प्रिय पाठकों,
जल्द ही आप IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, अब समय है अपनी तैयारी को समाप्त करने का और यह समय अब रेविसन करने का है. आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को सोचकर परेशान होने की आवश्यक्ता नहीं है, आपने अपना भाग पूरा कर लिया है. अब बस आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा के लिए अनिवार्य और सबसे महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखें और यहां आपकी सहायता करने के लिए हम परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण युक्तियों पर चर्चा करेंगे. IBPS PO Prelims Exam 2017-18 के लिए लास्ट मिनट टिप्स को पढ़िए.
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2017 लास्ट मिनट टिप्स
आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और 60 मिनट के लिए 100 प्रश्न होंगे. तीनो वर्गों से निपटने के लिए उम्मीदवारों को उन 60 मिनट का प्रबंधन करना होगा- रीजनिंग (35 Ques), संख्यात्मक अभियोग्यता (35 Ques), और अंग्रेजी (30 Ques). हम आपको कुछ टिप्स प्रदान कर रहे हैं जो आपको आपकी परीक्षा के दौरान सहायता प्रदान करेंगे.
English Language
इन दिनों व्यावहारिक उपयोग के प्रति दृष्टिकोण बढ़ रहा है इसलिए हमेशा अप्रत्याशित के लिए तैयार रहें. आखिरकार अंग्रेजी एक भाषा है और अनिवार्य रूप से भाषा के दो सबसे महत्वपूर्ण पहलु होते हैं पहला रचना या वाक्यविन्यास और अर्थ शास्त्र. यदि आप अपनी शब्दावली, व्याकरण ज्ञान और समझ कौशल में सुधार और काम करते हैं तो आप आसानी से किसी भी नए पैटर्न के प्रश्नों को हल कर सकते हैं.
- SBI 2017, IBPS 2016 का मोक टेस्ट दीजिये ताकि आपको एक आईडिया हो जाए.
- पहले comprehension के प्रश्नों को हल कीजिये लेकिन समय का ध्यान रखिये. आप उन प्रश्नों कोक छोड़ सकते हैं.
- reading comprehension के लिए स्किमिंग विधि का उपयोग करें.
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पारंपरिक पैटर्न सवालों का पहला प्रयास करें. Cloze Test, Fillers can आपको बचा सकते हैं.
- समय बचाने के लिए उन्मूलन की विधि का उपयोग करें.
- सभी प्रश्नों का प्रयास करने का प्रयास न करें, उन लोगों का प्रयास करें जिनके साथ आप आश्वस्त हैं. ध्यान रखें कि आपकी गलती पर आपको 0.25 का हर्जाना होगा.
- इस अनुभाग को 12-15 मिनट के भीतर समाप्त करें
संख्यात्मक अभियोग्यता
संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग की कट ऑफ़ पास करने में आपकी मदद करने वाली पहली और सबसे बुनियादी युक्ति यह है कि आपको अपनी गणना गति पर काम करना होगा.यदि आप गणित में स्कोर करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको तेजी से गणना करनी होगी.वास्तव में,यदि आप पर्याप्त अभ्यास करते हैं,यह अनुभाग सबसे अधिक स्कोरिंग है क्योंकि आप भाषा में अपने उत्तर के बारे में सुनिश्चित नहीं हो सकते हैं और पजल को सुलझाने के दौरान आपको कठिनाई हो सकती हैं, लेकिन जब अंकगणित के प्रश्नों का सवाल है तो आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप इसे हल कर सकते हैं, यदि आपका उत्तर सही है या नहीं है.
- आधारभूत सूत्रों को याद करिए और उनका अभ्यास कीजिये.
- प्रश्नों का चयन सतर्कतापूर्ण कीजिये किसी एक प्रश्न में अधिक समय नष्ट मत कीजिये.
- अधिकतम संख्या में सवालों के प्रयास करने पर ध्यान देने की बजाय, उस सटीकता पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें.
- सर्वप्रथम रलता और अनुमान, असमानता, और संख्या श्रृंखला का प्रयास कीजिये.
- डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्नों का प्रयास करते हुए उन सवालों को पहले हल कीजिये, जो आपको कम गणना वाले और अपेक्षाकृत आसान लगता है.
- अंकगणित या शब्द समस्याओं को अनदेखा न करें. उन प्रश्नों को हल कीजिये जिसमे आप सबसे अच्छे हैं.
