Topic – Practice Set
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं। कुछ व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर तथा कुछ व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है।
D, E के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। G का मुख उत्तर दिशा की ओर है। B, F के ठीक दायें बैठा है। E, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। B, C के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। D के निकटतम पड़ोसी का मुख विपरीत दिशाओं में है। F, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो B के ठीक दायें बैठा है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं।
Q1. कितने व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) चार से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन G के ठीक दायें बैठा है?
(a) B
(b) D
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B के सन्दर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) दायें से दूसरा
(b) बायें से पांचवां
(c) दायें से चौथा
(d) दायें से पांचवां
(e) बायें से चौथा
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान हैं और इसलिए वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B
(b) F
(c) H
(d) G
(e) E
Q5. E और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) दो
Direction (6-8): सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परिवार के आठ व्यक्ति H, J, K, L, R, O, S, P छुट्टी पर जा रहे हैं। परिवार में चार विवाहित जोड़े और दो पीढ़ियां हैं। S, जो P का ब्रदर-इन-लॉ है, अपनी पत्नी O के साथ जा रहा है। H, P का चाचा है। L, R की सिस्टर-इन-लॉ है और अपने भतीजे P के साथ जा रही है। J, O की सिस्टर-इन-लॉ है। R के पति के दो बच्चे हैं। S, R के पति का दामाद है।
Q6. K, J से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बेटी
(b) पिता
(c) माता
(d) बहू
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. R, O से किस प्रकार संबंधित है?
(अ) आंटी
(b) ससुर
(c) माता
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. H, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) ब्रदर-इन-लॉ
(c) सास
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9–10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तीन पीढ़ी वाले परिवार में आठ सदस्य हैं- A, B, C, D, E, F, G और H। D, G की माता है। H, C की भतीजी है। A, E का पिता है। B के केवल दो विवाहित पुत्र हैं। G, B का ग्रैंडसन है। F, C की सिस्टर-इन-लॉ है, जो G का पिता है। A, F से विवाहित नहीं है।
Q9. निम्नलिखित में से कौन H की माता है?
(a) F
(b) C
(c) B
(d) C
(e) G
Q10. निम्नलिखित में से कौन E का भतीजा है?
(a) D
(b) F
(c) G
(d) H
(e) C
Q11. शब्द “THROUGHOUT” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा पद ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए।
EV21 HS18 KP15 ?
(a) MN12
(b) OP11
(c) NO12
(d) NM12
(e) NP11
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक दिए गए व्यंजक में क्रमशः चिह्न ($) और (*) को प्रतिस्थापित करेगा, ताकि व्यंजक Q ≥ M और F < N निश्चित रूप से सत्य हो?
Q ≥ E = S $ M < N = I > O * D > F
(a) >,=
(b) =,>
(c) ≤, =
(d) >, ≤
(e) =, <
Q14. यदि दिया गया व्यंजक W>H<U=S≥K>D≤L=F>E>G निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य नहीं होगा?
(a) U>D
(b)S>H
(c) F>D
(d) L>G
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q15. एक व्यक्ति को मंच पर दिखाते हुए, करण ने कहा, “वह मेरी पत्नी की बहू का इकलौता बेटा है। मंच पर मौजूद व्यक्ति करण से कैसे संबंधित है?
(a) कजिन
(b) भाई
(c) बेटा
(d) पोता
(e) भतीजे
SOLUTIONS: