TOPIC:
Directions (1 – 5): पाई-चार्ट में पांच अलग-अलग कंपनियों द्वारा निर्मित कुल बाइकों का वितरण दर्शाया गया है। साथ ही तालिका में इन पांच कंपनियों द्वारा बेचीं गई ‘150 CC’ और ‘200 CC’ तथा कुल बाइकों का प्रतिशत दर्शाया गया है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए।
नोट – सभी कंपनियां कावल दो प्रकार की बाइक ‘150 CC’ और ‘200 CC’ का निर्माण करती है। कुछ मान लुप्त हैं आपको इनकी गणना प्रश्न के अनुसार करनी है।
किसी भी कंपनी की बेची गई कुल बाइक = बेची गई कुल 150 CC बाइक + बेची गई कुल 200 CC बाइक
Q1. दुकान द्वारा बेची गई कुल ‘200 CC’ होंडा बाइक, उसी दुकान द्वारा बेची गई कुल ‘150 CC’ बाइक की तुलना में 25% अधिक है। यदि होंडा द्वारा बेची गई ‘200 CC’ और ‘150 CC’ बाइक के मध्य अंतर 640 है, तो यामाहा द्वारा बेची गई कुल ‘200 CC’ बाइक ज्ञात कीजिए।
(a) 1785
(b) 1782
(c) 1780
(d) 1787
(e) 1791
Q2. यदि हीरो और बजाज ने क्रमशः कुल निर्मित बाइक का 80% और 90% बेचा और इन दोनों कंपनियों द्वारा बेची गई कुल ‘200 CC’ बाइक के मध्य अंतर 4104 है, तो बजाज द्वारा बेची गई कुल ‘150 CC’ बाइक, हीरो द्वारा बेची गई कुल ‘150 CC’ बाइक की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक है?
Q3. यदि टीवीएस ने कुल निर्मित बाइक का 80% बेचा तथा टीवीएस और यामाहा द्वारा बेची गई कुल ‘150 CC’ बाइक के मध्य अंतर 450 है, तो हीरो और बजाज द्वारा मिलाकर निर्मित बाइक ज्ञात कीजिए।
(a) 28000
(b) 26000
(c) 32000
(d) 24000
(e) 36000
Q4. यदि हीरो, बजाज और टीवीएस ने क्रमशः कुल निर्मित बाइक का 75%, 80% और 90% बेचा तथा इन तीन कंपनियों द्वारा बेची गई ‘150 CC’ बाइक की कुल संख्या 23124 है, तो होंडा द्वारा बेची गई कुल बाइक ज्ञात कीजिए।
(a) 15568
(b) 16164
(c) 17162
(d) 15360
(e) 17172
Q5. यदि सभी पांच कंपनियों द्वारा कुल 84000 बाइक का निर्माण किया जाता है और होंडा द्वारा निर्मित ‘150 CC’ का ‘200 CC’ बाइक से अनुपात 3: 2 है, तो यामाहा द्वारा बेची गई कुल ‘200 CC’ बाइक, होंडा द्वारा निर्मित कुल ‘150 CC’ बाइक की तुलना में कितने प्रतिशत कम है?
(a) 56.75%
(b) 54.75%
(c) 62.75%
(d) 59.75%
(e) 58.75%
Directions (6-10): दी गयी श्रृंखलाओं में गलत संख्या ज्ञात कीजिये :
Q6. 549, 566, 601, 651, 719
(a) 549
(b) 566
(c) 601
(d) 651
(e) 719
Q7. 157, 172, 127, 204, 97
(a) 157
(b) 172
(c) 127
(d) 204
(e) 97
Q8. 32, 18, 10.8, 6.48, 3.888
(a) 32
(b) 18
(c) 10.8
(d) 6.48
(e) 3.888
Q9. 42, 45, 93, 282, 1131, 5652
(a) 45
(b) 93
(c) 282
(d) 1131
(e) 5652
Q10. 0, 4, 18, 54, 100, 180
(a) 0
(b) 18
(c) 54
(d) 100
(e) 180
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material