IBPS PO Prelims Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 26 सितम्बर 2025 को IBPS PO Prelims Result 2025 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 23 और 24 अगस्त 2025 को यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना फेज-1 रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों की क्वालिफिकेशन स्टेटस भी जारी किया गया है।
इस पोस्ट में हमने IBPS PO Prelims रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, चेक करने के लिए चरण, अगले चरण की तैयारी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है
IBPS PO Prelims Result 2025- महत्वपूर्ण जानकारी
- परीक्षा का नाम: IBPS PO Prelims 2025
- पद: प्रोबेशनरी ऑफिसर (5308 वेकेंसी)
- परिणाम दिनांक: 26 सितंबर 2025
- मेन्स परीक्षा: 12 अक्टूबर 2025
- चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स → मेन्स → इंटरव्यू
IBPS PO Result 2025 Link
IBPS PO Prelims Result 2025 का लिंक अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 26 सितंबर 2025 को एक्टिव कर दिया गया है। लाखों उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं., छात्रों की सुविधा के लिए हमने IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 (IBPS PO Prelims Result 2025) चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है
Click to Download IBPS PO Prelims Result 2025 (Link Active Now)
जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में कट-ऑफ क्वालीफाई किया है, वे अब अगली स्टेज यानी मेन्स के लिए पात्र हैं। ध्यान रहे प्रीलिम्स के अंक अंतिम मेरिट में शामिल नहीं होते; यह सिर्फ क्वालिफाइंग है।
ऐसे देखें IBPS PO Prelims Result 2025
- www.ibps.in ओपन करें।
- “CRP PO/MT XV” लिंक या “Online Preliminary Exam Result for CRP-PO/MTs-XV” सेक्शन चुनें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालें।
- स्क्रीन पर आपकी योग्यता स्थिति (Qualified/Not Qualified) दिखेगी।
- रिजल्ट का स्क्रीनशॉट या प्रिंट निकाल लें, भविष्य के लिए सेव करें
कट-ऑफ और मेरिट ट्रेंड
- इस साल कट-ऑफ पिछले साल के मुकाबले थोड़ा उच्च रहने की संभावना है।
- अनुभवी उम्मीदवारों का मानना है कि तैयारी के स्तर के हिसाब से कट-ऑफ जनरल कैटेगरी में 70-75 अंकों के आसपास हो सकती है।
IBPS PO Cut Off 2025 Out: IBPS PO कट ऑफ, देखें सिलेक्शन के लिए कितने है जरुरी
क्वालिफाई होने पर अगले कदम
Phase 1 / Prelims परीक्षा में सफल उम्मीदवार IBPS PO भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानि मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे जिसे 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए IBPS PO Mains Admit Card 2025 जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के बाद तुरंत Mains की तैयारी शुरू करें, कमजोर सेक्शन पर ध्यान दें और मॉक टेस्ट को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्रों के साथ प्रैक्टिस करें.
Related Posts | |
IBPS PO Syllabus | IBPS PO Salary |
IBPS PO Previous Year Papers | IBPS PO Cut Off |