IBPS RRB Clerk Prelims 2019 Memory Based Online Mock Test
परीक्षा के नज़रिए से, परीक्षा से संबंधित प्रत्येक डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण है परीक्षा की जानकारी के साथ एक उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, उन में से एक है मेमोरी बेस्ड पेपर जो परीक्षा के नज़रिए से बेहद महत्वपूर्ण है. जैसा की इसके नाम में ही दिया गया है की यह एक मेमोरी बेस्ड पेपर है जिसमें परीक्षा में उपस्थित छात्रों से प्रश्न पूछे जाते हैं और उनके आधार पर आपको प्रश्न प्रदान किये जाते हैं. यह फाइनल के लिए एक गोल्डन टिकट का कार्य करते हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि आप सटीकता के साथ अध्ययन करें. Adda247 ने हमेशा आपके शुभचिंतक के रूप में कार्य किया है और हम आशा करते हैं कि आप भी हमारे द्वारा तैयार की गई अध्यन सामग्री से उतनी ही मेहनत के साथ अध्यन करते होंगे जितनी मेहनत के साथ हम उन्हें तैयारी करते हैं.
नोट: मॉक शाम 7 बजे उपलब्ध होगा
- – Adda247 स्टोर और Adda247 मोबाइल ऐप पर उपलब्ध
- – अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में उपलब्ध है
- – विस्तृत समाधान
- – विस्तार से प्रस्तुत परीक्षणों का विश्लेषण (अखिल भारतीय रैंक, टॉपर्स की तुलना, आदि)




UP LT Grade Question Paper 2025 PDF - डा...
IBPS RRB Clerk Pre 2025 Memory Based Pap...
Bihar Jeevika Memory Based Paper 2025 PD...


