Directions (1-5): दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक सीधी पंक्ति रेखा में बैठे हैं, उन सभी का मुख समान दिशा में उत्तर की ओर है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों, उनमें से प्रत्येक की आयु भिन्न है. V, पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर बैठता है. केवल दो व्यक्ति 36 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति और S के मध्य बैठे हैं. P उस व्यक्ति से पांच वर्ष छोटा है, जो उसके बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. R की आयु , T की आधी है. V की आयु P से दोगुनी है. केवल एक व्यक्ति U और उस व्यक्ति के मध्य बैठा है, जिसकी आयु 36 वर्ष है.
R और W के मध्य एक से अधिक व्यक्ति बैठा है. न तो R और न ही W, V का एक निकटतम पडोसी है. जो व्यक्ति 24 वर्ष की आयु का है, वह R के ठीक बाएं बैठा है. P, न तो W और न ही R का निकटतम पड़ोसी है . U, P से 10 वर्ष बड़ा है. V की आयु 5 की गुणज है. W किसी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है. R की आयु 15 वर्ष से अधिक है. W की आयु 30 वर्ष है. केवल दो व्यक्ति S और V के मध्य बैठते है. U के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की आयु 24 वर्ष है. S, V से आठ वर्ष छोटा है.
Q1. T और S के मध्य की आयु का अंतर कितना है ?
(a) 15 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. V की आयु क्या है?
(a) 30 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति 36 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति और Q के मध्य बैठते हैं ?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. निम्न में से कौन 42 वर्ष की आयु का है?
(a) S
(b) R
(c) V
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन W के सन्दर्भ में सत्य है ?
(a) P, W के दायें से तीसरे स्थान पर है
(b) T ,W के ठीक दायें बैठता है
(c) केवल एक व्यक्ति W और Q के मध्य बैठता है
(d) W की आयु 42 वर्ष है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
Q6. कथन:
केवल थोड़ा प्योर वाटर है
केवल बबल नदी है
कोई वाटर बबल नहीं है
निष्कर्ष:
I. सभी वाटर के प्योर होने की सम्भावना है
II. कुछ बबल के प्योर होने की सम्भावना है
III. सभी नदी के वाटर होने की सम्भावना है
(a)केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b)केवल II और III अनुसरण करता है
(c)केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d)सभी अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. कथन:
केवल कॉफ़ी टी है
कुछ कॉफ़ी मिल्क है
केवल थोड़ा मिल्क पानी है
निष्कर्ष:
I. कुछ टी पानी हो सकते हैं
II. सभी पानी के मिल्क होने की सम्भावना है
III. सभी कॉफ़ी के मिल्क होने की सम्भावना है
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल I अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q8. कथन:
केवल थोड़े रॉक म्यूजिक हैं
कुछ साउंड म्यूजिक हैं
कोई क्लासिक म्यूजिक नहीं है
निष्कर्ष:
I. सभी रॉक के क्लासिक होने की सम्भावना है
II. सभी रॉक के म्यूजिक होने की सम्भावना है
III. कुछ क्लासिक के साउंड होने की सम्भावना है
(a) केवल III अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III और II अनुसरण करता है
(d) केवल I और III अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करते हैं
Directions (9-10): प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A & B अर्थात् A, B के 5 मीटर पश्चिम में है।
(ii) A % B अर्थात् A, B के 10 मीटर दक्षिण में है।
(iii) A * B अर्थात् A, B के 7 मीटर उत्तर में है।
(iv) A @ B अर्थात् A, B के 9 मीटर पूर्व में है।
Q9. यदि व्यंजक ‘A%S&V*C%B@N%Y’ सत्य है, तो B और S के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 4 मीटर
(b)√34 मीटर
(c)√46 मीटर
(d) 16 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि व्यंजक ‘W@D*T@G@C*B’ सत्य है, तो T के सन्दर्भ में C किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गयी जानकारी के आधार पर दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूटभाषा में,
“nature river colour” को “F$17 S$21 S$6” लिखा जाता है
“flower tree wood” को “E&26 S&9 F&23” लिखा जाता है
“beauty soul rainbow” को “X$21 M&22 Z$5” लिखा जाता है
Q11. दी गयी कूटभाषा में ‘Music’ का कूट क्या है?
(a) D$16
(b) W&8
(c) T$8
(d) D$8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘Z$11’ किसका कूट हो सकता है?
(a) Liar
(b) Highway
(c) Hair
(d) National
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गयी कूटभाषा में ‘Miracle’ का कूट क्या है?
(a) G&18
(b) P$21
(c) P&13
(d) F&16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘O$21’ इनमें से किसका कूट हो सकता है?
(a) Mother
(b) Reason
(c) Together
(d) Create
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गयी कूटभाषा में ‘Earth Life’ का कूट क्या है?
(a) U$15 L$18
(b) L&20 C&12
(c) G$8 F&15
(d) F$14 G$20