IBPS RRB Quantitative Aptitude Quiz
Q1. प्रभात के पास दो प्रकार के चावल हैं, वह पहले प्रकार के 6.5 किग्रा चावल और दूसरी प्रकार के 7.5 किग्रा चावल से मिला देता है और इस मिश्रण से 20% लाभ प्राप्त करने के लिए इसे 30 रु. प्रति किग्रा की दर से बेचता है. यदि पहले प्रकार के चावलों का लागत मूल्य 20 रु. प्रति किग्रा है, तो दुसरे प्रकार के चावलों का लागत मूल्य क्या है?
Q2. डीजल और मिट्टी के तेल का एक निश्चित मिश्रण है, जिसमें डीजल और मिट्टी का तेल का अनुपात 7: 11. है, यदि मिश्रण में 10 लीटर डीजल मिलाया जाता है, तो मिट्टी के तेल से डीजल का अनुपात 22: 15 हो जाता है। मिश्रण की आरंभिक मात्रा कितनी थी?
Q3. एक कंटेनर में 294 लीटर शुद्ध दूध है। दुधीराम ने इस दूध के 14(2/7)% के स्थान पर पानी डाल दिया। उसने यह प्रक्रिया फिर से दोहराई । यदि वह इस मिश्रण को 20 रु. प्रति लीटर की दर से बेचता है, तो उसका कुल लाभ क्या है?
Q4. एक दुकानदार के पास निश्चित मात्रा में शहद है। इस मिश्रण से 12(1/2)% का लाभ कमाने और इसे लागत मूल्य पर बेचने के लिए इसमें उसे किस अनुपात में चीनी घोल मिलाना चाहिए? (मान लें कि चीनी का घोल मुफ्त में उपलब्ध है)
Q5. वाइन के एक 72 लीटर के मिश्रण में अल्कोहल और पानी का अनुपात 11 : 13 है. यदि 12 लीटर मिश्रण के स्थान पर 6 लीटर पानी मिलाया जाता है, तो मिश्रण में पानी से अल्कोहल का अनुपात कितना है?
Q6. रघु अपनी कुल राशि 48000 रु. को दो अलग-अलग बैंकों में निवेश करता है, जो उसे क्रमशः 8% और 14% की दर पर साधारण ब्याज देते हैं. यदि वह वह अपनी कुल राशि म्युचुअल फंड में निवेश करता है, तो 10% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज प्राप्त होता है. दोनों बैंकों में निवेश की गयी राशियाँ क्रमशः कितनी थी?
Q7. 5 लीटर पानी को 3 रु. प्रति लीटर की शुद्ध दूध की एक निश्चित मात्रा में मिलाया जाता है. यदि इस मिश्रण को पूर्व की ही तरह समान मूल्य पर बेचा जाये, तो 20% लाभ होता है, मिश्रण में शुद्ध दूध की मात्रा कितनी है ?
Q8. दो मिश्रण A और B में एल्कोहल और पानी का अनुपात क्रमशः 3 : 5 और 4 : 5 है. यदि मिश्रण A के 24 लीटर को मिश्रण B के 36 लीटर से मिलाया जाए, तो परिणामी मिश्रण में अल्कोहल से पानी का अनुपात क्या होगा?
Q9. पानी से भरे एक बर्तन से आठ लीटर पानी निकालकर इसके स्थान पर शुद्ध दूध मिला दिया जाता है. दोबारा, आठ लीटर मिश्रण निकालकर इसके स्थान पर शुद्ध दूध मिला दिया जाता है. यदि बर्तन में अब पानी और दूध का अनुपात 9 : 40 है, तो बर्तन की धारिता कितनी है?
Q10. एक बर्तन में दूध, पानी और स्पिरिट के मिश्रण का अनुपात क्रमशः 4 : 5 : 3 है. एक अन्य बर्तन में पानी और स्पिरिट के मिश्रण का अनुपात 7 : 3 में है. यदि पहले बर्तन से 4 लीटर मिश्रण को दुसरे बर्तन के 5 लीटर मिश्रण से मिला दिया जाता है, तो नए मिश्रण में स्पिरिट का भाग कितना है?
Directions (11-15): निम्न संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q11. 24, ?, 122, 213, 340, 509
Q12. 8, 15, 20, ?, 34, 43, 50, 60
Q13. 10, 18, 34, 66, ?, 258
Q14. 8, 9, 16, 51, ?, 1005
Q15. 80, 96, 128, 176, 240, ?
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams