Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली...

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz

परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी को आंके: दी गयी क्विज 11 सितम्बर , में 2D मेंसुरेशन और केसलेट DI पर आधारित प्रश्न दिए गये हैं .



Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक स्कूल में निश्चित संख्या में छात्र पढ़ते हैं। एक सर्वे में पाया जाता है कि, छात्रों की कुल संख्या का 45.6% चाय पसंद करते हैं। छात्रों की कुल संख्या का 12.8% कोल्डड्रिंक पसंद करते हैं। छात्रों की कुल संख्या का 84.4% दूध पसंद करते हैं। 7% छात्र कोई पेय पसंद नहीं करते हैं। 3.6% छात्र चाय और कोल्डड्रिंक पसंद करते हैं। कुल छात्रों का 10.2% कोल्डड्रिंक और दूध पसंद करते हैं। कुल छात्रों का 38.6% चाय और दूध पसंद करते हैं। 2.6% छात्र तीनों पेय पदार्थ पसंद करते हैं। जो छात्र कोई पेय पदार्थ पसंद नहीं करते हैं उन छात्रों की संख्या 35 है।


Q1. केवल दूध पसंद करने वाले छात्रों की संख्या कितनी है?
(a) 204
(b) 180
(c) 193
(d) 191
(e) 229

Q2. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जिन्हें चाय और कोल्डड्रिंक पसंद है लेकिन वे दूध पसंद नहीं करते हैं?
(a) 5
(b) 8
(c) 13
(d) 12
(e) 18


Q3. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जिन्हें तीनों दिए गए विकल्पों में से ठीक दो पेय पदार्थ पसंद है?
(a) 221
(b) 223
(c) 227
(d) 229
(e) 231

Q4. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जो कम से कम एक पेय पदार्थ पसंद करते हैं?
(a) 455
(b) 465
(c) 475
(d) 485
(e) 500


Q5. उन छात्रों की संख्या कितनी है, जो कम से कम दो पेय पदार्थ पसंद करते हैं?
(a) 232
(b) 234
(c) 236
(d) 238
(e) 240

Solutions (1-5):-


IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans. (d)
Sol. No. of students only like milk=191

S2. Ans.(a)
Sol. Students like only Tea & cold drink=5

S3. Ans.(b)
Sol. Students, exactly like two drinks=180+38+5=223

S4. Ans.(b)
Sol. Student, who like at least one drink=30+5+13+8+38+180+191=465


S5. Ans.(c)
Sol. Students who



Q6. यदि आयताकार क्षेत्र की लंबाई 21 मीटर बढ़ाई जाती है और चौड़ाई 9 मीटर तक कम की जाती है, तो क्षेत्र का क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहता है। यदि लंबाई में 21 मीटर की कमी और चौड़ाई में 15 मीटर की वृद्धि की जाती है, तो फिर से क्षेत्र अपरिवर्तित रहता है। आयत के विकर्ण की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 90 मी
(b) 64 मी
(c) 95.3 मी (लगभग)
(d) 64.8 मी(लगभग)           

(e) 78 मी

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q7. एक कालीन जिसकी चौड़ाई 3 मीटर और लंबाई, चौड़ाई की 1.44 गुना थी, का आर्डर दिया गया, उसके बाद चौड़ाई और लम्बाई क्रमशः 25 और 40 प्रतिशत बढ़ाई जाती है। 45 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से कालीन की कीमत में कितनी वृद्धि होगी? 
(a) 1020.60 रु.
(b) 398.80 रु.
(c) 437.40 रु.
(d) 583.20 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं  
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q8. दो वृत्तों की परिधि क्रमशः 132 मीटर और 176 मीटर है। बड़े वृत्त के क्षेत्रफल और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच क्या अंतर है?
(a) 1048 वर्ग मीटर
(b) 1076 वर्ग मीटर
(c) 1078 वर्ग मीटर
(d) 1090 वर्ग मीटर
(e) 1088 वर्ग मीटर 

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q9. एक वर्ग की परिधि एक 8 सेमी लंबाई और 7 सेमी चौड़ाई वाले आयत की परिधि की दोगुनी के बराबर है। उस अर्धवृत्त की परिधि क्या है, जिसका व्यास वर्ग की भुजा के बराबर है? (दो दशमलव स्थान तक पूर्णांक)
(a) 38.57 सेमी
(b) 23.57 सेमी
(c) 42.46 सेमी
(d) 47.47 सेमी
(e) 35.57 सेमी

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1



Q10. एक वृत्त और एक आयत की परिधि समान है। आयत की भुजाएं 18 सेमी और 26 सेमी हैं। वृत्त का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 88 वर्ग मीटर
(b) 1250 वर्ग मीटर
(c) 154 वर्ग मीटर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q11. एक वृत्त और एक आयत के क्षेत्रफल का योग 1166 वर्ग सेमी के बराबर है। वृत्त का व्यास 28 सेमी है। यदि आयत की लंबाई 25 सेमी है, तो वृत्त की परिधि और आयत के परिमाप का योग क्या है?
(a) 186 सेमी
(b) 182 सेमी
(c) 184 सेमी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q12. एक आयत की परिधि 160 मीटर है और दो आसन्न भुजाओं का अंतर 48 मीटर है। उस वर्ग की भुजा ज्ञात करें जिसका क्षेत्रफल आयत के क्षेत्रफल के बराबर है।
(a) 32 मी
(b) 8 मी
(c) 4 मी
(d) 16 मी
(e) 64 मी

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q13. 1.5 मीटर चौड़े बगीचे का क्षेत्रफल (वर्ग मी में) कितना होगा, जिसे एक आयताकार क्षेत्र के चारों भुजाओं के चारों ओर बनाया गया है, जिसका क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर और चौड़ाई तीन-चौथाई के बराबर है? (वर्ग मीटर में)
(a) 96
(b) 105
(c) 114
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q14. एक वृत्त प्लाट को 15 रूपए प्रति मीटर की दर से 3300 रूपए में घेराबंद किया जाता है। 100 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से प्लाट के फर्श के निर्माण की कीमत कितनी होगी?  
(a)  385000  रु.
(b) 220000  रु.
(c) 350000  रु.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1



Q15. एक वर्ग की परिधि, एक आयत की परिधि की दोगुना है। आयत का क्षेत्रफ़ल 240 वर्ग सेमी है। वर्ग का क्षेत्रफल क्या है?
(a) 100 वर्ग सेमी
(b) 36 वर्ग सेमी
(c) 81 वर्ग सेमी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


S15. Ans. (d)
Sol. Can’t be determined as no relation between length and breadth is given

 
You may also like to Read:
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 11 सितम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Result!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *