि डिटेक्शन, पैरा जम्बल्स, वाक्यांश प्रतिस्थापन, डबल फिलर्स इत्यादि जैसे अन्य विविध विषयों के साथ आगे बढ़ें. लेकिन यदि आप व्याकरण में अच्छे हैं, तो पढ़ने की समझ का प्रयास करें. पठन समझ का भी इस तरह से प्रयास किया जाना चाहिए कि आप पहले शब्दावली और वाक्यांशों के आधार पर प्रश्नों का प्रयास करें और फिर उन प्रश्नों को जिन्हें पैराग्राफ के माध्यम से करने की आवश्यकता है. इस खंड को 25-30 मिनट में पूरा करने की कोशिश कीजिये. 
हिंदी भाषा खंड
इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश हिंदी भाषा खंड सबसे अधिक चुना जाने वाला खंड है क्योंकि यह हमारी मात्र भाषा है. यहाँ तक की कई अंग्रेजी माध्यम के छात्र भी हिंदी भाषा का चयन करते हैं क्योंकि वे इस भाह्सा को अंग्रेजी भाषा के मुकाबले बेहतर समझ पाते हैं. तो, आप अपने आप को बेहतर जानते हैं, आप जानते हैं कि आप किस विषय में बेहतर हैं. तो, उसी के अनुसार अपने विषय का चयन कीजिये जिसमें आप अच्छी सटीकता के साथ अधिकतम प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं. इस खंड को 21-23 मिनट में हल करने का प्रयास कीजिये.
सामान्य जागरूकता खंड
जब मुख्य परीक्षा की बात आती है तो, सामन्य जागरूकता खंड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह खंड एक गेम चेंजर है और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको इस खंड का अच्छे से अध्यन करना होगा. सामन्य जागरूकता और करेंट अफेयर्स एक दिन में अध्यन करने वाला विषय नहीं है. आपको इस खंड का दैनिक रूप से अध्यन करना होगा. और इसके लिए हम आपको दैनिक रूप से “Daily GK Update” (हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध) इसमें हम आपको केवल वही समाचार प्रदान करते हैं जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. इसमें वे सभी समाचार हैं जो IBPS RRB मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. करेंट अफेयर्स और बैंकिंग जागरूकता के लिए आप हमारी मासिक कैप्सूल का अध्यन कर सकते हैं
कंप्यूटर ज्ञान खंड
कंप्यूटर ज्ञान एक ऐसा खंड है जिससे अधिकतम उम्मीदवार पहले से ही परिचित हैं. सही मार्गदर्शन और अभ्यास के साथ, यह खंड आपको आसानी से अंक प्राप्त करने में सहायता कर सकाता है. इस खंड में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए आपको कुछ टेक्निकल पहलू और उचित परिभाषाएं का ज्ञान होना आवश्यक है. एक और मुख्य बात जो आपको जान्ने की आवश्यकता है वह यह है कि प्रत्येक वर्ष इस खंड की कट ऑफ अधिक होती है तो इसमें आपको सभी मुख्य बिन्दुओं का ज्ञान होना चाहिए. यह खंड आपके लिए अधिकतम अंक प्राप्त करने वाल खंड हो सकता है. इस खंड में 12-13 मिनट से अधिक समय व्यतीत मत कीजिये.
अब, अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दीजिये. कठिन परिश्रम कीजिये इस बार आपको इस अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है. 
All The Best !!!
IBPS RRB PO and Clerk Mains Exam Strategy | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: