TOPIC: Puzzle, Data Sufficiency
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न तथा I, II और III तीन कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिए.
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।
Q1. T के घर के सन्दर्भ में L के घर की दिशा क्या है?
(I) M का घर L के घर के पश्चिम में है, L का घर जो P के घर के उत्तर में है।
(II) K का घर T के घर के पूर्व में है, T का घर जो U के घर के पश्चिम में है।
(III) T का घर M के घर के दक्षिण में है।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।
Q2. आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H तीन पीढ़ियों के एक परिवार के सदस्य हैं। C, H की सास से किस प्रकार संबंधित है?
(I) F, H का इकलौता भाई है, H जो G का दामाद है।
(II)E, G से विवाहित है, G जो D की बहन है।
(III) E के केवल तीन बच्चे और एक बेटी है।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।
Q3. आठ व्यक्ति एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। यदि M, P के दायें बैठा है, तो M और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(I) P और R के बीच केवल चार व्यक्ति बैठे हैं, R जो पंक्ति के छोर पर बैठा है, । M, R के बायें बैठा है।
(II) M और Q के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं, Q जो R और P के निकट नहीं बैठा है।
(III) M पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।
Q4. दी गई कूट भाषा में ‘doubtful debts’ के लिए क्या कूट है?
(I) यदि ‘provision for bad debts‘ को ‘ lo, sa, mr, ru’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
(II) ‘ provision for doubtful debts’ को ‘ru, sa, lo, fu’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
(III) doubtful bad debts are NPA’ को ‘it, sa, mr, fu, gd’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।
Q5. सात डिब्बे एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं। ऊपर से डिब्बा P का स्थान क्या है?
(I) डिब्बा T और डिब्बा V के मध्य केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं, डिब्बा V जो डिब्बा T के ऊपर एक स्थान पर रखा गया है।
(II) डिब्बा V और डिब्बा Q के बीच केवल एक डिब्बा रखा है। डिब्बा P, डिब्बा Q के नीचे किसी एक स्थान पर रखा है, लेकिन ठीक नीचे नहीं।
(III) डिब्बा P और डिब्बा M के बीच केवल एक डिब्बा रखा है।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्ति में बैठे हैं और प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं की असान्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में -P, Q, R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है और दूसरी पंक्ति में -M, N, O, U और V, बैठे हुए हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). उनमें से प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात, नीला, काला, हरा, गुलाबी, लाल, ग्रे, भूरा, मैजेंटा, बैंगनी और सफ़ेद (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). T पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है और वह लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. U और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. U, ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के किसी एक निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है. Q और ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. Q उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे मैजंटा रंग पसंद है. M, R के किसी एक निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है. M को मैजंटा रंग पसंद नहीं है. S, R का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह R का निकटतम पडोसी नहीं है. V, M का निकटतम पडोसी नहीं है लेकिन वह काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. O बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह उत्तर की ओर उन्मुख है. M सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद ही वह भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. M को नीला रंग पसंद नहीं है. V दूसरी पंक्ति में दायें छोर पर बैठा है. M, U का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म दो पंक्तियों के अंतिम छोरों पर बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) U, S
(b) N, R
(c) M, T
(d) N, P
(e) O, R
Q7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को गुलाबी रंग पसंद है?
(a) U
(b) M
(c) V
(d) O
(e) N
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सफ़ेद पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है?
(a) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है
(b) वह व्यक्ति जिसे भूरा रंग पसंद है
(c) Q
(d) वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है
(e) V
Q9. V, निम्नलिखित में से किस रंग को पसंद करता है?
(a) नीला
(b) लाल
(c) ग्रे
(d) ब्राउन
(e) मैजेंटा
Q10. निम्नलिखित में से किसे काला रंग पसंद है?
(a) U
(b) M
(c) V
(d) Q
(e) N
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material