तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बारह लोग दो समानांतर पंक्तियों में, प्रत्येक पंक्ति में छह लोग, इस प्रकार बैठें हैं ताकि आसन्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है। पंक्ति-1 में A, B, C, D, E और F बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति-2 में P, Q, R, S, T और V बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं। इसलिए, दी गई बैठक व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य दूसरी पंक्ति के दूसरे सदस्य की ओर उन्मुख है।
P, T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। न तो P और न ही T पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हैं। A, E के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो A और न ही E , T या P की ओर उन्मुख हैं। A अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। R, A की ओर उन्मुख नहीं है और R पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। F और C के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। न तो F और न ही C, T की ओर उन्मुख हैं। C अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। V और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। F, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A, V की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. V के दाएं स्थान पर कितने लोग बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) पांच
Q2. V,B से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार Q, C से सम्बंधित है। इसी समान पैटर्न से निम्नलिखित में से कौन P से सम्बंधित है?
(a) F
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. V के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) V, A की ओर उन्मुख है
(b) T, V का निकटतम पड़ोसी नहीं है
(c) C उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो V के बाएं से दूसरे स्थान पर है
(d) V पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है
(e) R, V के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
Q4. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) D, F
(b) V, S
(c) Q, S
(d) B, D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन B की ओर उन्म्जुख है?
(a) V
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) T
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
Q6. कथन: सभी मेरीगोल्ड जेस्मिन हैं
सभी जेस्मिन डेज़ी है
कोई मेरीगोल्ड टुलिप नहीं है
निष्कर्ष: I. सभी जेस्मिन मेरीगोल्ड है
II. सभी टुलिप के डेली होने की सम्भावना है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e)यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q7. कथन: केवल कुछ गिटार वायलिन है
सभी वायलिन म्यूजिक है
कोई वायलिन साउंड नहीं है
निष्कर्ष: I. सभी म्यूजिक के गिटार होने की सम्भावना है
II. कुछ म्यूजिक साउंड है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e)यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q8. कथन: सभी बेंगल एंकलेट हैं
सभी सिल्वर गोल्ड है
निष्कर्ष: I. सभी गोल्ड के सिल्वर होने की सम्भावना है
II. कुछ सिल्वर के एंकलेट होने की सम्भावना है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e)यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q9. कथन: कुछ ब्लैक ग्रीन हैं
केवल कुछ ग्रीन कलर है
सभी पर्पल कलर है
निष्कर्ष: I. सभी ब्लैक पर्पल है
II. कुछ पर्पल ब्लैक नहीं है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e)यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q10. कथन: केवल कुछ मूवी ड्रामा हैं
केवल म्यूजिक अवार्ड है
कोई ड्रामा म्यूजिक नहीं हैं
निष्कर्ष: I. कुछ मूवी के म्यूजिक होने की सम्भावना है
II. कोई अवार्ड ड्रामा नहीं है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e)यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q11. निम्न पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) CEHL
(b) PRUY
(c) FHKO
(d) QSUX
(e) JLOS
S11. Ans.(d)
Q12. शब्द ‘ATMOSPHERE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q13. यदि शब्द GEOGRAPHY में, सभी स्वरों को इसके अगले वर्ण से और सभी व्यंजन को पिछले वर्ण से बदला जाता है, उसके बाद सभी वर्णों को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो दाएं छोर से चौथा वर्ण कौन-सा होगा?
(a) P
(b) B
(c) G
(d) O
(e) FS
S13. Ans.(d)
Q14. यदि संख्या ‘53982764’ में, विषम अंक में से एक घटाया जाता है और सम अंक में एक जोड़ा जाता है, उसके बाद संख्या को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो, बाएं छोर से तीसरे अंक और दाएं छोर से चौथे अंक का योग कितना होगा?
(a) 8
(b) 12
(c) 10
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
S14. Ans.(c)
Q15. शब्द ‘OPTIMISM’ के पहले, तीसरे, छठे और आठवें वर्ण से बिना पुनरावर्ती के कितने शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन से अधिक
S15. Ans.(b)
Sol. Omit
You may also like to Read: