IBPS RRB Quantitative Aptitude Quiz
Q1. एक निर्माता एक वस्तु को किसी खुदरा विक्रेता को 28,000 रु. में बेचता है और 16 2/3% का लाभ प्राप्त करता है. खुदरा विक्रेता इस पर वास्तविक मूल्य से 25% अधिक मूल्य अंकित कर देता है और इसे 10% की छूट देकर बेच देता है. खुदरा विक्रेता का लाभ. हानि प्रतिशत कितना है? (प्रतिशत में) ?
Q2. श्रीमान गोयल एक पुस्तक की 1600 प्रतियाँ मुद्रित कराने हेतु 64,000 रु. खर्च करता है. वह प्रत्येक पुस्तक पर इसके लागत मूल्य से 40% अधिक अंकित करता है तथा प्रत्येक पुस्तक को 25% छूट पर बेचता है. कुल लाभ कितना हुआ? (रुपए में)
Q3. एक कमीज का अंकित मूल्य, एक पेंट के क्रय मूल्य के बराबर है तथा पेंट का अंकित मूल्य एक जैकेट के विक्रय मूल्य के बराबर है. यदि जैकेट को 33 1/3% लाभ पर बेचा जाता है, तो पेंट के अंकित मूल्य का कमीज के अंकित मूल्य से क्या अनुपात है?
दिया गया है: कमीज का अंकित मूल्य: जैकेट का क्रय मूल्य = 2 : 3.
Q4. ऋषभ 24 रु. प्रति दर्जन के हिसाब से 54 केले खरीदता है और 5 किग्रा संतरे 48 रु. प्रति किग्रा (1 किग्रा में 8 संतरे हैं) की दर से खरीदता है. कुछ समय बाद वह देखता है कि 331/3% केले और 12 संतरे सड़े हुए थे. उसे कुल कितनी हानि हुई?
Q5. डी.के 22000 रु. में दो सेलफोन खरीदता है. वह एक सेलफोन को 20% हानि पर और दुसरे सेलफोन को 20% के लाभ पर बेच देता है. इस पूरे सौदे में उसे न तो लाभ होता है और न ही हानि होती है. प्रत्येक सेलफोन की कीमत कितनी है?
Q6. एक दुकानदार एक मेज को 10% लाभ पर बेचता है. यदि वह इसे 5% कम मूल्य पर खरीदता और 80 रु. अधिक में बेचता, तो उसे 20% का लाभ प्राप्त होता. मेज का क्रय मूल्य कितना है?
Q7. एक दुकानदार एक डिजिटल घड़ी पर इसके क्रय मूल्य से 66⅔% अधिक मूल्य अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 16⅔% की छूट प्रदान करता है. यदि घड़ी का अंकित मूल्य 3600रु. हो, तो दुकानदार द्वारा प्राप्त लाभ कितना है ? (रुपए में)
Q8. एक दुकानदार एक वस्तु को अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है और इस पर 25% का लाभ अर्जित करता है. यदि वस्तु का क्रय मूल्य 2160 रु. हो, तो वस्तु का अंकित मूल्य क्या है?
Q9. किसी वस्तु को 840 रु. में बेचने पर अर्जित लाभ, इसी वस्तु को मात्र 600 रु. में बेचने पर होने वाली हानि का दोगुना है.वस्तु का क्रय मूल्य कितना है?
Q10. यदि एक चटाई का विक्रय मूल्य दी गयी छूट का पांच गुना है तथा यदि छूट प्रतिशत, लाभ प्रतिशत के समान है, तो दी गयी छूट से क्रय मूल्य का अनुपात कितना है?
Directions (11-15): नीचे दो व्यंजक I और II दिए गये हैं. आपको दोनों व्यंजक हल करने हैं और उत्तर दीजिये:
Q11.
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams