Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO

IBPS PO Notification 2026: परीक्षा तिथि, वैकेंसी, सिलेबस, पात्रता और सैलरी – पूरी जानकारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) हर साल देश के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में Probationary Officer (PO) पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए IBPS PO भर्ती 2026 एक Golden Opportunity है।

इस लेख में हम आपको IBPS PO 2026 परीक्षा तिथि, नोटिफिकेशन PDF, वैकेंसी, पात्रता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, सैलरी और तैयारी टिप्स की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

IBPS PO Notification 2026 PDF (Hindi)

IBPS PO 2026 अधिसूचना में निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल होंगी:

  • परीक्षा तिथियाँ
  • पदों की संख्या (Vacancy)
  • पात्रता मानदंड
  • आवेदन शुल्क

IBPS PO चयन प्रक्रिया

IBPS PO भर्ती 2026 चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को Interview + Document Verification के लिए बुलाया जाएगा।

IBPS PO Exam Date 2026 (Expected)

IBPS द्वारा जारी IBPS Calendar 2026 के अनुसार संभावित परीक्षा तिथियाँ नीचे दी गई हैं:

कार्यक्रम संभावित तिथि
IBPS PO Notification 2026 जुलाई 2026
IBPS PO Prelims Exam अगस्त 2026
IBPS PO Prelims Result सितंबर 2026
IBPS PO Mains Exam अक्टूबर 2026
IBPS PO Mains Result जनवरी 2027
IBPS PO Interview जनवरी–फरवरी 2027

 

जो उम्मीदवार IBPS PO 2026–27 को टारगेट कर रहे हैं, उन्हें अभी से Smart Study Plan बनाना चाहिए।

IBPS PO Vacancy 2026

IBPS PO 2026 की वास्तविक वैकेंसी नोटिफिकेशन के साथ जारी की जाएगी। फिलहाल उम्मीदवारों के रेफरेंस के लिए IBPS PO 2025 की बैंक-वाइज वैकेंसी नीचे दी गई है:

Participating Bank Total Vacancy
Bank of India 885
Canara Bank 750
Central Bank of India 2000
Indian Overseas Bank 260
Punjab National Bank 200
Punjab & Sind Bank 360
Total 4455

IBPS PO 2026 में भी वैकेंसी 4000+ रहने की उम्मीद है।

IBPS PO योग्यता (Eligibility Criteria) 2026

Educational Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में Graduation

Age Limit (As on 01.08.2026 – Expected)

Age Limit
Minimum Age Maximum Age
20 Years 30 Years

Age Relaxation As Govt, Rule

IBPS PO Application Fees 2026

Category Application Fee
SC / ST / PwBD  ₹175
General / OBC / EWS  ₹850

Note: एक बार शुल्क जमा होने के बाद रिफंड नहीं किया जाएगा।

IBPS PO Nationality

उम्मीदवार को निम्न में से एक होना चाहिए:

  1. भारत का नागरिक
  2. नेपाल / भूटान का नागरिक
  3. 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी
  4. भारतीय मूल का व्यक्ति (PIO)

IBPS PO Salary 2026

  • Basic Pay: ₹36,000
  • In-Hand Salary: ₹52,000 – ₹55,000 (Approx)
  • DA, HRA, Special Allowance, Medical, LTC, Promotion Benefits

IBPS PO को बैंकिंग सेक्टर की सबसे Attractive Jobs में गिना जाता है।

IBPS PO Preparation Tips 2026 (Strategy)

  • Daily Newspaper Reading
    Speed & Accuracy पर फोकस
    Previous Year Papers Practice
    Mock Tests + Analysis
    Reasoning में Regular Practice

IBPS PO Prelims को Speed Game माना जाता है।

अगर आप 2026 में बैंक PO बनने का सपना देख रहे हैं, तो IBPS PO 2026 आपके लिए सबसे बड़ा मौका है। सही रणनीति, नियमित अभ्यास और स्मार्ट तैयारी से आप इस परीक्षा को पहले प्रयास में भी क्लियर कर सकते हैं।

IBPS PO Syllabus

बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लगभग सभी स्टूडेंट्स का सपना होता है, और इसे पूरा करना इतना आसान भी नहीं होता, लेकिन कड़ी मेहनत, स्टडी प्लान, टाइम मैनेजमेंट और डिटेल सिलेबस को जानकर की गई तैयारी स्टूडेंट्स को सफलता हासिल करने में बहुत मदद करती हैं.

IBPS PO Syllabus

IBPS PO Previous Year Paper

किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए  परीक्षा का स्तर (Exam level) और IBPS PO परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न (questions type ) पूछे जाते हैं? के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है, और इसके लिए सबसे बेहतर है कि आप previous year papers से प्रैक्टिस जरुर करें.

IBPS PO Previous Year Papers

IBPS PO Cut Off 

कट ऑफ अंक वे न्यूनतम अंक हैं जिन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए प्राप्त करना अनिवार्य है. सभी चरणों के लिए कट ऑफ अलग से जारी की जाती है.

IBPS PO Cut Off Trend

IBPS PO Notification : Salary

IBPS PO न केवल सैलरी, बल्कि सुविधाएँ, भत्ते आदि भी कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो छात्रों को इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. यहाँ हम बेसिक सैलरी, इन-हैण्ड सैलरी, अन्य सुविधाओं के साथ भत्ते और लाभ के बारे में जानेंगे, जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं.

IBPS PO Salary: PO In-hand Salary, Job Profile, Perks & Promotion

prime_image

FAQs

IBPS PO Notification 2026 कब जारी होगा?

IBPS PO 2026 नोटिफिकेशन के जुलाई 2026 में जारी होने की संभावना है।

IBPS PO 2026 परीक्षा कितने चरणों में होगी?

IBPS PO चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी – Prelims, Mains और Interview।

IBPS PO 2026 के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास होना अनिवार्य है।

IBPS PO 2026 की उम्र सीमा क्या है?

न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट लागू)।

IBPS PO 2026 की सैलरी कितनी होगी?

IBPS PO की In-Hand Salary लगभग ₹52,000 – ₹55,000 प्रति माह होती है।

IBPS PO 2026 की तैयारी कब से शुरू करें?

जो उम्मीदवार 2026 परीक्षा को टारगेट कर रहे हैं, उन्हें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

IBPS PO परीक्षा कठिन होती है क्या?

प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण परीक्षा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन सही रणनीति और नियमित अभ्यास से इसे आसानी से क्लियर किया जा सकता है।उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।