- इस वर्ग को 23-28 मिनट में पूरा करने का प्रयास कीजिये.
Reasoning Ability
अधिकतम विद्यार्थियों के लिए रीजनिंग थोडा कठिन वर्ग हो सकता है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण वर्ग है, आपको इस वर्ग को हल करते हुए बीतते हुए समय का ख्याल भी रखना है. वर्ष 2016 बैंकिंग परीक्षाओं के इतिहास में क्रांतिकारी वर्ष था, जहाँ अंग्रेजी के वर्ग में कई सारे बदलाव देखे गए वाही रीजनिंग के वर्ग में कई सारी बैठक व्यवस्था देखी गई थी. लेकिन क्या आप रीजनिंग के वर्ग में बैठक व्यवस्था और पज्ज़ल को पूरी तरह नजरअंदाज कर सकते हैं? इसका उत्तर है नहीं, ना तो आपको ऐसा करना चाहिए और ना ही आप ऐसा कर सकते हैं
- पजल का चयन करते हुए सतर्क रहें की आपको कौन सी पजल करनी है और कौन सी पजल छोडनी है.
- एक पजल में 5-6 मिनट से अधिक समय मत लगाइए.
- याद रखें की आपके लिए रीजनिंग में सभी प्रश्नों को हल करना आवश्यक नहीं है. प्रश्न भले ही करने लायक हों लेकिन यदि वे समय लेने वाले प्रश्न हैं तो उन प्रश्नों को छोड़ने में ही समझदारी है.
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए.
- पहले मिश्रित प्रश्नों को हल कीजिये.
- ज्यादा परेशान मत होइए यह संभव है की आप आसान प्रश्नों को हल करने में असमर्थ हों या फिर आप किसी आसान फोर्मुले को याद न कर पायें. आप उस प्रश्न को छोड़ कर अगले प्रश्न की और बढिए.
- आपको यह ध्यान रखना है की अधिक प्रश्नों के प्रयास के साथ-साथ आपको अपनी सटीकता पर भी ध्यान रखना है.
- 18-21 मिनट के अंदर इस वर्ग को ख़तम कीजिये.
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2017 परीक्षा के लिए कुछ सामान्य टिप्स
1. अपने द्वारा बनाई गयी योजना का ही अनुसरण करें..
प्रत्येक व्यक्ति के पास विभिन्न मजबूत और कमजोर बिंदु हैं और आपको अपनी शक्तियों की पहचान करने और अपनी परीक्षा योजना स्वयं विकसित करने की आवश्यकता है. आपको दूसरो को देख कर अपनी नीति का निर्धारण नहीं करना चाहिए, आपको स्मार्ट तरीके से सोचना चाहिए कि कम समय में अधिक से अधिक अंक कैसे प्राप्त किया जा सकता
2. निरंतर अभ्यास करें ताकि असली परीक्षा के समय आप तैयार हो
यह सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है. किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है और इसी के माध्यम से आप अपनी तैयारी को नए आयाम दे सकते है. आज एक मोक टेस्ट दें और अपने कौशल का परिक्षण करें और समय और विषय के अनुसार प्रबंधन करें. अपने परिक्षण का मंथन करना बेहद आवश्यक है क्योकि इससे आपके कमजोर विषयों के बारे में पता चलता है और उसे मजबूत करने के प्रेरणा भी. आप Adda247’s Test for IBPS PO 2017 के साथ अपनी तैयारी का परिक्षण कर सकते है.
3. अनावश्यक चिंता से बचने के लिए अपने आप को सभी जरूरी दस्तावेजो के साथ अभी से तैयार रखे
छात्र हमेशा इन सब के प्रति ध्यान नहीं देते और अंत में अनावश्यक ही इन सभी की चिंता से ग्रसित हो जाते है. इससे अच्छा है कि आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो जैसे एडमिट कार्ड,ID proof, अपने पास रखे और सभी निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़े.
4. प्रश्नो को दो बार पढने का प्रयास करें .
पहले प्रयास में सरल प्रश्नों को हल करने का प्रयास करे. यह आपके विश्वास में बढ़ोतरी करेगा और तनाव से बचायेगा. सरल प्रश्नों के बाद कठिन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें जो तोडा सा प्रयास करने से आप हल कर सकते है.
