प्रिय छात्रों, जैसा की आप जानते है कि IBPS RRB Officer Scale-I और Office Assistantas की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा चुके है, आप सभी में, हो सकता है कि RRB PO और Clerk की मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी के लिए कुछ असमंजस की स्थिति हो. किसी भी परीक्षा को देने से पहले उस परीक्षा के पाठ्यक्रम की उचित जानकारी, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा के पैटर्न में हुए परिवर्तन के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है, और आपको किस प्रकार उस परीक्षा के लिए तैयारी करनी है और पाठ्यक्रम को किस प्रकार पूर्ण करना है और कैसे उसका रिविजन करना है इसकी योजना बनाना बेहद आवश्यक है. आप इस वर्ष IBPS RRB Officer Scale-I और Office Assistant की मुख्य परीक्षा में सफल हो सकते है, Bankersadda आपको इस परीक्षा से सम्बंधित सभी सामग्री और उचित रणनीति प्रदान कर रहा है.
मुख्य परीक्षा (ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परिक्षण) 200 अंको का होगा, जिसकी समय सीमा दो घंटो की होगी तथा इस परीक्षा में 5 भाग होंगे:
S. No. | Name of the Test (not in sequence) | No. of questions | Max. Marks | Version | Duration |
---|---|---|---|---|---|
1. | Test of Reasoning Ability | 40 | 50 | English/Hindi | 120 minutes |
2. | Test of English/Hindi Language | 40 | 40 | English/Hindi | |
3. | Test of General Awareness | 40 | 40 | English/Hindi | |
4. | Test of Quantitative Aptitude/Numerical Ability | 40 | 50 | English/Hindi | |
5. | Test of Computer Knowledge | 40 | 20 | English/Hindi |
RRB परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोगिता भाग के लिए रणनीति
RRB परीक्षा में तार्किक अभिक्षमता के भाग के लिए रणनीति
RRB के लिए अंग्रेजी भाषा भाग के लिए रणनीति
RRB के लिए हिंदी भाषा के लिए रणनीति
पिछले वर्ष की परीक्षा में हिंदी भाषा अनुभाग का स्तर मध्यम था. हिंदी भाषा हमारे देश की मातृ भाषा है और अधिकतर छात्रों द्वारा इस विषय को प्राथमिकता दी जाती है. यह भी कहना गलत नहीं है कि अधिकतर इंग्लिश मीडियम छात्र भी हिंदी को प्राथमिकता देते है क्योकि उन्हें यह आसानी से समझ आती है. पिछले वर्ष जिन छात्रों ने भाषा अनुभाग में हिंदी को प्राथमिकता दी थी उनके अंक अंग्रेजी को प्राथमिकता देने वाले छात्रों की तुलना अधिक थे, अंग्रेजी अनुभाग अधिक कठिन था. इसलिए आप अपने आप को बेहतर तरीके से जानते है आपको ज्ञात है कि आप किस विषय में अच्छे है, इसलिए अपने ही अनुसार विषय का चयन कीजिये. इस भाग को 21-23 मिनट में करने का प्रयास करें.
RRB परीक्षा के लिए General Awareness Section Strategy for RRB Exam
दुनिया में रोज बहुत घटित होता है आपको अपने आप को अपडेट रखने की आवश्यकता है GA भाग सबसे आसान भाग होता है. किसी भी व्यस्त व्यक्ति के पास हर घटना के प्रति ध्यान देने के लिए कम समय होता है. आपके महत्वपूर्ण समय को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक विकल्प प्रदान करते है जो “Daily GK Update” (यह Hindi और इंग्लिश दोनों भाषाओ में उपलब्ध है) इसमें हम परीक्षा के सन्दर्भ से महत्वपूर्ण समाचारों का संकलन करते है. इसमें आपको उन सभी समाचारों का संकलन प्राप्त होगा जो IBPS RRB मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए अपनी आदत में सुधार कीजिये और रोज ही इन समाचारों को पढ़ कर इस भाग को मजबूत कीजिये. आप मासिक कैप्सूल का सहारा ले सकते है जोकि कर्रेंट अफेयर्स और बैंकिंग जागरूकता दोनों विषयों पर आधारित होता है, जैसा कि आप जानते है कि 25 दिन ही शेष है. इस भाग को 15-17 मिनट में समाप्त करने का प्रयास कीजिए.
RRB परीक्षा के लिए कंप्यूटर ज्ञान भाग के लिए रणनीति
कंप्यूटर सचेतता ऐसा विषय है जिसके बारे छात्र पहले से जानते है. इस विषय में अभ्यास और सही दिशा के माध्यम से आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हो. इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको कुछ तकनीकी ज्ञान और परिभाषाओं की जानकारी होना आवश्यक है. आपको इस विषय के सन्दर्भ में एक बात याद रखनी चाहिए इसकी कट-ऑफ़ अधिक जाती है इसलिए आपको सभी आधारभूत चीजों के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है. इस भाग को हल करने में 12-13 मिनट दें.