IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 Latest Update
आरआरबी क्लर्क बनने का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) जल्द ही IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 जारी करने वाला है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के बीच इस समय सबसे ज्यादा चर्चा स्कोरकार्ड डेट और क्वालिफिकेशन स्टेटस को लेकर है।
किन तारीखों को हुई थी IBPS RRB Clerk Prelims परीक्षा?
IBPS द्वारा RRB Clerk Prelims परीक्षा 2025 का आयोजन 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इन सभी शिफ्ट्स में शामिल उम्मीदवार अब बेसब्री से अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
IBPS RRB Clerk Prelims Score Card 2025 में क्या होगा?
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इनमें जानकारी देख पाएंगे:
- सेक्शन-वाइज अंक
- कुल प्राप्त अंक
- कटऑफ से तुलना
- Mains परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन स्टेटस
स्कोरकार्ड उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का सही आकलन करने में मदद करेगा।
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 कब आएगा?
जारी हुए IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 पिछले वर्षों के ट्रेंड्स के अनुसार, IBPS जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट @ पर जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि उन्होंने RRB Clerk Mains Exam 2026 के लिए क्वालिफाई किया है या नहीं।
Click Here to Check IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 (Link Inactive)
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- “CRP RRBs” सेक्शन पर क्लिक करें
- IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 लिंक खोलें
- रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड डालें
- रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा
- PDF डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें
IBPS RRB Clerk Mains Exam 2026 कब होगी?
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किए जाएंगे, वे IBPS RRB Clerk Mains परीक्षा 2026 में शामिल हो सकेंगे।
IBPS RRB Clerk Mains Exam Date: 1 फरवरी 2026 (निर्धारित)
IBPS RRB Clerk Mains Exam 2026 Out: Check Complete Exam Schedule
अब ऐसे में रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों के पास मेंस की तैयारी के लिए सीमित लेकिन बेहद अहम समय होगा।
कटऑफ को लेकर क्या संकेत मिल रहे हैं?
इस साल परीक्षा का लेवल Easy to Moderate रहने के कारण कटऑफ में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि फाइनल कटऑफ रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी और यह राज्य (State-wise) अलग-अलग होगी।
अब जब IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 किसी भी समय जारी हो सकता है, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें और साथ ही Mains परीक्षा की तैयारी बिना समय गंवाए शुरू कर दें।
यही समय है जब स्मार्ट रिवीजन और मॉक टेस्ट आपकी सफलता की दिशा तय करेंगे।
|
Related Posts |
|
| IBPS RRB Clerk Syllabus | IBPS RRB Clerk Previous Year Papers |
| IBPS RRB Clerk Cut Off | IBPS RRB Clerk Salary |



DDA Result 2026 OUT: दिल्ली डेवलपमेंट अथ...
BSEB STET Result 2025 Out: बिहार STET रि...
IBPS RRB क्लर्क Reserve List: प्रोविजनल ...



