हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGE) QUESTIONS AND ANSWERS 2020
हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र के स्टूडेंट्स (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश) को भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में हिंदी भाषा ज्यादातर राज्यों के लोगों की मातृभाषा है और हमने इस विषय का अध्ययन शुरू से किया है, इसलिए इस खंड के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। नीचे हम हिंदी भाषा के अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, विलोम, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची और रिक्त स्थान से सम्बन्धित प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं, ये प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य हिंदी के प्रश्न के उत्तर देने में मदद करेंगे :
सामान्य हिंदी के प्रश्न और उत्तर
Directions (1-15): नीचे विविध प्रकार के प्रश्न जैसे अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, विलोम, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची और रिक्त स्थान से सम्बन्धित प्रश्न दिए गए हैं। प्रश्न के नीचे उसके पांच विकल्प दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।
Q1. ‘जहाँ लोगों का मिलन हो’ के लिए एक शब्द है-
(a) लंकेश
(b) द्विपद
(c) निर्मम
(d) सम्मेलन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘जिसके पार देखा जा सके’ के लिए एक शब्द है-
(a) अपारदर्शक
(b) पारदर्शक
(c) आलोचक
(d) आमरण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘जो सब-कुछ जानता हो’ के लिए एक शब्द है-
(a) सर्वज्ञ
(b) अभिज्ञ
(c) वर्णित
(d) अनबोला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘मन की वृति’ के लिए एक शब्द है-
(a) अग्रणी
(b) गोधूलि
(c) मनोवृति
(d) मृदुभाषी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘तिक्त’ शब्द का विलोम है-
(a) मधुर
(b) ध्वंस
(c) अव्यक्त
(d) सिद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. ‘नैसर्गिक’ शब्द का विलोम है-
(a) भिन्न
(b) तरल
(c) सम्पन्न
(d) कृत्रिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘गमन’ शब्द का विलोम है-
(a) सार्थक
(b) आगमन
(c) अभाग्य
(d) नश्वर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘हर्ष’ शब्द का विलोम है-
(a) विषाद
(b) संदिग्ध
(c) अहित
(d) सौम्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘टांग अडाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(a) हार जाना
(b) भाग जाना
(c) बाधा डालना
(d) घबरा जाना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘तख्ता उलटना’ मुहावरे का अर्थ है –
(a) शासन बदल जाना
(b) कठिन कार्य
(c) सबसे भिन्न मत रखना
(d) दिन काटे न काटना
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. ‘मोक्ष’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) कैवल्य
(b) जंगम
(c) भानु
(d) सुबोध
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘पुत्री’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) भार्या
(b) किसलय
(c) सुता
(d) लिप्सा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘विष’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) रम्य
(b) पुंज
(c) दीप्ति
(d) गरल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. शिक्षक नई पीढ़ी के लिए प्ररेणा-स्त्रोत तभी बन सकता है, जब वह शिक्षक-छात्र सम्बन्धों में मधुरता का ______ करे।
(a) कल्याण
(b) प्रलय
(c) समावेश
(d) पश्चाताप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कवि का कार्य है कि वह प्रकृति विलास को ध्यान से देखे, प्रकृति की लीला का कोई ओर- ____ नहीं है।
(a) सौर
(b) कोर
(c) मोर
(d) छोर
(e) इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी पढ़ें :
उत्तर-
S1. Ans. (d):
Sol. ‘जहाँ लोगों का मिलन हो’ के लिए एक शब्द ‘सम्मेलन’ है।
S2. Ans. (b):
Sol. ‘जिसके पार देखा जा सके’ के लिए एक शब्द ‘पारदर्शक’ है।
S3. Ans. (a):
Sol. ‘जो सब-कुछ जानता हो’ के लिए एक शब्द ‘सर्वज्ञ’ है।
S4. Ans. (c):
Sol. ‘मन की वृति’ के लिए एक शब्द ‘मनोवृति’ है।
S5. Ans. (a):
Sol. ‘तिक्त’ शब्द का विलोम ‘मधुर’ है।
S6. Ans. (d):
Sol. ‘नैसर्गिक’ शब्द का विलोम ‘कृत्रिम’ है।
S7. Ans. (b):
Sol. ‘गमन’ शब्द का विलोम ‘आगमन’ है।
S8. Ans. (a):
Sol. ‘हर्ष’ शब्द का विलोम ‘विषाद’ है।
S9. Ans. (c):
Sol. ‘टांग अडाना’ मुहावरे का अर्थ ‘बाधा डालना’ है।
S10. Ans. (a):
Sol. ‘तख्ता उलटना’ मुहावरे का अर्थ ‘शासन बदल जाना’ है।
S11. Ans. (a):
Sol. ‘मोक्ष’ का पर्यायवाची शब्द ‘कैवल्य’ है।
S12. Ans. (c):
Sol. ‘पुत्री’ का पर्यायवाची शब्द ‘सुता’ है।
S13. Ans. (d):
Sol. ‘विष’ का पर्यायवाची शब्द ‘गरल’ है।
S14. Ans. (c):
Sol. रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द ‘समावेश’ है।
S15. Ans. (d):
Sol. रिक्त स्थान के लिए उचित शब्द ‘छोर’ है।