Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Cut off 2020:...

IBPS RRB Clerk Cut off 2020: देखें ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ

IBPS RRB Clerk Cut off 2020: देखें ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS RRB Cut off 2020: Check Expected Cut Off For IBPS RRB Prelims Exam

IBPS RRB Expected Cut Off- Institute of Banking Personnel and Selection ने 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को सफलतापूर्वक IBPS RRB office assistant prelims 2020 परीक्षा आयोजित कर ली है. और अब आगे 31 अक्टूबर 2020 को IBPS RRB clerk mains 2020 परीक्षा  होने वाली है. इस लिए उम्मीदवार बेसब्री से IBPS RRB prelims cut off 2020 की प्रतीक्षा कर रहे होंगे. लेकिन उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि उनके पास ज्यादा समय नहीं है ऐसे में जल्द बिना IBPS RRB prelims result 2020 की प्रतीक्षा किये मेंस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम उम्मीदवारों मदद के लिए यहाँ IBPS RRB Clerk Prelims Expected Cut Off 2020 लेकर उपस्थित हुए हैं. उम्मीदवार इसके आधार पर अपने प्रदर्शन का  विश्लेषण कर सकते हैं और आगे की अपनी प्रिपरेशन शुरू कर सकते हैं. परीक्षा की कट-ऑफ अनेक कारको पर निर्भर करती है, जिसे समझना आवश्यक है. आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020 भी देख सकते हैं और विश्लेषण कर सकते हैं कि आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे या नहीं. 

यह भी पढ़ें – 

IBPS RRB Clerk Expected Cut Off For Prelims 2020 Exam

परीक्षा स्तर -Exam Level

यह एक महत्वपूर्ण कारक(important factor) है जो परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ(expected cut off) को निर्धारित करने में मदद करता है. दोनों दिनों में परीक्षा का स्तर आसान था. हालांकि कुछ छात्रों का कहना था कि क्वांट सेक्शन में DI calculative था. लेकिन कुल मिलाकर परीक्षा आसान स्तर की थी. अधिकतर स्टूडेंट्स ने  लगभग 75+ प्रश्नों का प्रयास किया, इसका मतलब है कि कट ऑफ लगभग 75 या उसके आसपास हो सकता है.


छात्रों की संख्या – Number of Students- 

IBPS RRB office assistant 2020 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या लाखों में है और IBPS RRB क्लर्क में रिक्तियों की संख्या हजारों में है. यह परीक्षा के कट-ऑफ को बढ़ाता है लेकिन एक मेहनती उम्मीदवार कट-ऑफ को आसानी से क्रैक कर सकता है और आसानी से भर्ती प्रक्रिया(recruitment process) के अगले चरण में जा सकता है.

IBPS RRB Salary 2020: वेतन संरचना , भत्ते, जॉब प्रोफाइल और ग्रोथ

रिक्तियों की संख्या-  Number of Vacancies 

यह एक अन्य कारक है जो कट ऑफ निर्धारित करने में काफी महत्वपूर्ण है. इस साल IBPS RRB क्लर्क के लिए रिक्तियों की संख्या 4682 है, जो अच्छी संख्या है. लगभग 20 गुना उम्मीदवारों को अगले चरण में जाने के लिए चुना जाता है. इसलिए यदि रिक्तियों की संख्या 4682 है, तो  93640 उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और कट ऑफ उसके अनुसार निर्धारित की जाएगी.

IBPS RRB Clerk Expected Cut off : IBPS RRB क्लर्क अपेक्षित कट ऑफ 

अब जब हमने सभी प्रमुख कारकों पर गौर किया है, तो अब हम expected cut off का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. 19 और 20 सितंबर को आयोजित परीक्षा और हमें जो विश्लेषण मिला है, उसके आधार पर. इस वर्ष के लिए अपेक्षित कट-ऑफ इस प्रकार हो सकती है:

Subject Expected Cut Off
Reasoning Ability 20-22
Numerical Ability 18-20
Overall Cut-off 70-75

*कृपया ध्यान दें कि IBPS RRB Clerk Prelims cut-off राज्य वार अलग-अलग होती हैं. आपके राज्य के पिछले वर्ष के कट ऑफ के आधार पर आप इस वर्ष की अपेक्षित कट-ऑफ में 3-5 अंक घटा या जोड़ सकते हैं.


26 सितंबर का परीक्षा विश्लेषण अभी आभी आना बाकी है. परीक्षा पैटर्न या स्तर में में भी बदलाव हो सकता है. यदि कोई बदलाव होगा, तो हम इसे यहां अपडेट करेंगे. किसी भी परीक्षा सम्बंधित नए अपडेट के लिए hindi.bankersadda के साथ बने रहें. 


Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

IBPS RRB Clerk Cut off 2020: देखें ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_3.1