Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO परीक्षा के लिए...

IBPS RRB PO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 26th July 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions-for-NABARD-Grade-A-Exam

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Q1. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उप महानिदेशक (नीति) सुश्री दबोरा ग्रीनफील्ड ने हाल ही में रोड अनुरक्षण के लिए _______________ नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
(a) सहायता
(b) आरंभ
(c) मदद
(d) सुरक्षा
(e) राहगीर


Q2. श्री रामनाथ कोविंद ने भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया. संसद के केंद्रीय हॉल में एक विशेष समारोह में उन्हें ___________________ द्वारा कार्यालय की शपथ दिलाई गई थी.
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) भारत के पूर्व राष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Q3. संयुक्त राष्ट्र ने मध्य पूर्व उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया (MENASA) क्षेत्र के शहरो की खानों की एकीकृत पहल और उसके डेटा को प्रबंधित करने के लिए डाटा हब के रूप में किस देश को चुना गया है?
(a) दोहा
(b) अबु धाबी
(c) यरूशलेम
(d) मनामा
(e) दुबई


Q4. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आईसीसी महिला विश्व कप 2017 टीम के कप्तान के रूप में चुने गये खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) मिताली राज
(b) एलीसे पेरी
(c) हीथर नाइट
(d) हरमनप्रीत कौर
(e) नेटली साइवर

Q5. _______ में दुनिया का पहला अस्थायी पवन ऊर्जा (फ्लोटिंग विंडफार्म) समुद्र में स्थापित किया गया.
(a) नीदरलैंड्स
(b) स्कॉटलैंड
(c) रूस
(d) डेनमार्क
(e) स्वीडन

Q6. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उत्तराखंड में नागर विमानन अवसंरचना के विकास को प्रभावित करने वाले प्रासंगिक कारकों की पहचान करने के लिए ______________ की सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल
(e) असम

Q7. महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने नई दिल्ली में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण के लिए _____ नामक एक ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया
(a) Shame-Box
(b) Mahila Shakti
(c) M-Complaint
(d) G-Box
(e) SHe-Box

Q8. विश्व युवा चैंपियन का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में बहामास में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है.
(a) जेम्स नाथन प्रबेटर
(b) जोगिंदर सीरथ
(c) सचिन सिवाच
(d) नागेन्द्र सरोहा
(e) अनुप सिंह

Q9. उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) एस सी जमीर
(b) पलानीस्वामी सथाशिवम
(c) बनवारिलाल पुरोहित
(d) कृष्ण कांत पॉल
(e) ओम प्रकाश कोहली

Q10. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(a) पीटर अलोहा
(b) महलो एग्नेस
(c) गाए रायडर
(d) जेमी सिनिस्टर
(e) रोसी मोहक

Q11. बहामा की राजधानी क्या है?
(a) नासाउ
(b) ज़गरेब
(c) वालेटा
(d) डबलिन
(e) तिराना

Q12. एडिनबर्ग निम्नलिखित में से किस देश की किस राजधानी है?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) फिनलैंड
(d) स्कॉटलैंड
(e) बेल्जियम

Q13. उस खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने कॉमनवेल्थ खेलों के चैंपियन परुपल्ली कश्यप पर आल इंडियन फाइनल में एक रोमांचक जीत दर्ज करके यूएस ओपन ग्रां प्रीिक्स गोल्ड का खिताब जीता. 
(a) रंगा स्वामी
(b) एचएस प्रणय
(c) अमित अग्निहोत्री
(d) कुशाल टंडन
(e) मुकेश अथैया

Q14. वयोवृद्ध वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसका हाल ही में 90 वर्ष की आयु में देहांत हुआ है?
(a) डॉ. आयुष सिंह
(b) प्रोफेसर कमल नागर
(c) डॉ अनिल कुमार
(d) डॉ सफल श्रीवास्तव
(e) प्रोफेसर यश पाल

Q15. आईएलओ का मुख्यालय ____________ में है
(a) पेरिस
(b) जिनेवा
(c) न्यूयॉर्क
(d) ब्रसेल्स
(e) वाशिंगटन डी. सी.

कमेंट में अपने अंक साझा करें!!
    IBPS RRB PO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 26th July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.