5. प्रश्नों को हल करने और छोड़ने के प्रति सतर्क रहें
आपका कोई भी निर्णय आपका भविष्य निर्धारित कर सकता है इसलिए अपने निर्णयों के प्रति सतर्क रहें. कौन सा प्रश्न हल करना है और कौन सा प्रश्न छोड़ना है इसके प्रति सतर्क रहें क्योकि कहीं न कहीं यह आपका भविष्य निर्धारित कर सकता है. किसी भी प्रश्न को अधिक समय न दें क्योकि यदि वह आप से हल नहीं हो रहा तो वह किसी से भी हल नहीं होगा.
6. किसी भी प्रश्न को हल करने के प्रति जुझारू न हो
यह हो सकता है कि किसी प्रश्न को देख कर आपको ऐसा लगे कि आप उसे हल करने का कांसेप्ट जानते है परन्तु वह प्रश्न हल होने में आपका काफी समय लेता हो तो ऐसी स्थिति में आपको सचेत होना चाहिए क्योकि ऐसे में समय बहुत महत्वपूर्ण है, यदि आप एक ही प्रश्न को हल करने में सारा समय बिता देंगे तो अन्य प्रश्न कब हल करेंगे, इसके लिए आपको अपने आप पर संयम रखना चाहिए! इस परीक्षा में 80 प्रश्न है जिसके लिए आपको 45 मिनट मिलेगा आपको ही निर्धारित करना होगा कि आप कैसे चयन करेंगें
7. परीक्षा निर्देशों को पढने के लिए कुछ समय जरुर संरक्षित करें.
यह अच्छा है कि आप तेज गति से 45 मिनट में 80 प्रश्न हल करना चाहता है और यह भी सच है कि आपके पास कम समय है परन्तु इस कम समय में कुछ क्षण परीक्षा निर्देशों को पढने के लिए जरूर रखे. यह बहुत ज्यादा आवश्यक है आपको ज्ञात होना चाहिए की आपको हल क्या करना है, बीते वर्षो में हमने बहुत से ऐसे मामले देखे है जिसमे छात्र निर्देशों को नहीं पढता और ठीक होता हुआ प्रश्न भी गलत कर आता है.
8.सरल प्रश्नों को हल करते समय आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है.
सरल प्रश्न आपके RRB PO प्रारंभिक परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने में सहायता कर सकते है, इसलिए कठिन प्रश्नों की हल करने में फ़स मत जाइये, सरल प्रश्न पर अधिक ध्यान केन्द्रित कीजिये. निर्देशों को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और सरल प्रश्नों को अधिक से अधिक हल करने का प्रयास करें.
9. सिल्ली मिस्टेक करने से बचे, यह आपको पूरा साल ख़राब कर सकती है.
आप प्रोबेशनरी ऑफिसर होने के इस अवसर को खो सकते है. इसलिए छोटी छोटी गलतियाँ करने से बचे. प्रश्नों को सावधानीपूर्वक हल करने और फिर विश्लेषण करें, प्रश्न में अपनी तरफ से अनुमान लगाने का प्रयास न करे, प्रश्न के निर्देशों को पढ़े और हल करें. .
10. अपने मन से IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा के कट-ऑफ के बारे में मत सोचें.
यदि परीक्षा सरल होती है तो वह सभी के लिए सरल होगी और यदि कठिन होती है तो वह भी सभी के लिए होगी. इस समय कट-ऑफ से ज्यादा आपको अपने अभ्यास में ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. पहले परीक्षा में उचित संख्या में प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें. बाकि के बारे में परीक्षा के बाद सोचे. और अपने आप को शांत रखे और अधिक से अधिक परीक्षा पर ध्यान दें.
11. अपने आप को शांत रखे और विश्वास रखे.
आपका अपने पर विश्वास ही आपको सफलता प्राप्त करवा सकता है. कोई भी कठिन स्तर आपके आत्म-विश्वास के आगे नहीं टिक सकत. इसलिए अपने आप पर विश्वास रखे और अपने आप को शांत रखे, इसलिए अच्छी नींद ले, तनाव मुक्त रहे. यदि आप मन में सोच ले कि ” मैं कर सकता हूँ” तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको फ़ैल नहीं कर सकती
You may also like to read:
- Quantitative Aptitude | Important Topics For IBPS PO Prelims Exam
- IBPS Clerk 2017 Prelims Strategy
- How to improve calculation speed for IBPS Exams?
- 5 Tips To Crack IBPS PO 2017How To Relax Your Exam Nerves??
- How To Clear IBPS PO 2017 Prelims Cut Off