Q1. एक डब्बे में एक दर्जन संतरे हैं, एक तिहाई खराब हो जाते हैं. यदि डब्बे में से तीन संतरों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है, तो कितनी प्राय्कता है कि तीन में से कम से कम एक संतरा अच्छा है
(a) 1/55
(b) 54/55
(c) 45/55
(d) 3/55
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक वर्ष के पहले 4 महीनो के लिए एक पुरुष का औसत व्यय 251.25रु था. अगले 5 महीनो के लिए औसत व्यय पहले चार महीनो के व्यय से 26.27रु अधिक था. यदि वह व्यक्ति शेष 3 महीनो में 760रु का व्यय करता है, तो ज्ञात कीजिये कि उसने इस वर्ष अपनी वार्षिक आय 30000रु में से लगभग कितनी बचत करी.
(a) 84%
(b) 90%
(c) 80%
(d) 75%
(e) 88%
Q3. A, B और C की पिछले वर्ष की आय का अनुपात 3 : 4 : 5 है जबकि, उनकी पिछले वर्ष की आय का वर्तमान वर्ष की आय से क्रमश: 4 : 5, 2 : 3 और 3 : 4 का अनुपात है. यदि उनकी कुल वर्तमान आय 98,500 है, तो B और C की एकसाथ वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 67,000रु
(b) 76,500रु
(c) 70,000रु
(d) 76,000रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक निश्चित राशि पर 10% प्रतिवर्ष के दर से 3 वर्ष के लिए चक्रव्रिधि ब्याज और साधारण ब्याज के मध्य का अंतर 620रु है. यदि यह ज्ञात है की ब्याज वार्षिक संयोजित है तो मूल राशी ज्ञात कीजिये.
(a) 2,00,000रु
(b) 20,000रु
(c) 10,000रु
(d) 1,00,000रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दो समान राशि को 4% और 4.5% पर निवेश किया गया. 7 वर्ष के अंत में, बाद वाली राशि पर प्राप्त ब्याज पहले वाली राशि से 31.50रु अधिक है. प्रत्येक राशि कितनी थी?
(a) 1,200रु
(b) 600रु
(c) 750रु
(d) 900रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित तालिका का अध्ययन कीजिये: –
छ: विद्यार्थियों द्वारा छ: विषयों में प्राप्त किये गए अंक के प्रतिशत
Q6. सभी विषयों में अमितेश द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने हैं?
(a) 430
(b) 431
(c) 432
(d) 427
(e) 435
Q7. सभी छ: विद्यार्थियों द्वारा गणित में प्राप्त औसत अंक कितने हैं?
(a) 99
(b) 96
(c) 101
(d) 100
(e) 102
Q8. प्रभात का संपूर्ण प्रतिशत कितना है?
(a) 72.23
(b) 69.2
(c) 70.16
(d) 71.2
(e) 73.93
Q9. सोनिया द्वारा अंग्रेजी, इतिहास और अर्थशाश्त्र में प्राप्त अंकों और उन्हीं विषयों में महेश द्वारा प्राप्त अंकों के मध्य क्या अंतर है?
(a) 22
(b) 21
(c) 19
(d) 17
(e) 18
Q10. अभय द्वारा विज्ञान में प्राप्त अंक प्रभात द्वारा अर्थशास्त्र में प्राप्त अंकों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 50%
(b) 48%
(c) 52%
(d) 49%
(e) 51%
Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दी गई श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 80 60 36 16.2 ? 0.729
(a) 4.86
(b) 8.20
(c) 10.8
(d) 9
(e) 6.25
Q12. 126 ?144 159 180 204
(a) 130
(b) 132
(c) 128
(d) 131
(e) 134
Q13. 400 200 300 750 ?
(a) 2750
(b) 2250
(c) 2525
(d) 2625
(e) 3000
Q14. 1 6 ? 124 645
(a) 27
(b) 25
(c) 24
(d) 30
(e) 31
Q15. 1 3 ? 14 56 58 232
(a) 5
(b) 9
(c) 12
(d) 14
(e) 10