Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Scorecard 2021 Out:...

IBPS RRB Clerk Scorecard 2021 Out: IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 जारी, चेक करें ऑफिस असिस्टेंट मार्क्स और स्कोरकार्ड (IBPS RRB Clerk Score Card 2021 For Prelims Exam Marks Here)

IBPS RRB Clerk Scorecard 2021 Out: IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 जारी, चेक करें ऑफिस असिस्टेंट मार्क्स और स्कोरकार्ड (IBPS RRB Clerk Score Card 2021 For Prelims Exam Marks Here) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Clerk प्रीलिम्‍स स्‍कोरकार्ड 2021 in Hindi: ऑफिस असिस्टेंट Scorecard, Marks in Hindi | BPS RRB Clerk Score Card 2021 Out for Office Assistant Prelims Exam

IBPS RRB Clerk Score Card 2021 Out: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ibps.in पर 8 सितंबर 2021 को IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2021 (IBPS RRB Clerk Prelims Score Card 2021) जारी कर दिया है। IBPS ने 8 और 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित की थी. जिसके लिए IBPS ने पहले ही 3 सितंबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट 2021 जारी किया था. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, वे अब मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे, जो 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

अब वे सभी जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे अब अपना IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2021 (IBPS RRB Clerk Prelims Score Card 2021) IBPS आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे आर्टिकल में दिए गए सीधे लिंक से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस आर्टिकल में स्कोरकार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल को चेक कर सकते हैं। 

IBPS RRB Clerk Cut Off 2021 Out

आप इस IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2021 (IBPS RRB Clerk Prelims Score Card 2021) को 17 अक्टूबर 2021तक डाउनलोड कर सकते हैं. 

Important Dates- 

Commencement of Result 08 – 09 – 2021

Closure of Result                 17 – 10 – 2021

IBPS RRB Clerk Score Card 2021 Out

IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 8 सितंबर 2021 को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार जो आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से अपने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 को चेक कर सकते हैं:

IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 जारी (IBPS RRB Clerk Scorecard 2021 Out)

IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड sectional annual cut-off marks और कुल मिलाकर और प्रत्येक section के लिए उम्मीदवारों द्वारा बनाए गए कुल अंकों को display करेगा। अपने अंक और स्कोरकार्ड की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से सभी important details को चेक कर सकते हैं:

Events

Dates

IBPS RRB Clerk Prelims Exam

8th & 14th August 2021

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2021

03 September 2021

IBPS RRB Clerk Prelims Scorecard 2021

8th September 2021

IBPS RRB Clerk Mains Exam

17th October 2021 (Expected)

IBPS RRB Clerk Mains Scorecard 2021

October 2021 (Expected)

IBPS RRB Clerk Prelims Scorecard 2021(IBPS RRB Clerk प्रीलिम्‍स स्‍कोरकार्ड 2021 in Hindi)

IBPS RRB क्लर्क स्कोर कार्ड लिंक 8 सितंबर 2021 को एक्टिव किया गया है .IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 में प्रत्येक section के लिए कट-ऑफ होगा जिसे उम्मीदवारों को IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए clear करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

IBPS RRB Clerk Scorecard 2021 Out: Download Here

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2021



IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 को कैसे चेक करें? (How to Check IBPS RRB Clerk Scorecard 2021?)

IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या ऊपर बताए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स दर्ज करें: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि
  • लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार को उनका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर display हो जाएगा।
  • उम्मीदवार अपना IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले सकते हैं

adda247

 

IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 पर Mentioned Details (Details Mentioned On The IBPS RRB Clerk Scorecard 2021)

अपने IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021 को डाउनलोड करने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित details की जांच कर सकते हैं:

  • Name of the candidate
  • Roll number
  • Registration number
  • Category
  • Post applied
  • Date of exam
  • Total marks of the exam
  • The sectional and overall cut-off score
  • Marks scored in aggregate and also for each section

Also Check

IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2021: FAQs 

Q. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड कब जारी किया जाएगा?
Ans:  IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2021, 8 सितंबर 2021 को जारी किया गया है.


Q. IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 कब आयोजित की जाएगी?
Ans: IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021, 17 अक्टूबर 2021 (अस्थायी रूप से) को आयोजित होने वाली है।


Q.  मैं अपना IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2021 कहां से चेक कर सकता हूँ?

Ans: उम्मीदवार इस आर्टिकल में mentioned लिंक पर क्लिक करके अपने IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2021 की जांच कर सकते हैं।