Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के...

IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017
यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत के साथ शहरी परिवहन क्षेत्र में नीति नियोजन,प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और संस्थागत संगठन में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हुआ है? 
(a) फ़िलिस्तीन
(b) ऑस्ट्रिया
(c) रवांडा
(d) यूके
(e) फ्रांस

Q2. अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस प्रतिवर्ष ________ को मनाया जाता है.
(a) 12 मई
(b) 15 मई
(c) 17 मई
(d) 16 मई
(e) 14 मई

Q3. एचडीएफसी लाइफ ने निजी ऋणदाता के ग्राहकों को अपना व्यक्तिगत जीवन बीमा उत्पाद वितरित करने के लिए निम्न में से किस बैंक के साथ बैंकएश्युरंस समझौते किया है?
(a) कैथोलिक सीरियन बैंक
(b) ईएसएएफ़ लघु वित्त बैंक
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) नैनीताल बैंक

Q4. हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य में सरकारी विद्यालयों में छात्रों को दिए जाने वाले मिड-डे मील पर नजर रखने के लिए “माँ समिति” का गठन किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके तैयार किया गया भोजन स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषक है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
(e) उत्तराखंड

Q5. वर्तमान रेपो दर कितनी है?
(a) 7.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. निम्नलिखित दरों में से कौन सी दर आरबीआई की पॉलिसी दर नहीं है?
(a) रेपो दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) बैंक दर
(d) सीमांत स्थायी सुविधा दर
(e) नकद आरक्षित अनुपात

Q7. बैंकिंग लोकपाल एक वरिष्ठ अधिकारी है, जिसे किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है…………..?
(a) भारतीय सरकार
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारतीय रिज़र्व बैंक
(e) वित्त मंत्रालय

Q8. हाल ही में भारत और किस देश के बीच विस्तारित अधिमान्य व्यापार समझौता (PTA) प्रभाव में आया, जिसके अनुसार दोनों देशों ने एक दूसरे के साथ ट्रेड की गई वस्तुओ पर कर को कम या समाप्त करने का प्रस्ताव दिया?
(a) फ़िलिस्तीन
(b) यूके
(c) चिली
(d) यू.एस.ए.
(e) चीन

Q9. फ्रांस के नए निर्वाचित प्रधान मंत्री का नाम बताइए.
(a) इमैनुएल मैक्रों
(b) बर्नार्ड कॅझनूव
(c) मैनुअल वाल्स
(d) जीन-मार्क अय्रौल्ट
(e) एडवर्ड फिलिप

Q10. FICCI ने मार्च और अप्रैल 2017 के दौरान किए सर्वेक्षण में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर का ________ का पूर्वानुमान लगाया.
(a) 7.0%
(b) 7.1%
(c) 7.3%
(d) 7.4%
(e) 7.5%

Q11. हाल ही में लोक सेवा में प्रथम भैरों सिंह शेखावत लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q12.दीपिका कुमारी निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) शूटिंग
(d) मुक्केबाज़ी
(e) तीरंदाजी

Q13. बुल्गारिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) इल्हाम अलियेव
(b) रुमेन राडेव
(c) चार्ल्स मिशेल
(d) फ्रींडल स्टुअर्ट
(e) सर्ज सर्जयान

Q14. सुपा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक

Q15. आज की तारीख में, भारत में _________ बैंकिंग लोकपाल केंद्र स्थित हैं.
(a) 20
(b) 19
(c) 18
(d) 17
(e) 16


You may also like to Read:
IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1