Topic – Puzzles and Direction
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, P, Q, R और S एक कंपनी में आठ अलग-अलग पदों पर कार्य करते हैं (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। CEO, CFO, CTO, CRO, एचआर, अकाउंटेंट, इंजीनियर और QA। पद उसी क्रम में हैं जहां CEO सबसे वरिष्ठ पद है और QA यह सबसे कनिष्ठ पद है। एक व्यक्ति केवल एक पद पर कार्य करता है।
P, B से वरिष्ठ है लेकिन Q से कनिष्ठ है। दो से अधिक व्यक्ति B से कनिष्ठ नहीं हैं। A, R से ठीक वरिष्ठ है और D से ठीक कनिष्ठ है। D से वरिष्ठ व्यक्तियों की संख्या S, जो कंपनी के एकाउंटेंट के रूप में कार्य नहीं करता है, से कनिष्ठ व्यक्तियों की संख्या के समान है। B और D, जो कंपनी के CRO के रूप में कार्य नहीं करता हैं, के बीच तीन व्यक्तियों के पद हैं।
Q1. निम्नलिखित में से कौन कंपनी में CEO के रूप में कार्य करता है?
(a) S
(b) Q
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. C से कितने व्यक्ति वरिष्ठ हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) दो
(e) सात
Q3. R और P के मध्य कितने व्यक्ति कार्य करते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q4. कंपनी में S का पद क्या है?
(a) CRO
(b) इंजीनियर
(c) QA
(d) CTO
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) C-QA
(b) D-CFO
(c) A-CTO
(d) P – अकाउंटेंट
(e) P –HR
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह डिब्बे M, N, O, P, Q और R में अलग-अलग सामान हैं और इन्हें नीचे से ऊपर तक एक के ऊपर एक रखा गया है (लेकिन दिए गए क्रम में नहीं)। सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 6 है।
M, फल वाले डिब्बे के ठीक ऊपर है। Q और फल वाले डिब्बे के मध्य दो डिब्बे हैं। R, चीनी वाले डिब्बे के ठीक ऊपर है। R में फल नहीं हैं। न तो M और न ही Q में चीनी है। O में केक है और वह P के ऊपर है जो रंग वाले डिब्बे के ऊपर है। N, रंग वाले डिब्बे के ठीक ऊपर है। चाय वाला डिब्बा पेंसिल वाले डिब्बे के ऊपर है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा सबसे ऊपर है?
(a) O
(b) R
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा P के ठीक नीचे है?
(a) N
(b) R
(c) M
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. O के नीचे कितने डिब्बे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
I. N, O के ऊपर है
II. P में फल हैं
III. चाय वाला डिब्बा O के ठीक नीचे रखा गया है
(a) केवल II
(b) केवल II और III
(c) केवल III
(d) केवल I
(e) केवल I और III
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा Q के ठीक ऊपर है?
(a) चीनी वाला डिब्बा
(b) चाय वाला डिब्बा
(c) पेंसिल वाला डिब्बा
(d) रंग वाला डिब्बा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निश्चित संख्या में लोग एक दूसरे से कुछ दूरी पर स्टेडियम में बैठते हैं। P, Q के 7मी पूर्व में है। R, Q के 7मी पश्चिम में है। S, R के 12मी दक्षिण में है। Y, P के 7मी उत्तर में है। T, S के 7मी पूर्व में है। U, T के 7मी उत्तर में है। U, V के 12मी पश्चिम में है। W, Y के 7मी पूर्व में है। X, W के 10मी दक्षिण में है।
Q11. W के सन्दर्भ में S की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. Q और U के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5मी
(b) 6मी
(c) 7मी
(d) 8मी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. X के सन्दर्भ में R की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों का उत्तर दें।
8 मित्र एक पार्क में एक निश्चित व्यवस्था में बैठते हैं। M, N के 4मी पश्चिम में बैठता है। N, R के 10मी दक्षिण में बैठता है। P, O के 4मी पश्चिम में बैठता है। T, P के 5मी उत्तर में बैठता है। Q, S के 5मी दक्षिण में बैठता है। O, R और N के ठीक मध्य में बैठता है। S, O के 9मी पूर्व में बैठता है।
Q14. M के सन्दर्भ में Q की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
(a) 13 मीटर, पूर्व
(b) 14 मीटर, दक्षिण
(c) 15 मीटर, पश्चिम
(d) 13 मीटर, पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. S के सन्दर्भ में T की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: