IBPS PO Mains Quantitative Quiz
Directions (1-5): दिए गये प्रश्नों में दोनों मात्राओं I और II की गणना के उपरांत तुलना करें और उत्तर दीजिए-
Q1. मात्रा I: अजय और विजय, समान दूरी को क्रमशः 3.5 किमी प्रति घंटा और 4 किमी प्रति घंटे की दर से तय करते हैं। अजय, विजय से 45 मिनट अधिक समय लेता है। अजय और विजय द्वारा मिलाकर तय की गयी कुल दूरी ज्ञात कीजिए।
मात्रा II : अभय, विजय से दोगुना कार्यकुशल है और इसलिए उसे कार्य को पूरा करने में विजय से 36 दिन कम लगते हैं। यदि वे एक-साथ किसी कार्य को करते हैं, तो कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगें?
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II या उनके मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q2. मात्रा I: एक व्यक्ति 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़कर 3 घंटे में एक दूरी को तय कर सकता है। 27 किमी प्रति घंटे की गति से बाइक से जाने पर समान दूरी को तय करने में व्यक्ति द्वारा लिया गया समय है:
मात्रा II: कुछ श्रमिक 80 दिनों में एक कार्य को कर सकते हैं। यदि 20 श्रमिक कार्य में शामिल हो जाते हैं, तो यही कार्य 60 दिनों में समाप्त हो जाता है। श्रमिकों की आरंभिक संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II या उनके मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q3. किसी कार्य को 5X व्यक्ति X/2 दिनों में कर सकते हैं जबकि 2Y व्यक्ति समान कार्य को 4Y/5 दिनों में कर सकते हैं।
मात्रा I: ‘Y+20’ का मान।
मात्रा II: ‘1.25X’ का मान।
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II या उनके मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q4. X रु. को 15% वार्षिक पेशकश करने वाली योजना में चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है। दो वर्ष बाद प्राप्त ब्याज 3870 रु है.
मात्रा I: ‘ ‘A’ का मान। 2X रु. को A% वार्षिक पेशकश करने वाली योजना में चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है। दो वर्ष बाद अर्जित ब्याज 10,560 रु. है
मात्रा II: ‘B’ का मान। (X+6,000) रु. को B% वार्षिक पेशकश करने वाली योजना में चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया जाता है। और दो वर्ष बाद प्राप्त राशि 28,125 रु. है
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II या उनके मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q5. एक बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल, बेलन के आधार और शीर्ष के क्षेत्रफल के योग से 200% अधिक है। बेलन का आयतन 2156 घन सेमी है।
मात्रा I: शंकु का आयतन, जिसकी आधार त्रिज्या और ऊँचाई क्रमशः बेलन की त्रिज्या और ऊँचाई के बराबर है।
मात्रा II: गोलार्ध का आयतन, जिसकी त्रिज्या, बेलन की त्रिज्या के बराबर है।
(a) यदि मात्रा I > मात्रा II
(b) यदि मात्रा I < मात्रा II
(c) यदि मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) यदि मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) यदि मात्रा I = मात्रा II या उनके मध्य कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए-
Q.6. 4836, 805, 160, 38, 12, 5, 4
(a) 38
(b) 4
(c) 805
(d) 4836
(e) 12
Q.7. 30030, 2313, 210, 30, 6, 2, 1
(a) 30030
(b) 1
(c) 30
(d) 2313
(e) Series is correct.
Q.8. 1150, 1132, 1098, 1042, 970, 880, 772
(a) 1150
(b) 1098
(c) 772
(d) 880
(e) 970
Q.9. 24, 13, 17, 36, 85, 237.5, 748.5
(a) 85
(b) 24
(c) 748.5
(d) 17
(e) 36
Q.10. 457, 241, 113, 52, 25, 17, 16
(a) 113
(b) 16
(c) 457
(d) 52
(e) 241
Directions (11-15) : इन प्रत्येक प्रश्नों में, दो समीकरण (I) और (II) दी गई हैं, दोनों समीकरणों को हल करें और उत्तर दीजिए-
(a) यदि x < y
(b) यदि x > y
(c) यदि x ≤ y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x = y, या X और y के मध्य सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
SOLUTIONS:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams