Directions (1 – 5): दी गई तालिका अपने संचालन के पहले पाँच दिनों में दो कंपनियों P और Q द्वारा निर्मित वस्तुओं की संख्या और इन दोनों कंपनियों द्वारा इन संबंधित दिनों में प्रत्येक दो कंपनियों द्वारा बेची गई (कुल उपलब्ध में से) वस्तुओं का डाटा प्रतिशत दर्शाती है। तालिका में कुछ डेटा गायब है.

(a) 429
(b) 425
(c) 421
(d) 411
(e) 404

Q2. बुधवार तक Q द्वारा बेचीं गई वस्तुओं की संख्या उसके द्वारा समान दिन तक बनाई गई वस्तुओं के कितने प्रतिशत है यदि बुधवार को Q द्वारा निर्मित वस्तुओं की संख्या 600 है.

Q3. यदि बुधवार को P द्वारा बनाई गई वस्तुओं की संख्या 360 है तो कंपनी P द्वारा शुक्रवार को बेचीं गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 500
(b) 600
(c) 540
(d) 620
(e) 640

Q4. बुधवार को Q द्वारा निर्मित वस्तुओं की संख्या बुधवार को P द्वारा निर्मित वस्तुओं की संख्या से 20 अधिक हैं और बुधवार को दोनों कंपनी द्वारा न बेचीं गई वस्तुओं की संख्या 221 थी. इन कंपनीयों द्वारा बुधवार को बेचीं गई कुल वस्तुओं की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 751
(b) 742
(c) 745
(d) 759
(e) None of these

Q5. मंगलवार को कंपनी P द्वारा बेचीं गई वस्तुओं का कंपनी Q द्वारा मंगलवार को बेचीं गई वस्तुओं से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3: 5
(b) 3:4
(c) 2:3
(d) 4:5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q6. 52 कार्ड के एक पैक से तीन मुख वाले कार्ड प्रतिस्थापन के बिना यादृच्छिक रूप से निकाले जाते हैं. 2 लाल मुख वाले कार्ड निकाले जाने की प्रायाकता ज्ञात कीजिये.

Q7. यहाँ पर A और B दो पात्र दिए गये हैं. पात्र – A में 80लीटर मिश्रण है जिसमें पेट्रोल और केरोसिन तेल 7:3 के अनुपात में हैं. पात्र A का 20लीटर मिश्रण पात्र B में दाल दिया जाता है जिस से पात्र B में पेट्रोल और केरोसिन तेल का अनुपात 11:15 हो जाता है. तो, पात्र B में मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 72 लीटर
(b) 90 लीटर
(c) 78 लीटर
(d) 84 लीटर
(e) 96 लीटर

Q8. A, B और C एकसाथ एक कार्य को
दिन में पूरा कर सकते है और A और B एकसाथ समान कार्य को
दिन में पूरा कर सकते हैं. B, A से 40% कम कुशल है. ज्ञात कीजिये कि A अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकता है, यदि वह 20% अधिक कुशलता से कार्य करता है?
(a) 20 दिन
(b) 28 दिन
(c) 32 दिन
(d) 30 दिन
(e) 25 दिन

Q9.ट्रेन A और ट्रेन B विपरीत दिशा में जाते हुए एक दूसरे को 8 सेकंड में पार करती हैं. ट्रेन B पोल को 8.4 सेकंड में पार करती हैं और ट्रेन A एक 90मीटर लंबी टनल को 12 सेकंड में पार करती है. यदि ट्रेन A की गति ट्रेन B की तुलना में 15कि.मी/घंटा अधिक है तो ट्रेन A की लंबाई का ट्रेन B की लंबाई से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 8 : 7
(b) 11 : 7
(c) 5 : 4
(d) 3 : 2
(e) None of the above.

Directions (10-12): दी गई संख्या श्रंखला में गलत पद ज्ञात कीजिये.
Q10. 4836, 805, 160, 38, 12, 5, 4
(a) 38
(b) 4
(c) 805
(d) 4836
(e) 12

Q11. 30030, 2313, 210, 30, 6, 2, 1
(a) 30030
(b) 1
(c) 30
(d) 2313
(e) श्रंखला सही है.

Q12. 1150, 1132, 1098, 1042, 970, 880, 772
(a) 1150
(b) 1098
(c) 772
(d) 880
(e) 970

Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में I और II दो समीकरण दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.





- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams




Weekly One Liners (10th to 16th of Novem...
UP Home Guard Bharti 2025 OUT: यूपी होमग...
Rajasthan Police Result 2025 आउट: PET/PS...


