Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज...

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 11th September –

 IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 11th September – | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: 


Direction (1 – 5): नीचे दी गई तालिका में चार अलग-अलग मोटर कंपनियों द्वारा बेची गई कारों की संख्या का प्रतिशत और दो क्रमागत वर्षों (2016, 2017) में बेची गई कारों की कुल संख्या में से कुल वापिस गई कारों की संख्या का प्रतिशत दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

नोट – (I) निर्मित कारों की कुल संख्या = नहीं बेचीं गयी कारों की संख्या + बेची गयी कारों की संख्या 

             (II) बेची गयी कारों की कुल वास्तविक संख्या = बेचीं गयी कारों की कुल संख्या – वापिस की गयी कारों की संख्या 

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 11th September – | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. वर्ष 2016 में टाटा और होंडा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या के बीच 6: 7 का अनुपात है तथा होंडा द्वारा बेची जाने वाली कारों की कुल वास्तविक संख्या, समान वर्ष में टाटा की तुलना में 4590 इकाई अधिक है। यदि वर्ष 2017 में हुंडई को वापिस की गयी कारों की कुल संख्या, वर्ष 2016 में टाटा को वापिस की गयी कारों की कुल संख्या की तुलना में 1920 इकाई कम है एवं वर्ष 2017 में मारुति-सुजुकी को वापिस की गयी कारों की कुल संख्या, वर्ष 2016 में होंडा को वापिस की गयी कारों की कुल संख्या की तुलना में 4830 इकाई अधिक है, तो वर्ष 2017 में हुंडई और मारुति-सुजुकी द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।

 (a) 36,000

(b) 42,000

(c) 44,000

(d) 40,000

(e) 32,000

Q2. वर्ष 2017 में टाटा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या, वर्ष 2016 में मारुति-सुजुकी द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या की तुलना में 40% अधिक है और वर्ष 2017 में टाटा को वापिस की गई कारों की कुल संख्या, वर्ष 2016 में मारुति-सुजुकी को वापिस की गयी कारों की कुल संख्या से 120 इकाई अधिक है। यदि वर्ष 2017 में होंडा को वापिस की गयी कारों की कुल संख्या, वर्ष 2016 में मारुति-सुजुकी को वापिस की गयी कारों की कुल संख्या की तुलना में 2010 इकाई अधिक है, तो वर्ष 2017 में होंडा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 24,000

(b) 20,000

(c) 28,000

(d) 18,000

(e) 16,000

Q3. वर्ष 2016 में हुंडई, मारुति, सुजुकी और होंडा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या के बीच 2: 3: 4 का अनुपात है और समान वर्ष में इन तीन कंपनियों को वापिस की गई कारों की औसत संख्या 4040 इकाई है। यदि वर्ष 2017 में हुंडई, मारुति सुजुकी और होंडा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश: 20%, 25% और 12.5% की वृद्धि हुई है, तो वर्ष 2017 में हुंडई, मारुति सुजुकी और होंडा द्वारा निर्मित कारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। 

(a) 42,400

(b) 42,800

(c) 42,600

(d) 42,000

(e) 41,600

Q4. वर्ष 2016 में हुंडई और होंडा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या के बीच 8: 9 का अनुपात है तथा वर्ष 2016 से 2017 में हुंडई और होंडा द्वारा निर्मित कारों की संख्या क्रमश: 2: 3 और 3: 5 के अनुपात में है। यदि वर्ष 2016 में हुंडई और होंडा द्वारा बेची जाने वाली कारों की कुल वास्तविक संख्या 39590 इकाई हैं, तो वर्ष 2017 में होंडा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या, समान वर्ष में हुंडई द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?

(a) 20%

(b) 15%

(c) 10%

(d) 25%

(e) 35%

Q5. वर्ष 2017 में टाटा, हुंडई और होंडा द्वारा निर्मित कारों की कुल संख्या के बीच 7: 6: 8 का अनुपात है तथा वर्ष 2017 में इन कंपनियों द्वारा बेची जाने वाली कारों की कुल वास्तविक संख्या 75810 इकाई है, तो वर्ष 2017 में टाटा, हुंडई और होंडा द्वारा मिलाकर निर्मित कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 1,24,000

(b) 1,25,000

(c) 1,20,000

(d) 1,26,000

(e) 1,36,000

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 11th September – | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q8. शिखा और समीर के पास समान राशि है। शिखा ने चक्रवृद्धि ब्याज की 10% की वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए निवेश किया और समीर ने राशि का 66 ⅔% का साधारण ब्याज पर R% की वार्षिक दर पर तथा शेष राशि का साधारण ब्याज पर 6.5% की वार्षिक दर पर निवेश किया। यदि दो वर्ष के अंत में दोनों द्वारा प्राप्त ब्याज समान है, तो ‘R’ का मान ज्ञात कीजिए। 

(a) 10%      

 (b) 12.5%

(c) 15%    

 (d) 12%

(e) 8%

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 11th September – | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Solutions


IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 11th September – | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_150.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_160.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 11th September – | Latest Hindi Banking jobs_10.1