बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने Common Recruitment Process – CRP PO/MT-XIV के अंतर्गत Probationary Officer / Management Trainee पदों के लिए Reserve List के तहत Provisional Allotment जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट में मामूली अंकों से कट-ऑफ से चूक गए थे, वे अब यह चेक कर सकते हैं कि उन्हें रिजर्व सूची के अंतर्गत अनंतिम आवंटन मिला है या नहीं।
इस लेख में आपको IBPS PO रिजर्व लिस्ट 2025 डाउनलोड लिंक, महत्वपूर्ण तिथियां, स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया, जरूरी निर्देश और आधिकारिक नोटिस से जुड़ी सभी जानकारी एक ही जगह विस्तार से दी गई है।
IBPS PO रिजर्व लिस्ट 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां
IBPS द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार:
- रिजल्ट देखने की शुरुआत: 31 दिसंबर 2025
- रिजल्ट देखने की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे क्लोजिंग डेट से पहले अपनी प्रोविजनल अलॉटमेंट स्थिति अवश्य जांच लें।
IBPS PO रिजर्व लिस्ट 2025 डाउनलोड लिंक (CRP PO/MT-XIV)
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने CRP PO/MT-XIV के अंतर्गत Probationary Officer / Management Trainee पदों के लिए Reserve List के तहत Provisional Allotment डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया है। जो उम्मीदवार IBPS PO परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे और रिजर्व लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अब अपनी अनंतिम आवंटन स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
IBPS PO Provisional Allotment under Reserve List – Check Now
IBPS PO Reserve List 2025: इन आसान चरणों से करें डाउनलोड
(CRP PO/MT-XIV – Provisional Allotment under Reserve List)
IBPS PO रिजर्व लिस्ट 2025 को डाउनलोड और चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://www.ibps.in
- होमपेज पर “CRP PO/MT-XIV” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- अब “Provisional Allotment under Reserve List” लिंक चुनें
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें –
- रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर
- पासवर्ड या जन्मतिथि (DD-MM-YY)
- लॉगिन करें और अपनी IBPS PO Reserve List 2025 स्थिति देखें
- रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
यदि कैप्चा इमेज स्पष्ट दिखाई न दे, तो “Refresh” विकल्प पर क्लिक कर नई इमेज प्राप्त की जा सकती है।
महत्वपूर्ण जानकारी (IBPS Official Notice)
- रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध रहेगा
- रिजर्व लिस्ट के तहत दिया गया अलॉटमेंट पूरी तरह प्रोविजनल है
- अंतिम नियुक्ति संबंधित भागीदार बैंक की जॉइनिंग प्रक्रिया पर निर्भर करेगी
- अंतिम तिथि के बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
- रिजर्व लिस्ट में चयनित उम्मीदवार अपना रिजल्ट PDF / स्क्रीनशॉट सुरक्षित रखें
- संबंधित बैंक की ओर से आने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग अपडेट पर नजर रखें
IBPS से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट @https://hindi.bankersadda.com/ को फॉलो करें



IBPS RRB क्लर्क Reserve List: प्रोविजनल ...
IBPS SO 3rd रिजर्व लिस्ट 2025 जारी, Prov...


