TOPIC: Puzzle, Blood relation
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W चार महीने (जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल) की दो विभिन्न दिनांक 12 और 21 को छुट्टी पर जाते हैं। उन सभी की मासिक आय भिन्न अर्थात् 10000, 14000, 25000, 17000, 19000, 22000, 30000 और 26000 हैं। सभी जानकारी समान क्रम में हो यह आवश्यक नहीं है। फरवरी को लीप वर्ष नहीं माना जाता है।
V सम संख्या वाली दिनांक और सम संख्या के दिनों वाले महीने में जाता है। V और जिसकी आय 30000 है, के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। T के पहले और Q के बाद समान संख्या में व्यक्ति जाते हैं, T जो 10,000 कमाता है। न तो T और न ही Q मार्च महीने में जाते हैं। U, P के ठीक बाद में जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है। V और U की आय के मध्य का अन्तर 5000 है। न तो U और न ही V की आय 30000 है। T, Q के पहले जाता है। V, U से अधिक कमाता है। 25000 कमाने वाले व्यक्ति और 17000 कमाने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। S, 22000 कमाता है। R, S से पहले जाता है और 30000 नहीं कमाता है। P, Q से 8000 अधिक कमाता है। R और S एक ही महीने में नहीं जाते हैं। W से 4000 कम कमाने वाला व्यक्ति सम संख्या वाली दिनांक पर जाता है।
Q1. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति W के ठीक बाद जाता है ?
(a) 19000 कमाने वाला व्यक्ति
(b) S
(c) 22000 कमाने वाला व्यक्ति
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति 21 फरवरी को जाता है?
(a) R
(b) U
(c) P
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. W और Q की आय के मध्य कितना अंतर है?
(a) 8000
(b) 13000
(c) 4000
(d) 5000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. V और 22000 कमाने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q5. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति 14000 कमाता है?
(a) P
(b) U
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-8): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीक #, &, @, * , $, % और© का विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. निम्नलिखित तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A@B- A, B का पुत्र है.
A©B- A, B का पैरेंट है.
A%B- A, B का ससुर है.
A&B- A, B का ब्रदर-इन-लॉ है.
A$B- A, B का भाई है.
A*B- A, B की पत्नी है.
A#B- A, B की सिस्टर-इन-लॉ है.
Q6. यदि व्यंजक ‘P@Q©R*S, P&S, T%S’, सत्य है, तो P,T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) दामाद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि व्यंजक ‘G*H©L$K#M’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन G की पुत्रवधू है (K अविवाहित है और G के केवल दो संतान हैं)?
(a) H
(b) L
(c) K
(d) M
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि व्यंजक ‘D$F*K©R©G@H’ सत्य है, तो G,K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्र
(c) पुत्रवधू
(d) ग्रैंडसन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक परिवार में सात सदस्य हैं. इस परिवार में दो विवाहित युगल हैं और तीन पीढियां हैं. C, K की आंट है. N, O का पटेर्नल ग्रैंडफादर है. L के दो पुत्र हैं. R,O की माँ है. P,L से विवाहित नहीं है. O,K की नीस है. P एक विवाहित पुरुष है. C, L का सहोदर नहीं है.
Q9. निम्नलिखित में से कौन C का नेफ्यू है?
(a) P
(b) O
(c) K
(d) दोनों (a) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन P की माँ है?
(a) R
(b) K
(c) L
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material